Header Ads

MP Board Online Form : mpbse HS & HSS Exam हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 हेतु आवदेन प्रारम्भ

MP Board HS & HSS Exam – 2020
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल (MPBSE ) द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020 के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी रूप में परीक्षा में शामिल ने के लिए  ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए हैं. HS एवं HSS बोर्ड परीक्षा हेतु दिनांक 01/04/2019 से प्रारम्भ हो चुके  हैं तथा mpbse द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12/08/2019 रखी गई है। mponline कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकतें हैं. Gyan Deep द्वारा mp बोर्ड प्रवेश नीति 2019-20 की प्रमुख बातें आपकी जानकारी के लिए दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.



HS एवं HSS परीक्षा – 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

विवरण
निधारित तिथि
सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
01/04/2019 से 12/08/2019
(अ) सामान्य तिथि के पश्चात् रु. 2000/-  प्रति छात्र विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि
13/08/2019 से 30/09/2019 तक
(ब) 30 सितम्बर के पश्चात्  विलम्ब शुल्क रु. 5000/- प्रति छात्र के साथ अंतिम तिथि (12 अगस्त के पश्चात् नवीन भरे गए  आवेदन पत्र केवल स्वाध्यायी मान्य होंगे)
31/12/2019 तक
संभागीय कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा नियमित / स्वाध्यायी छात्रों के आवेदन एवं दस्तावेज समन्वयक संस्था से प्राप्त करने की तिथि
22-08-2019
05-10-2019
05-12-2019
संभागीय कार्यालय द्वारा नियमित / स्वाध्यायी छात्रों के पात्रता सम्बन्धी जाँच पूर्ण कर अपात्र छात्रों की जानकारी मण्डल मुख्यालय को प्रस्तुत करने की तिथियाँ.
30-09-2019
30-10-2019
10-12-2019

अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ - (नामांकन / ग्राह्यता / विषय / माध्यम  परिवर्तन आदि)

विवरण
निधारित तिथि
ऑनलाइन नामांकन की तिथि
01/04/2019 से 12/08/2019
अन्य राज्य / बोर्ड के छात्रों के दस्तावेज अपलोड करने की तिथि
01/04/2019 से 12/08/2019
परीक्षा आवेदन पत्रों में Online संशोधन करने  तिथि
01/04/2019 से 15/12/2019
कम उपस्थिति वाले छात्रों के रोल नंबर की ऑनलाइन प्रविष्टि की तिथि
10-01-2020   से     20-02-2020

परीक्षा शुल्क

विवरण
अनुमोदित दरें (रु. में)
परीक्षा शुल्क (नियमित / स्वाध्यायी सम्पूर्ण विषय)
900/-
नामांकन शुल्क कक्षा (9 वी, 10 वी, 11 वी, 12 वी एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा हेतु)
250/-
सम्पूर्ण विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय हेतु
250/-
केवल एक अतिरिक्त विषय हेतु
250/-
पूरक परीक्षा हेतु प्रति विषय
350/-
हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा
दो विषय तक
350/-
चार विषय तक
500/-
चार से अधिक विषय
600/-
डी.एल.एड. परीक्षा
डी.एल.एड. (नियमित सम्पूर्ण विषय) परीक्षा शुल्क
4000/-
डी.एल.एड. परीक्षा द्वितीय अवसर -
दो विषय तक
1000/-
चार विषय तक
2000/-
चार से अधिक विषय
4000/-


ग्राह्यता / विषय / माध्यम / संकाय परिवर्तन / अग्रेषण / प्रतिलिपि - अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन  / सत्यापन / संशोधन आदि के लिए अनुमोदित शुल्क

