MP Board 10th - 12th Result 2024 : MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वी परीक्षाफल पत्रक और गोषवारा तैयार करने हेतु Excel Sheet यहाँ से डाउनलोड कीजिए
MP Board 10th - 12th Result Excel Data Sheet
MP Board 10th - 12th Result Data Sheet
HIGH SCHOOL / HIGHER SECONDARY EXAM RESULT गोषवारा तैयार करने हेतु EXCEL FORMULA आधारित SHEET
MP Board Result 2024 - Latest Updates and News
MP BOARD HIGH SCHOOL / HIGHER SECINDARY EXAM 2023 RESULT शीघ्र घोषित होने वाला है, MP BOARD कक्षा 10th एवं 12th का रिजल्ट MPBSE की वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्कूल को रिजल्ट का गोषवारा तैयार करना होता है, जिसमें कक्षावार, वर्गवार, जातिवार परीक्षा परिणाम गोषवारा, विषयवार / संकायवार परीक्षा परिणाम आदि गोषवारा तैयार करना होता है.
MP Board 10th - 12th Result Data Sheet
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के लिए उपरोक्त परीक्षा परिणाम पत्रक कम समय अवधि में चाहे जाते हैं, ऐसे में मेनुअल रूप से सभी विद्यार्थियों का परिणाम परीक्षा परिणाम पत्रक में प्रविष्ट कर उसका अलग अलग गोषवारा तैयार करने में बहुत समय लगता है तथा कठिनाई होती है.
आपकी इसी समस्या का समाधान आज की इस पोस्ट में दिया जा रहा है, आशा है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी रहेगी.
EXCEL FORMULA आधारित Excel Result Sheet से परीक्षा परिणाम गोषवारा तैयार करना
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम (MPBSE Result) जारी होने के बाद विभिन्न प्रकार के गोषवारा तैयार करने हेतु MP Education Gyan Deep के लिए Sri R.S. Vishwakarma (सेवानिवृत्त व्याख्याता) द्वारा Excel Formula आधारित Excel Result Sheet तैयार की गई है, जिसके माध्यम से आप बहुत कम समय में आसानी से निम्न प्रकार के परीक्षा परिणाम गोषवारा प्राप्त कर सकेंगे –
1. कक्षावार जातिवार परीक्षा परिणाम (ENROLLED, APPEARED, PASS, FAILED, SUPPLEMENTARY, PERCENTAGE, FIRST DIVISION, SECOND DIDVISION, THIRD DIVISION)
2. कक्षावार, शिक्षक वार (विषयवार) परीक्षा परिणाम (दर्ज, सम्मिलित, उत्तीर्ण, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, पूरक तथा अनुत्तीर्ण संख्या तथा उत्तीर्ण का प्रतिशत)
3. Top 3 (सेक्शन वार / संकायवार Top 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची)
4. सेक्शन / संकायवार परीक्षा परिणाम पत्रक
10th / 12th Excel Result Sheet का प्रयोग कैसे करें?
MP Board Class 10th / 12th Result data Sheet Download Link आगे दी जा रही है, Result Sheet Download करने से पूर्व नीचे दिए जा रहे निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़िए.
महत्वपूर्ण निर्देश
प्रथम शीट ‘RULES’ पर परीक्षाफल पत्रक एवं गोषवारा तैयार करने सम्बन्धी निर्देश दिए गए हैं, कृपया निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़िए. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस शीट पर आपको संस्था का नाम दर्ज करना है.
दूसरी शीट ‘PASTE HERE’ इसी पर आपको दिए हुए निर्देश अनुसार mpbse वेबसाइट से रिजल्ट कॉपी कर पेस्ट करना है. Roll Number और Application Number दर्ज करने पर वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाली मार्कशीट से नीचे दर्शाए चित्र अनुसार Centre Code के प्रथम अंक से लेकर Grand Total के अंतिम अंक तक को कर्सर से Select कर Copy कर लीजिए. Website से ही कॉपी करना है, पीडीएफ से नहीं।
देखिये चित्र
तीसरी शीट RESULT पर MP Board 10th - 12th Roll Number Wise Result 2023 तैयार हो जाएगा, इस शीट पर आपको विद्यार्थियों की कुछ जानकारी (वर्ग, M/F आदि) दर्ज करना है –
कक्षा 10 वी की RESULT नामक शीट में – कालम नम्बर 38 में Section, कालम नम्बर 39 में (वर्ग - SC/ST/OBC/GEN) और कालम नम्बर 40 में M/F की इंट्री करना है. अन्य किसी कालम में कुछ नहीं करना है.
कक्षा 12 वी की RESULT नामक शीट में – कालम नम्बर 33 (वर्ग - SC/ST/OBC/GEN) और कालम नम्बर 34 में M/F की इंट्री करना है. अन्य किसी कालम में कुछ नहीं करना है.
चौथी शीट SUMMARY में Class / संकायवार कक्षावार जातिवार गोषवारा (MP Board 10th - 12th Result Data Sheet - Stream-wise Analysis) तैयार हो जाएगा.
पांचवी शीट TEACHER WISE में शिक्षक / विषयवार गोषवारा (MP Board Result Data Sheet - Subject-wise Analysis) तैयार होगा, यहाँ आप शिक्षकों के नाम दर्ज कर सकते हैं.
छठी शीट Top 3 में दिए गए बटन UPDATE पर क्लिक करने पर संकाय / कक्षावार मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
आगे की शीट्स में सेक्शन / संकायवार विद्यार्थियों का परीक्षाफल पत्रक तैयार हो जाएगा.
निवेदन - उपरोक्त एक्सेल शीट कक्षा 10वी / 12वी का परीक्षाफल पत्रक एवं गोषवारा तैयार करने में आपकी हेल्प के लिए तैयार की गई है, गोषवारा तैयार होने पर कृपया एक बार अपने अनुसार जाँच जरुर कीजिए. किसी प्रकार की समस्या आने या अधिक जानकारी के लिए आप श्री RS VISHWAKARMA सर से Mo. 9827840204 पर संपर्क कर सकते हैं.
Download MP Board 10th - 12th Excel Result Sheet -
👉MP Board कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु Excel Formula Result Sheet
👉MP Board कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु Excel Formula Result Sheet
- MP Board Class 10th & 12th Application Number - MP Board 10th-12th Application Number जानने के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- MP Board 10th-12th Result Link - MP Board Class 10th - 12th Result 2023 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित होगा, यहाँ देखिये रिजल्ट
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए -
MP Board Class 10th - 12th Result 2023 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं (High School & Higher Secondary) का परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा, यहाँ देखिये रिजल्टState Achievement Survey (SAS) RSK Order : Conve Genius द्वारा तैयार किये गए Swift Chat App के माध्यम से कक्षा 4 से 8 का होगा SAS सर्वे
Post a Comment