Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojna : मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना – निःशक्त विद्यार्थियों को कक्षा 10 वी में प्रवेश पर मिलेगा Laptop, जानिए इस योजना के बारे में.
Mukhya Mantri Shiksha Protsahan Yojna. |
10 वी में प्रवेश
पर मिलेगा Laptop, जानिए इस योजना
के बारे में.
दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं का उद्देश्य दिव्यंगों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना है. आज MP Education Gyan Deep द्वारा आपको दिव्यांग प्रोत्साहन की एक ऐसी ही योजना की जानकारी दी जा रही है. इस योजना का नाम है “मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना”
Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojna
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य
मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यंगों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए की मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निःशक्त विद्यार्थियों को लैपटॉप / मोट्रेट ट्रायसिकल प्रदाय करने की योजना के उद्देश्य इस प्रकार है -
- निःशक्त व्यक्तियों को शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना.
- निःशक्त व्यक्तियों को स्वतंत्र रूप से शिक्षा प्राप्त करने हेतु सशक्त बनाना.
- आर्थोपेडिक निःशक्त विद्यार्थियों को परेशानी मुक्त तरीके से शिक्षा प्राप्त करने हेतु संसथान पहुँचने में सक्षम बनाना.
- श्रवण बाधित और दृष्टि बाधित बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना.
सहायता का स्वरुप
Laptop (लैपटॉप) प्रदान करना – मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 18/07/2018 को जारी सशोधित आदेश क्रमांक एफ 3-22/2013/26-2 के अनुसार मंदबुद्धि, दृष्टिबाधित , श्रवण बाधित और अस्थिबाधित निःशक्त विद्यार्थियों को प्रथम बार कक्षा 10 वी में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर तथा लैपटॉप प्रदाय करने की योजना है.
निशक्तता का प्रकार
|
सामग्री का नाम
|
सामग्री दी
जाने की व्यवस्था
|
दृष्टिबाधित
|
लैपटॉप
|
कक्षा 9 वी में
प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने
पर कक्षा 10 वी में प्रथम
बार प्रवेश लेने अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर
|
श्रवणबाधित
|
लैपटॉप
|
कक्षा 9 वी में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने
पर कक्षा 10 वी में प्रथम
बार प्रवेश लेने अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर
|
अस्थिबाधित
|
लैपटॉप
|
कक्षा 9 वी में
प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने
पर कक्षा 10 वी में प्रथम
बार प्रवेश लेने अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर
|
अस्थिबाधित
(शारीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60% निशक्तता)
|
मोटराइजड ट्राईसाईकिल
|
कक्षा 10 वी में प्रथम
बार प्रवेश लेने अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर
|
मंदबुद्धि
|
लैपटॉप
|
कक्षा 9 वी में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने
पर कक्षा 10 वी में प्रथम
बार प्रवेश लेने अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर
|
- आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा जिस जिले के हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल / आई.टी.आई. में प्रवेश लिया गया है, उसी जिले अ योजनान्तर्गत नियमानुसार दिया जाएगा.
- आई.टी.आई. में प्रवेशित उन्हीं छात्रों को उक्त योजनान्तर्गत लैपटॉप प्रदाय किया जाएगा, जो कंप्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठ्यक्रम अथवा कंप्यूटर आधारित किसी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है.
योजना के लिए पात्रता मापदण्ड
- विद्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो.विद्यार्थी निःशक्त हो
- उसने शासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, पोलेटेक्निक या मान्यता प्राप्त अनुदानित संस्था, अशासकीय स्कुल में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया हो.
- अस्थिबाधित श्रेणी के विद्यार्थी ने गत परीक्षा में 60 या अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो,
- अन्य श्रेणी के निःशक्त विद्यार्थियों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए.
- निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के अंतर्गत निःशक्तता की श्रेणी में आते हो.
- निःशक्त व्यक्ति का नाम Sparsh Portal (स्पर्श पोर्टल) अंकित हो.
आवेदन की प्रक्रिया
SPARSH
Portal : स्पर्श
पोर्टल
से online आवेदन भी किया जा सकता है, विद्यार्थी अपने स्कूल /
महाविद्यालय
/ पोलेटेक्निक
/ आई.टी.आई. में संपर्क करें.
आवेदन पत्र का प्रारूप
मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री सिक्षा प्रोत्साहन योजना के
लिए आवेदन का प्रारूप आप आगे दी जा रही link से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन के लिए Samagra ID आवश्यक
Online आवेदन के लिए समग्र आई डी (SSSM ID) की आवश्यकता होगी, Online आवेदन के लिए नीचे दी link पर click कीजिए –
Online आवेदन के लिए समग्र आई डी (SSSM ID) की आवश्यकता होगी, Online आवेदन के लिए नीचे दी link पर click कीजिए –
स्कूल के विद्यार्थियों के
लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application For School Students)
महाविद्यालय के विद्यार्थियों
के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application For College
Students)
- मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए College Students आवेदन के लिए
यह पोस्ट एक
प्रयास है, दिव्यांग जनों की Help का. MP Education Gyan Deep के
माध्यम से हम आप तक शासन द्वारा दिव्यांग जनों की मदद के लिए संचालित योजनाओं
की जानकारी पहुँचाना चाहते हैं. हम आप सभी विजिटर्स से यह अपेक्षा करते है कि इन
जानकारियों को सभी तक पहुँचाने में हमारी सहायता कीजिए. आप विभिन्न Social मिडिया facebook, Whatsapp, Twitter
आदि
के माध्यम से
Share जरुर
कीजिए.
यह सामाजिक सरोकार है कि हम अपने दिव्यांग साथियों की मदद
करें. शासन की अनेक योजनाएं है, किन्तु जानकारी के अभाव में दिव्यांग जन इनका
लाभ नहीं ले पाते हैं.
*Railway Identity Card For Handicapped Person.*
*Railway Identity Card For Handicapped Person.*
Post a Comment