High School Teacher Eligibility Test 2023 – Result उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम घोषित
High School Teacher Eligibility Test – 2023 Result
PEB द्वारा जारी, result देखने की लिंक आगे दी जा रही है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है.
माह मार्च 2023 में आयोजित हुई थी पात्रता परीक्षा - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 01 से 11 मार्च, 2023 को मध्यप्रदेश के 16 परीक्षा शहरों में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है :
परीक्षा उपरांत बोर्ड द्वारा आदर्श उत्तर वेबसाईट पर अपलोड किये जाकर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदकों पर अंतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार/अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया, जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
16 विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा - इस परीक्षा में सम्मिलित कुल 16 विषयों अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि एवं समाजशास्त्र) का परीक्षा परिणाम नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है।
Result Link -
- Revised Result 2018 Hindi Subject - उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हिन्दी विषय का संशोधित रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Ucch Madhyamik Shikshak Varishthta suchi - उच्च माध्यमिक शिक्षक अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशन के सम्बन्ध में आदेश जारी, 18 अप्रैल 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति
- Holiday For Schools In M.P. Govt. Schools - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के लिए अवकाश सत्र 2023-24 घोषित, आदेश यहाँ देखिये
- Newly Appointed Teachers Salary : अब नवनियुक्त शिक्षकों को पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी : CM श्री शिवराजसिंह चौहान ने की घोषणा
- DPI द्वारा जारी New Result Data Sheet 2023 : कक्षा 9th एवं 11th वी के वार्षिक 2023 रिजल्ट तैयार करने हेतु DPI द्वारा जारी Result Data Sheet यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Booklet for Newly Appointed Teachers _ स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी प्रशिक्षण पुस्तिका यहां से Download कीजिए
Post a Comment