Header Ads

Aadhar Based Salary System : MP Tribal Department जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारीयों / कर्मचारियों का वेतन आहरण अब आधार बेस्ड प्रणाली से

MP Tribal Department :  जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारीयों / कर्मचारियों का वेतन आहरण अब आधार बेस्ड प्रणाली से।



जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारीयों / कर्मचारियों का वेतन आहरण  अब आधार बेस्ड प्रणाली से, आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जारी किए निर्देश.

कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिनांक 21/06/2018 को जारी आदेश में इस बारे में निर्देश जारी किए गए. आदेश के अनुसार विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी / सम्विदा शाला शिक्षक  एवं  अध्यापक संवर्ग का वेतन अब आधार बेस्ड प्रणाली से निकलेगा. इसके लिए  आधार पंजीयन में सुधार एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आवश्यक होगा.

Tribal Department ने तैयार किया Software
कोषालय के HRMIS सिस्टम में उओरोक्त सभी संवर्गों को On Board किया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेर उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर MPonline, CSC, LSK एवं Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी प्रविष्ट करनी होगी.



Aadhar Based Salary System. (आधार बेस्ड प्रणाली)
Software आधार बेस्ड होगा, इस सॉफ्टवेर में आधार बेस्ड KYC के माध्यम से ही प्रविष्टि की जा सकेगी तथा अधिकारी / कर्मचारी की व्यक्तिगत जानकारी आधार एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र से ली जाएगी.  इसके लिए जरुरी होगा कि प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी का पूरा नाम, पता एवं जन्म दिनांक आदि जानकारी आधार में अद्यतन हो.
आदेश में निर्देशित किया गया है कि यह कार्य 30 जून 2018 तक अनिवार्यतः कर लिया जाए अन्यथा कोषालय से वेतन आहरण किया जाना संभव नहीं होगा.



कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिनांक 21/06/2018 को जारी आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.