AISSEE - 2022 : Sainik School Entrance Exam - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, जानिए ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी.
All India Sainik School Entrance Exam 2022
Admission in Sainik School
सैनिक स्कूल की
कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली
प्रवेश परीक्षा 2021
AISSEE - 2022 : सैनिक स्कूल में प्रवेश
हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सैनिक स्कूल की कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 09 जनवरी 2022 को
आयोजित होने वाली Sainik School Entrance Exam 2021 के
लिए दिनांक 26 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
Sainik School Entrance Examination 2022-23 Session
The Programme for the
entrance examination is given below:
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for admission) - 27th सितम्बर, 2021 से 26 अक्टूबर 2021 (शाम 5 बजे तक)
- वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार का समय - 28 अक्टूबर 2021 से 02 नवम्बर 2021
- प्रवेश पत्र जारी करना (issue of Admit Card) - तिथि बाद में घोषित किया जाएगी
- परीक्षा की तिथि (Date of Entrance Exam) - 9th January, 2022 (Sunday)
- कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा का समय - दोपहर 02 बजे से शाम 04:30 बजे तक
- कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा का समय - दोपहर 02 बजे से शाम 05:00 बजे तक
प्रवेश हेतु आयु
सीमा एवं पात्रता
- कक्षा 6 टी में प्रवेश के
लिए 31 मार्च 2022 को छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए.
- कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए 31 मार्च 2022 को छात्र (मान्यता प्राप्त स्कूल की कक्षा 8 वी में अध्ययनरत) की आयु 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए.
Sainik School Prawesh Pariksha
प्रश्न-पत्र एवं न्यूनतम अर्हता प्राप्तांक
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 टी के लिए प्रश्न-पत्र अंग्रेजी, हिन्दी एवं मान्यता प्राप्त भाषाओँ में रहेगा जबकि कक्षा 9 वी के लिए प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा.
- Entrance Exam में कक्षा 6 टी के लिए प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा एवं कक्षा 9 वी के लिए कुल अंक 400 रहेंगे.
- सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए Entrance Exam में न्यूनतम अर्हता अंक प्रत्येक विषय में 25 प्रतिशत अंक तथा Aggregate के रूप में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा, जबकि Scheduled Castes और Scheduled Tribes के लिए न्यूनतम अर्हता अंक आवश्यक नहीं है.
- Navodaya Entrance Exam 2022 की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Reservation (आरक्षण)
- कुल सीट्स का 67 प्रतिशत
सीट्स जिस राज्य में सैनिक स्कूल स्थित है, वहन के छात्रों
के लिए आरक्षित रहेगी. शेष 33 प्रतिशत सीटें दुसरे राज्यों
एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी.
- कुल सीट्स में से अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए साढ़े सात प्रतिशत सीट्स आरक्षित रहेगी.
महत्वपूर्ण निर्देश – छात्र आवेदन
करने से पूर्व जानकारी ब्रोशर सावधानीपूर्वक पढ़ें और उसमें दी गई इन्फोर्मेशन को अंतिम मानिये. MP
Education Gyan Deep द्वारा Sainik School Entrance Exam के लिए Online आवेदन की Step By
Step जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी
आपके किए उपयोगी सिद्ध होगी.
नोट - ऑनलाइन आवेदन से पूर्व Imformation Bulletin सावधानी पूर्वक पढ़िए. इन्फोर्मेशन बुलेटिन की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
ऑनलाइन आवेदन में 4 चरण रहेंगे -
1. Registration
2. Application Form
3. Image Upload
4. Fee Payment
Step 1. Registration - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय निम्न जानकारियां दर्ज करनी होगी -
- Personal Details - इसके अंतर्गत आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, Type of Identification (PAN Card / Ration Card With Photograph / Passport / Student ID / कोई मान्य फोटोयुक्त सरकारी दस्तावेज) और उसका नम्बर.
- Contact Details - इसके अंतर्गत संपर्क का पता जिसमें मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी भी शामिल है दर्ज करना है.
- Choose Password - इस भाग में नया पासवर्ड बनाकर दर्ज करना है, पसवर्ड 8 से 13 character का होना चाहिए, पासवर्ड में कम से कम एक Upper case alphabet, एक Lower case alphabet, एक Numeric Value और एक special character (!@#$%*^&-) अवश्य होना चाहिए. साथ ही यहाँ आपको एक Security Quistion Select कर उसका उत्ते भी दर्ज करना है.
- Security Pin - दिया गया Security Pin बॉक्स में दर्ज कर SUBMIT करना है.
Step 2. Application Form - रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त Application Number और पासवर्ड का प्रयोग कर लॉग इन कर आवेद्न्फोर्म भरना है.
Step 3. Image Upload - तीसरी स्टेप में फोटो, हस्ताक्षर तथा अन्य दस्तावेज अपलोड करना है.
- फोटो - फोटो JPG / JPEG format में तथा file size 10kb से 200kb होना चाहिए.
- हस्ताक्षर - दक के हस्ताक्षर JPG / JPEG format में तथा file size 4kb से 30kb होना चाहिए.
- अंगूठे का निशान - आवेदक के बाएँ अंगूठे का निशान JPG / JPEG format में तथा file size 10kb से 50kb होना चाहिए.
- जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
- Domicile Certificate
- जाति / वर्ग प्रमाण पत्र
- Certificate of Service (for Defence Category-serving) and PPO for Ex-servicemen, as applicable.
(सर्टिफिकेट JPG / JPEG format में तथा file size 100kb से 400kb होना चाहिए.)
Step 4. Fee Payment - इसके बाद शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन शुल्क
General and Defence Category के लिए शुल्क 550/-
SC / ST के लिए शुल्क 400/-
प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करनाSC / ST के लिए शुल्क 400/-
आवेदक आवेदन क्रमांक और पासवर्ड से वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in/ पर लॉग इन कर अपना प्रवेश पत्र देख /
डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आवेदन पत्र संख्या दर्ज करके इसका प्रिंटआउट ले सकते
हैं। प्रवेश पत्र पर परीक्षा तिथि, समय व स्थान का उल्लेख
रहेगा.
- Information Brochure Download करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए.
- Sainik School Entrance Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए.
- Navodaya Entrance Exam 2022 : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
- MP Board New Update - मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षाओं में वर्ष Exam 2021-22 विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त
- MP Board New Blue Print - Revised Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया ब्लू प्रिंट और रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया
- Gyan Deep Info Quiz के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- NISHTHA Training Module 4-5-6 Link – निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण द्वितीय चरण (01 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020) कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।
Post a Comment