विवरण
अनुमोदित दरें (रु. में)
ग्राह्यता / विषय / माध्यम / संकाय परिवर्तन / अग्रेषण
ग्राह्यता शुल्क (अन्य बोर्ड से आए छात्रों हेतु)
450/-
परीक्षा केन्द्र परिवर्तन शुल्क
300/-
विषय / माध्यम / संकाय परिवर्तन शुल्क (प्रति विषय)
300/-
स्वाध्यायी के आवेदन अग्रेषण एवं पात्रता की जाँच करने हेतु देय शुल्क
40/-
प्रतिलिपि अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन
प्रतिलिपि अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन (10 वर्ष के अभिलेख)
300/-
प्रतिलिपि अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन (10 वर्ष से पुराने अभिलेख)
400/-
सत्यापन -  अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन
सत्यापन -  अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन (10 वर्ष के)
300/-
सत्यापन -  अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन (10 वर्ष से पुराने)
400/-
अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन में संशोधन
अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन में संशोधन (परीक्षाफल घोषणा के 3 माह तक)
निःशुल्क
अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन संशोधन (03 माह से 01 वर्षा तक) प्रति अभिलेख
250/-
अंकसूची / प्रमाण पत्र / माइग्रेशन संशोधन (01 वर्ष से पुराने) प्रति अभिलेख
300/-
माइग्रेशन प्रमाण पत्र शुल्क 
200/-
सम्बद्धता शुल्क
विवरण
अनुमोदित दरें (रु. में)
10 वी नवीन सम्बद्धता
16000/-
12 वी नवीन सम्बद्धता
22000/-
10 वी नवीनीकरण
4500/-
12 वी नवीनीकरण
6000/-


नियमित छात्र हेतु पात्रता
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2019-20 मेनायोजित की जाने वाली हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी एवं व्यावसायिक परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं में प्रवेश हेतु जारी मार्गदर्शिका के अनुसार दिनांक 31/07/2019 तक प्रवेशित छात्रों के परीक्षा आवेदन mponline कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क के साथ भरे जा सकेंगे.


स्वाध्यायी छात्र हेतु पात्रता
हाई स्कूल परीक्षा 2020 के लिए स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के लिए पात्रता –
  • कक्षा 8 वी की परीक्षा मार्च 2018 या उसके पूर्व उत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • मार्च 2019 या उसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की 10 वी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • मार्च 2019 या उसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्ष अन्य बोर्डों अथवा परीक्षा निकायों की कक्षा 10 वी की परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 10 वी की स्थानीय लोकल परीक्षा को मण्डल की 10 वी की परीक्षा के समतुल्य मान्य किया गया है, ये छात्र भी स्वाध्यायी रूप से परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.


हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2019 के लिए स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के लिए पात्रता –
  • मार्च 2018 या उसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की कक्षा 10 वी की परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्षता प्राप्त अन्य मण्डलों एवं परीक्षा निकायों से मार्च 2018 या उसके पूर्व कक्षा 10 वी या समकक्ष  परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की मार्च 2019 की कक्षा 12 वी / 12 वी व्यावसायिक की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्षता प्राप्त अन्य मण्डल अथवा परीक्षा निकायों से मार्च 2019 या उसके पूर्व कक्षा 12 वी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी.
  • व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दो निरंतर अवसर प्रदान किए जायेंगे. छात्र दुसरे अवसर (पूरक परीक्षा) में प्रथम अवसर के अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकेंगे.


स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 
  • हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के लिए सर्वप्रथम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in अथवा mpbse.mponline.gov.in से परीक्षा आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करेंगे.
  • इस प्रारूप में समस्त प्रविष्टियाँ छात्र स्वयं की हस्तलिपि में भरेंगे, अग्रेषण संस्था क्रमांक (School Code) एवं ब्लाक कोड अग्रेषण संस्था के प्राचार्य द्वारा भरा जाएगा.
  • परीक्षार्थी स्वयं समस्त जानकारी भरने के उपरांत परीक्षा में बैठने की पात्रता सम्बन्धी दस्तावेज संलग्न करते हुए किसी भी मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय अग्रेषण संस्था में आवेदन पत्र की जाँच कराएँगे.

नोट - परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में यह सामान्य जानकारी है, आवेदन की अंतिम तिथि / शुल्क / पात्रता दस्तावेज आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए अग्रेषण संस्था से संपर्क कीजिए.



MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।

ये जानकारी भी देखिए -


Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.