अध्यापकों के लिए अन्तर्निकाय संविलियन हेतु निर्देश एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक (नई समय सारणी) तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक संवर्ग हेतु ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन की समय सारिणी तथा High School एवं Higher Secondary School में रिक्त पदों की जानकारी । Online Transfer For Adhyapak Samvarg
Online Transfer For Adhyapak Samvarg |
अध्यापकों के लिए अन्तर्निकाय संविलियन हेतु निर्देश एवं समय सारिणी तथा High School एवं Higher Secondary School में रिक्त पदों की जानकारी ।
Online Transfer For Adhyapak Samvarg
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अद्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के लिए अन्तर्निकाय संविलियन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई. जारी सारिणी के अनुसार रिक्तियों का प्रदर्शन एवं अद्यतन करने की कार्यवाही 21.08.2017 से 26.08.2017 तक की जाएगी. अध्यापकों द्वारा अन्तर्निकाय ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन 28.08.2017 से 11.09.2017 तक किए जा सकेंगे. संविलियन हेतु अध्यापक द्वारा अधिकतम 20 विकल्प चुने जा सकेंगे. इसी तरह दिनांक 23/08/2017 को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन की समय सारणी भी जारी कर दी गई, दोनों सारणी आगे दी गई है।
दिनांक 21 अगस्त, 2017 के निर्देश की प्रमुख बातें –
●Education Portal के माध्यम से Online आवेदन –
महिला एवं पुरुष अध्यापकों को अन्तर्निकाय संविलियन हेतु education portal पर अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
● निकाय सम्बन्धी निर्देश –
अध्यापक संवर्ग में कार्यरत व्यक्ति जिला पंचयत (ग्रामीण निकाय) से अन्य जिला पंचयत (ग्रामीण निकाय), नगरीय निकाय से नगरीय निकाय एवं नगरीय निकाय से जिला पंचयत (ग्रामीण निकाय) में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
● सेवा अवधि का बंधन –
अंतर निकाय संविलियन के लिए ऐसे पुरुष अध्यापक पात्र होंगे जिनकी सेवा अवधि नियुक्ति दिनांक से 5 वर्ष या उससे अधिक वर्ष की हो चुकी है. परन्तु सामान्य क्षेत्र से आदिवासी क्षेत्र में अंतर निकाय संविलियन के लिए इच्छुक ऐसे पुरुष अध्यापक पात्र होंगे जिनकी सेवा अवधि नियुक्ति दिनांक से 3 वर्ष या उससे अधिक वर्ष की हो चुकी है. सेवा अवधि की गन्ना में संविदा शाला शिक्षक के रूप में की गई सेवा को भी सम्मिलित लिया जाएगा.
महिला, निःशक्त एवं पारस्परिक अंतर निकाय संविलियन एवं गंभीर बीमारी के प्रकरणों में सेवा अवधि का बंधन नही होगा, केवल अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति होना ही आवश्यक होगा.
● अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन –
आवेदक अंतर निकाय संविलियन हेतु आवेदन करते समय ही नियुक्ति अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करेगा तथा उसे इसके लिए अलग से आवश्यकता नही होगी.
●विगत 03 वर्षों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन आवेदन में अंकित करना होगा.
●आवेदक धारित पद के अनुसार समान विषय के पदों के लिए किया जा सकेगा. अन्तर्निकाय संविलियन हेतु अधिकतम 20 शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त पदों के विकल्प ऑनलाइन चुन सकेंगे.
●पारस्परिक अन्तर्निकाय संविलियन हेतु समान पद एवं समान विषय होना आवश्यक होगा, पारस्परिक अन्तर्निकाय संविलियन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र किओ आवश्यकता नहीं होगी.
●समान विषय समूह के पद पर संविलियन –
विज्ञान समूह के अंतर्गत नियुक्त अध्यापक की शैक्षणिक अर्हता में स्नातक का विषय गणित एवं भौतिक शास्त्र है अह अध्यापक गणित विषय के लिए तथा जीव विज्ञान है तो विज्ञान विषय के रिक्त पदों पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इसी प्रकार कला समूह के अंतर्गत नियुक्त अध्यापक की शैक्षणिक अर्हता में स्नातक का विषय इतिहास / राजनीति अर्थशास्त्र / भूगोल वाणिज्य / समाजशास्त्र है तो सामाजिक विज्ञान और विशिष्ट हिन्दी / संस्कृत / उर्दू है तो वह अध्यापक यथा स्थिति हिन्दी / संस्कृत / उर्दू के रिक्त पदों पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
●वरिष्ठ अध्यापक केव उसी विषय के रिक्त पद पर आवेदन के लिए पात्र होंगे जिस विषय में उनकी नियुक्ति / पदोन्नति हुई है.
