MP Board Class 9 th & 11 th Exam 2026 - DPI द्वारा स्थानीय कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल यहाँ देखिये
MP Board 9th, 11th Time Table 2026
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 24/12/2025 को स्थानीय कक्षा 9 th एवं कक्षा 11 th की वार्षिक परीक्षा 2026 का Time Table घोषित कर दिया गया है। यह टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2025-26 के लिए जारी कर दिया गया है, DPI द्वारा इसमें परिवर्तन किया जा सकता है.
NEW Update - कक्षा 11वी के टाइम टेबल
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक /अकादमिक / वार्षिक परीक्षा / 105/ 2026/ 2443 भोपाल, दिनांक 24/12/2025 द्वारा कक्षा-9वीं एवं कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणीजारी की गई है
DPI MP द्वारा जारी आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की कक्षा-9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है।
NEW - 9th/11th Time Table में दिनांक 24/12/2025 - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा-9वीं एवं कक्षा 11 वी के टाइम टेबल 2026 जारी किया गया है.
टाइम टेबल 2024-25
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9 वी तथा कक्षा 11 वी की परीक्षा दिनांक 23 फरवरी 2026 से शुरू होकर दिनांक 17 मार्च 2026 तक चलेगी.
MP Board 9 th Exam Time Table - 2026 दोपहर 01:30 बजे से 04:30 बजे तक
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम वर्ष - 2025-26
📘 कक्षा 9वीं – वार्षिक परीक्षा 2026
⏰ समय: दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक
उर्दू
संस्कृत
हिंदी
गणित (Basic / Standard)
मराठी / गुजराती / पंजाबी / सिंधी / संगीत / नृत्य / कंप्यूटर
अंग्रेजी
सामाजिक विज्ञान
विज्ञान
आईटी / एआई
कक्षा 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2026 का परीक्षा कार्यक्रम -
Class 11th Exam Time Table 2026
परीक्षा समय - दोपहर 01:30 से 04:30 बजे तक तक रहेगा।
📗 कक्षा 11वीं – वार्षिक परीक्षा 2026
⏰ समय: दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक
ड्राइंग एंड डिजाइन
उर्दू / मराठी
इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
गायन / तबला / पखावज
संस्कृत
भौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / पशुपालन / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास
अंग्रेजी
राजनीति विज्ञान
कृषि मानविकी / होम साइंस (कला समूह) / लेखाशास्त्र
जीवविज्ञान
रसायन शास्त्र / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि गणित / गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राईंग एंड पेंटिंग
NSQF के समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा
भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन / शरीर राचन क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
गणित
हिंदी
समाजशास्त्र
मनोविज्ञान
यह टाइम टेबल छात्रों को सामान्य जानकारी के लिए दिया जा रहा है, विद्यार्थी कृपया लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे तथा अधिक जानकारी के लिए अपनी शाला से सम्पर्क करें.
-
प्रायोगिक परीक्षा / प्रोजेक्ट / आंतरिक मूल्यांकन
दिनांक 23 फरवरी 2026 से 17 मार्च 2026 के मध्य विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित किए जाएंगे। - परीक्षा अवधि में यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही होगी।
- सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस पर दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है।
- दोपहर 1:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व (1:20 बजे) उत्तरपुस्तिका वितरित की जाएगी।
- प्रश्नपत्र 5 मिनट पूर्व (1:25 बजे) वितरित किया जाएगा।
◆MP बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा - 2026 टाइम टेबल
◆CCE in MP Board : मध्य प्रदेश में कक्षा 9 वी एवं 10 वी के लिए सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति लागु जानिए कैसे होगा मूल्यांकन ?
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
ये जानकारियां भी देखिए -
- MP Board Class 9th & 11th New Blue Print - कक्षा 9 वी एवं 11 वी के Blue Print (प्रश्न पत्र का स्वरूप)
- MP Board Question Bank – MPBSE द्वारा Class 9th से 12th Students के लिए Question Bank (प्रश्न बैंक) जारी, mpbse की वेबसाइट से प्रश्न बैंक देखने की जानकारी.
- MP Board HS - HSS New Blue Print – MP Board ने High School एवं Higher Secondary Exam 2021 के लिए ब्लू प्रिंट जारी किया.
- MP Board Higher Secondary Practical / Project List - हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020-21 प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट कार्य सूची
- MP Board Project List for HS & HSS : MP Board हाई स्कूल के विभिन्न विषयों के लिए प्रोजेक्ट वर्क की सूची
.webp)

Post a Comment