Header Ads

SET Exam : Know Your Score State Eligibility Test. राज्य पात्रता परीक्षा - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की Model Answer Sheet. जानिए क्या रहा आपका स्कोर ?


State Eligibility Test - Know Your  Score. 
राज्य पात्रता परीक्षा - अपना स्कोर जानिए।
 State Eligibility Test : Know Your Score in SET ?

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की Model Answer Sheet.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) द्वारा डेढ़ दशक बाद सहायक प्राध्यापक पद हेतु आयोजित "राज्य पात्रता परीक्षा" State Eligibility Test - SET परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र 25 फरवरी 2017 को राज्य के विभिन्न शहरों में दो चरणों में सम्पन्न हुआ।




प्रथम चरण में कला एवं विधि संकाय के परीक्षार्थियों के लिए  12:15 से 01:30 PM बजे तक तथा द्वितीय चरण में विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के लिए 03:30 से 04:45 PM तक प्रथम प्रश्नपत्र -  शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता (Teaching and Research Aptitude) की परीक्षा आयोजित की गई। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।

➤Result : SET 2018
MPPSC के राज्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा माह जनवरी 2019 में आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) – 2018 का परीक्षा परिणाम दिनांक 05/04/2019 को घोषित कर दिया गया है, परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स तथा परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्रों की परीक्षा विषयवार अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत   Life Sciences और Political Science  विषय के साथ दिनांक 28 फरवरी 2017 से हो रही है। 
आपकी द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की exam भी सम्पन्न हो चुकी हो तो आप सभी प्रश्नपत्रों का स्कोर जान सकते हैं।

जानिए "राज्य पात्रता परीक्षा में क्या  रहा आपका स्कोर ?


SET Exam : Know Your Score in State Eligibility Test.


25 फरवरी 2017 को आयोजित प्रथम प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों के Responses mppsc द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही यदि आपका द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र सम्पन्न हो चूका है तो आप तीनों प्रश्नपत्रों जान सकते हैं। अपने रोल नम्बर और login ID से लॉगिन कर अपने Responses के आधार पर अपना Score जान सकते हैं। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। इसकी लिंक इस पोस्ट के अंत में दी गई है। लॉगिन करने पर परीक्षार्थी की answer sheet सामने होगी जिसमें निम्न रंगों में आपके Response को प्रदर्शित किया गया है -

1. Correct Option selected

2. Wrong Option selected or Not Answered

3. Correct Option

Complaint About Question :



यदि परीक्षार्थी किसी Question के बारे में शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो Menu bar में दिए Option "Complaint About Question/सवाल के बारे में शिकायत करें" पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। क्लिक करने पर आपके सामने एक विंडो open होगी, जहाँ Question Number / प्रश्न संख्या दर्ज कर Get Question पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको Question विकल्प के साथ दिखाई देगा साथ ही Correct Option भी दिया होगा।

सर्वप्रथम आपको Type Of Complaint / शिकायत का प्रकार चुनना होगा -

⚪ There is no Correct Answer

⚪ Multiple Correct Answer

⚪ Question Composition is Wrong/Spelling Mistake

⚪ Hindi and English Version is Different

⚪ Others

शिकायत का प्रकार चुनने के बाद कुछ और जानकारियाँ शिकायत/Complaint, Reason, Name of Book, Name of Author, Year of Publishing, Page Number of the book, Publication of the book, Book Reference आदि दर्ज करने के साथ ही Scanned Image (PDF या JPG) अपलोड कर Challenge Question कर सकते हैं।



Feedback Form/प्रतिपुष्टि प्रपत्र :

आयोग द्वारा परीक्षार्थियों से ऑनलाइन परीक्षा के बारे में feedback भी माँगा गया है जिसमें तलाशी प्रक्रिया, mobile व बैग आदि सामान रखने की व्यवस्था, सत्यापन का समय, मार्गदर्शन, सूचनाओं के सही प्रदर्शन, तथा प्रश्नपत्रों में रंगों व चिन्हों के बारे में फीडबैक के साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या आप ऑनलाइन परीक्षा पद्धति से सन्तुष्ट हैं ? परीक्षार्थी अपना feedback मेनू बार में दिए ऑप्शन Feedback Form पर क्लिक करके दर्ज कर सकते हैं। 

अपना Response तथा Score जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए :-





Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।


ये भी जानिए : -  सभी पोस्ट हिन्दी में -
MP Education : Samvida Shikshak Bharti Niyam - भर्ती प्रक्रिया।

Samvida Shala Shikshak Eligibility Test.

Rajya Shiksha Sewa Bharti evm Padonnati Niyam -

Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules.

Samvida Shala Shikshak exam. पात्रता परीक्षा नियम।



यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

MP EDUCATION GYAN DEEP facebook Page

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट द्वारा अवश्य बताइये।
यदि जानकारी उपयोगी लगे तो प्लीज इसे शेयर जरूर कीजिए।
Septa Deep


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.