Header Ads

MP Education : Samvida Shikshak Bharti Niyam - संविदा शाला श्रेणी - 1, श्रेणी - 2 एवं श्रेणी - 3 के नियोजन की प्रक्रिया.

Samvida Shikshak Bharti Niyam - 2015 
संविदा भर्ती नियम - 2015 
 संविदा नियम


मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल ने आदेश क्रमांक एफ1- 54/2014/20-1 भोपाल दिनांक 17-03-2015 द्वारा संविदा शाला श्रेणी - 1, श्रेणी - 2 एवं श्रेणी - 3 के नियोजन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए थे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश में संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ ही अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को अधिभार अंक दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है।



▶श्रेणी वार परीक्षा का आयोजन -

1. संविदा शाला शिक्षक श्रेणी - 1

हाई स्कूल/उमावि. में अध्यापन कार्य हेतु विषयवार पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। संविदा शाला श्रेणी - 1 हेतु पात्रता परीक्षा विषय - हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में आयोजित की जाएगी।

2. संविदा शाला श्रेणी - 2 

माध्यमिक शालाओं में अध्यापन कार्य हेतु संविदा शाला श्रेणी - 2 के लिए विषयवार पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। संविदा शाला श्रेणी - 2 हेतु पात्रता परीक्षा विषय - गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय में आयोजित की जाएगी। 

▶हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय हेतु - सम्बन्धित विषय में विशिष्ट भाषा के रूप में स्नातक उपाधि।

▶गणित विषय हेतु - गणित एवं भौतिक शास्त्र विषयों के साथ स्नातक उपाधि।

▶विज्ञान विषय हेतु - रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों के साथ स्नातक उपाधि।

▶सामाजिक विज्ञान विषय हेतु - इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं वाणिज्य विषय में से किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि।

3. संविदा शाला श्रेणी - 3

प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु संविदा शाला श्रेणी - 3 पात्रता परीक्षा कॉमन इंट्रेंस पात्रता परीक्षा होगी, श्रेणी - 3 के लिए पात्रता परीक्षा विषयवार नहीं होगी।

तीनों श्रेणियों के लिए ऑनलाइन पात्रता परीक्षा अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी, एक आवेदक पात्रतानुसार एक से अधिक परीक्षा में भाग ले सकता है।



▶शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण अर्हताएं -


▶पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अहर्ताकारी अंक : -

संविदा शाला शिक्षक श्रेणी - 1, श्रेणी - 2 एवं श्रेणी - 3 के लिए पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अहर्ताकारी अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निःशक्तजनों के लिए 50 प्रतिशत और अन्य के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

▶अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार .

मध्यप्रदेश के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर रखे गए अतिथि शिक्षकों को संविदा शाला शिक्षकों के चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार दिया जाएगा । इसके लिए आवश्यक है कि -

1. वे संविदा शिक्षक के लिए निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण योग्यता रखते हों तथा

2. संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ अर्हता प्राप्त की हो।

अतिथि शिक्षकों को 5 से 15 अंकों तक का अधिभार दिया जाएगा। अंकों का निर्धारण अतिथि शिक्षक के रूप में मध्यप्रदेश की एक या अधिक शालाओं में किए गए कार्य दिवसों के अनुसार निम्नानुसार किया जाएगा -

1.अतिथि शिक्षक के रूप में  कुल 200 दिवस से 399 दिवस तक 5 अंकों का अधिभार।

2. अतिथि शिक्षक के रूप में 400 कार्य दिवस से 599 कार्य दिवस तक 10 अंकों का अधिभार तथा

3. अतिथि शिक्षक के रूप में 600 दिवस से अधिक कार्य किया हो तो 15 अंक का अधिभार दिया जाएगा।



भर्ती प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के साथ ही अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक अधिभार हेतु क्या प्रोसेस होगी आदि की जानकारी के लिए मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल ने आदेश क्रमांक एफ1- 54/2014/20-1 भोपाल दिनांक 17-03-2015 देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए-

____________________________
ये भी देखिए : -

▶Samvida Shala Shikshak exam date एवं पात्रता परीक्षा नियम.

✳Download Apps and get free Recharge कुछ एप्प जिनसे आप प्राप्त कर सकते हैं फ्री रिचार्ज ।

ये भी जानिए : -  सभी पोस्ट हिन्दी में -
MP Education : Samvida Shikshak Bharti Niyam - भर्ती प्रक्रिया।

Samvida Shala Shikshak Eligibility Test.

Rajya Shiksha Sewa Bharti evm Padonnati Niyam -

Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules.

Samvida Shala Shikshak exam. पात्रता परीक्षा नियम।


Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।



यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.