मध्य प्रदेश में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं। Scholarships Schemes for School Students in M.P.
Scholarship Schemes |
Scholarships Schemes for School Students in M.P.
मध्य प्रदेश में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र / छात्राओं की शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है. समाज के विभिन्न वर्गों के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित इन योजनाओं में अलग – अलग प्रकार की छात्रवृत्ति / शिष्यवृत्ति विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है.
आज हम आपको इन्हीं योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप इन योजनाओं के बारे में जानकर इनका लाभ ले सकते है.
हम आपको मध्य प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित विविध छात्रवृत्ति / शिष्यवृत्ति योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
इस पोस्ट में Gyan Deep द्वारा आपको छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, अगली पोस्ट में हम आपको Scholarship Calculater की जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप विद्यार्थी की छात्रवृत्ति की पात्रता और छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाली राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आइये पहले संक्षेप में जाने मध्य प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए कौन – कौन सी प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है –
●अनुसूचित जाति (SC) के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं -
◆ राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति
◆ राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति (6 से 10)
◆ प्री-मेट्रिक अनु. जाति छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 10)
◆ पोस्ट मेट्रिक अनु. जाति छात्रवृत्ति (नवीन एवं नवीनीकरण) (गैर छात्रावासी)
◆ अनुसूचित जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि
◆ सफाई एवं जोखिम पूर्ण कार्य छात्रवृत्ति (अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति)
●अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं –
◆ राज्य शासन अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति
◆ राज्य शासन अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति (6 से 8)
◆ राज्य शासन अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति (9-10)
◆प्री-मेट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति
◆ पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति
◆ अनुसूचित जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि
● पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं –
◆ राज्य शासन पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति
◆ पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति
● विमुक्त एवं घुमक्कड़ जाति के छात्र / छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं –
◆ राज्य छात्रवृत्ति (विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग)
◆पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग)
◆ कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि (विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ वर्ग)
● सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में उपलब्ध छात्रवृत्ति योजनाएं –
◆ सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा 6 टी से 8 वी के लिए )
◆ सुदामा प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9 वी एवं 10 वी के लिए)
◆ स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मेट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना
◆ सुदामा शिष्यवृत्ति योजना
● निःशक्त जन छात्रवृत्ति योजनाएं -
◆ निःशक्त जन छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12)
उपरोक्त योजनाओं के अलावा कुछ विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं भी संचालित है. आइये जाने इन विशेष योजनाओं के बारे में -
● कर्मकार मण्डल छात्रवृत्ति योजनाएं -
मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार वर्ग के छात्र / छात्राओं को शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित है जिनकी जानकारी इस प्रकार है –
◆ मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के बच्चों को सहायता राशि –
योजना के लिए पात्रता
1. संनिर्माण कर्मकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र / छात्रा के माता पिता का संनिर्माण कर्मकार के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है.
2. कर्मकार परिचय पात्र का नवीनीकरण होना आवश्यक है.
3. कर्मकार के (पति / पत्नि दोनों के पंजीकृत होने पर भी) केवल दो ही पुत्र / पुत्रियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि –
1. कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत बालक के लिए रु. 500/- प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए रु. 800/- प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं.
2. कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत बालक के लिए रु. 1000/- प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए रु. 1200/- प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं.
3. कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालक के लिए रु. 1200/- प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए रु. 1700/- प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं.
इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मेघावी छात्र / छात्राओं के लिए नगद पुरस्कार योजना भी संचालित है.
● मंडी हम्माल एवं तुलावटी वर्ग के छात्र / छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना -
मंडी हम्माल एवं तुलावटी वर्ग के मेधावी छात्र / छात्राओं की शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मंडी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना के अंतर्गत मेधावी छात्र पुरस्कार योजना संचालित है.
योजना के लिए पात्रता –
1. मंडी में लायसेंसधारी हम्माल एवं तुलावटी के विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे.
2. प्रत्येक ऐसे छात्र / छात्रा जो 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पता है, उसे मेधावी छात्रवृत्ति दी जाती है.
3. मंडी में लायसेंसधारी हम्माल एवं तुलावटी के बच्चे होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र आवश्यक है.
योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि –
1. कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत बालक के लिए 500 रु. प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए 800 रु. प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है.
2. कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत बालक के लिए 1000 रु. प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए 1200 रु. प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है.
3. कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालक के लिए 1200 रु. प्रतिवर्ष एवं बालिका के लिए 1700 रु. प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है.
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन –
विद्यार्थी को अपने विद्यालय के प्रधान पाठक को एकल आवेदन प्रस्तुत करना होता है.
● मृत / अपंग / से.नि.कर्मचारी के बच्चों को शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति (केवल शासकीय विद्यालय के लिए) योजना संचालित है.
योजना के लिए पात्रता –
1. गत वर्ष की कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
2. अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होने पर मृत / अपंग / से.नि.कर्मचारी के बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी.
● पितृहीन कन्याओं को छात्रवृत्ति (केवल शासकीय विद्यालयों के लिए)
●इकलौती बेटी को “शिक्षा विकास छात्रवृत्ति” (म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मान्यता प्राप्त एवं मण्डल का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले समस्त अशासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय)
मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की यह जानकारी samagra shiksha portal और education portal आदि से प्राप्त की गई है.
नोट :- यहाँ योजनाओं के बारे में केवल सामान्य जानकारी दी गई है, योजनाओं में परिवर्तन, पात्रता, राशि आदि की जानकारी के लिए अपनी शाला के प्रधान पाठक / प्राचार्य से सम्पर्क कीजिए।
जानिए अपनी छात्रवृत्ति की पात्रता एवं मिलने वाली राशि, छात्रवॄत्ति केलकुलेटर की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
MP Education : छात्रवृत्ति केलकुलेटर (Scholarship Calculater) जानिए अपनी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता एवं छात्रवृत्ति राशि।
Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks.
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।
Septa Deep
Post a Comment