Header Ads

MP Board 10th - 12th Supplementary Result 2023 - एम.पी. बोर्ड कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा परिणाम 2023 यहाँ देखिये

कक्षा 10 वी एवं 12 वी दोनों की पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

MP Board Class 10th - 12th Supplementary Result 2023 
Supplymentry Result, mp board , पूरक परीक्षा परिणाम , 10 th 12th purak result Link
MP Board Supply. Result


New - कक्षा 12 वी पूरक परीक्षा 2023 रिजल्ट  आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को घोषित कर दिया गया था,  mpbse द्वारा आज दिनांक 01 सितम्बर 2023 को कक्षा 10 वी का पूरक रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है. कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी पूरक परीक्षा रिजल्ट देखने की लिंक व जानकारी आगे दी जा रही है।

MP Board High School  And Higher Secondary School Supply. Exam Results 2023 : हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा परिणाम 2023

High School / Higher Secondary / Higher Secondary Vocational Supplementary Exam Result

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी / हा.से. व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.  

विशेष - कक्षा 10 वी / 12 वी पूरक परीक्षा का Result देखने के लिए Roll Number और Application No की आवश्यकता होगी, Application No आपको मुख्य परीक्षा का ही दर्ज करना है.

MP Board High School (Class 10th) & Higher Secondary (Class 12th) Supplementary Result 2023 

Supplementary Exam 2023 - MP Board 10th एवं 12th पूरक परीक्षाएं माह जुलाई 2023 में आयोजित की गई थी, कक्षा 12 वी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2023 को आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10 वी की पूरक परीक्षा दिनांक 18/07/2023 से प्रारंभ होकर दिननक 27/07/2023 को समाप्त हुई थी.

MP Board 10th Class Supplementary Result - 2023 Link

MP Board द्वारा कक्षा 10 वी पूरक परीक्षा का रिजल्ट आज दिनांक 01/09/2023 को घोषित कर दिया गया है, आप रोल नम्बर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर नीचे दी जा रही लिंक से कक्षा 10 वी का पूरक परीक्षा परिणाम देख सकते हैं -

MP Board 12th Supplementary Result घोषित

एम.पी.बोर्ड द्वारा 12th Supplementary Exam 2023 का Result 29 अगस्त घोषित कर दिया गया है. MP board 12th Supplementary Result 2023 आप mpbse की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर अपना रोल नम्बर और एप्लीकेशन नम्बर दर्ज कर देख सकते हैं.

MP Board 12th Supplementary Result Link

12th Supplementary Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह दिसम्बर 2023 - ऐसे विद्यार्थी जो mpbse की कक्षा 10 वी या 12 वी की मुख्या परीक्षा / पूरक परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे रुक जाना नहीं परीक्षा दिसम्बर का फॉर्म भर सकते हैं और अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं.

Ruk jana Nahi Exam Dec. Exam Formरुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह दिसम्बर के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

High School Supplementary Exam Result 2022  : हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा में कुल 85321 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 6138 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 47199 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 4513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 84998 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 57850 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 27148 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार हाईस्कूल पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 68.06 है।

High School Supplementary Exam 2022 Result Link - 

हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (Application No मुख्य परीक्षा का दर्ज करना है)

Higher Secondary Supplementary Exam Result : हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा में कुल 90151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 17811 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 45144 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 3272 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 89961 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा में कुल 66227 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस प्रकार हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों उत्तीर्ण का प्रतिशत 73.61 है।

Higher Secondary Supplementary Exam 2022 Result Link - 

Higher Secondary Vocational Supplementary Exam Result : हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा में कुल 422 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 177 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 96 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी ० परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 317 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में कुल 273 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस प्रकार हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.11 है।

Higher Secondary Vocational Supplementary Exam 2022 Result Link - 

हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2022 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये - 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश , भोपाल ( mp board ) द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा परिणाम  - 2022 घोषित कर दिया गया । mpbse द्वारा हायर सेकण्डरी (HSS) के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सितम्बर माह में आयोजित की गई थी ।

Septadeep.blogspot.com
बोर्ड द्वारा 12 वीं का पूरक परीक्षा परिणाम दिनांक 21/10/2020 को तथा कक्षा 10 वी का परिणाम 22/10/2020 को (10th & 12 th Supplementary Exam Result) घोषित कर दिया गया । आपको Supply. Result देखने के लिए रोल नम्बर के साथ - साथ  Application Number भी दर्ज करना होगा. (आवेदन पत्र क्रमांक - यह आपको प्रवेश पत्र में मिल जाएगा) 

कक्षा 12 वीं का पूरक परीक्षा परिणाम  2019  जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए ।

High School Certificate Supplementary Examination
(HSC) - 10th Class Result - 2020

◆◆High school Supply. Result 2020 घोषित :

कक्षा 10 वीं (हाई स्कूल) का पूरक परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज दिनांक 22/10/2020 को  घोषित कर दिया गया।
कक्षा 10 वीं का पूरक परीक्षा 2020 परिणाम जानने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए ---

>>>High School (कक्षा 10 वी) का पूरक परीक्षा सितम्बर 2020 का परिणाम जानने के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए।

🌕 Mobile और Tablet के लिए एक बेहतरीन सुविधा OTG - ON THE GO । जानिए क्या होता है OTG ?

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.