●जारी निर्देशों में उल्लेख है कि “हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में स्वीकृत पदों पर नियुक्त किए गए आवेदकों का अन्तर्निकाय संविलियन प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के रिक्त पदों पर मान्य नहीं होगा तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में स्वीकृत पदों पर नियुक्त किए गए आवेदकों का अन्तर्निकाय संविलियन हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के रिक्त पदों पर मान्य नहीं होगा.
संशोधन : दिनांक 15/09/2017 को जारी परिपत्र क्रमांक - 3 के अनुसार माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को हाई स्कूल में समान विषय एवं समान धारित रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है।
संशोधन : दिनांक 15/09/2017 को जारी परिपत्र क्रमांक - 3 के अनुसार माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को हाई स्कूल में समान विषय एवं समान धारित रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के लिए अन्तर्निकाय संविलियन हेतु मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 15/09/2017 को जारी परिपत्र क्रमांक - 3 के अनुसार संशोधित समय सारिणी.
1. सम्बंधित अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन के आवेदन एवं अनापत्ति प्रमाण – पत्र हेतु आवेदन करना :
दिनांक - 19/09/2017 तक
2. सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निकाय प्राधिकारी से अनापत्ति प्रमाण – पत्र प्राप्त कर अपलोड करना :
दिनांक - 20/09/2017 से 08/10/2017
3. सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों एवं अपलोड किए गए अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन :
दिनांक - 09/10/2017 से 18/10/2017
4. आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन के उपरांत संविलियन हेतु अंतिम सूची तैयार करना :
दिनांक - 23/10/2017 से 26/10/2017
4. आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन के उपरांत संविलियन हेतु अंतिम सूची तैयार करना :
दिनांक - 23/10/2017 से 26/10/2017
5. Education Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्रों का प्रदर्शन :
दिनांक - 27/10/2017 से प्रदर्शित
6. NIC से प्राप्त अंतिम सूची अनुसार आदेश जारी करना :
दिनांक - 28/10/2017 से 05/11/2017
अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें ?
http://septadeep.blogspot.com/2017/07/online-application-process-for-transfer.html
:: New Time Table for PS & MS Adhyapak Online Transfer
नई समय सारणी ::
Primary एवं Middle School में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन करने की संशोधित समय सारणी -
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश क्रमांक एफ -1/57 / 2012 / 20-1 भोपाल दिनांक 04/10/2017 (परिपत्र क्रमांक - 5) द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन की संशोधित समय सारणी जारी की है।
प्राथमिक (PS) एवं माध्यमिक (MS) स्कूलों में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए अन्तर्निकाय संविलियन हेतु समय सारिणी.
1. प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों (सीधी भर्ती एवं पदोन्नति) का चिन्हांकन, अपडेशन तथा सीधी भर्ती अंतर्गत उपलब्ध पदों का प्रदर्शन :
दिनांक 06/10/2017 से 31/10/2017
2. अन्तर्निकाय संविलियन हेतु ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा :
दिनांक 03/11/2017 से 10/11/2017
3. अनापत्ति प्रमाण – पत्र हेतु आवेदन करने तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निकाय प्राधिकारी से अनापत्ति प्रमाण – पत्र जारी कराकर अपलोड करने की समय अवधि :
दिनांक 11/11/2017 से 30/11/2017
4. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों एवं अपलोड किए गए अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन :
दिनांक 01/12/2017 से 07/12/2017
5. आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन उपरांत संविलियन हेतु अंतिम सूची तैयार करना :
दिनांक 08/12/2017 से 16/12/2017
6. Education Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्रों का प्रदर्शन :
दिनांक 17/12/2017 से
7. NIC से प्राप्त अंतिम सूची अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा अन्तर्निकाय संविलियन की अनुमति के आदेश जारी करना :
दिनांक 18/12/2017 से 30/12/2017
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अद्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश HS एवं HSS में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन की समय सारणी देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
>>>Download Circular.
High School एवं Higher Secondary School में रिक्त पदों की जानकारी के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -
>>>>Vacant Post in High School & Higher Secondary School >>>
High School एवं Higher Secondary School में रिक्त पदों की जानकारी के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -
>>>>Vacant Post in High School & Higher Secondary School >>>
Post a Comment