Header Ads

Global Handwashing Day in schools "Azadi Amrit Mahotsav" and Gandhi Jayanti

Global Handwashing Day in schools under "Azadi Amrit Mahotsav" and Gandhi JayantiAzadi Amrit Mahotsav   Gandhi Jayanti  Global Handwashing Day

Global Handwashing Day in schools under "Azadi Amrit Mahotsav" and Gandhi Jayanti - "आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन होगा. 

"आजादी अमृत महोत्सव” एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) का आयोजन एवं स्वच्छता पूरक गतिविधियों के पखवाड़े के आयोजन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -

हमारा भविष्य स्वच्छ हाथों में (Our Future is at Hand, Lets move Forward Together)

इस वर्ष आजादी अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती अंतर्गत शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) अंतर्गत "विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़े का आयोजन समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है। शालाओं में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा, शाला परिसर को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु इस वर्ष विश्व हाथ धुलाई दिवस की थीम हमारा भविष्य स्वच्छ हाथों में (Our Future is at Hand, Lets move Forward Together) रखी गई है।

ये भी देखिये - NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program - शिक्षकों के DIKSHA Portal के माध्यम से नया प्रशिक्षण कार्यक्रम


दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक निम्नानुसार स्वच्छता पूरक गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही है। 

Azadi Amrit Mahotsav 

Gandhi Jayanti 

Global Handwashing Day


02 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक ग्लोबल हैण्ड बॉशिंग में की थीम (स्वच्छ हाथों में सुरक्षित भविष्य) पर विभिन्न प्रस्तावित गतिविधियाँ

दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 04 अक्टूबर 2021

जल जीवन मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विषय पर शालाओं में परिचर्चा।


दिनांक 04 एवं 05 अक्टूबर 2021

शाला स्तर पर स्वच्छता आधारित विषयों पर पेटिंग, निबंध प्रतियोगिताएँ साबुन से हाथ धोने के चरणों का शाला में प्रदर्शन


दिनांक 06 एवं 07 अक्टूबर 2021

शाला में नवनिर्मित हाथ धुलाई इकाई (जल जीवन मिशन / समग्र शिक्षा अभियान द्वारा) की विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ सेल्फी फोटो।


दिनांक 08 एवं 09 अक्टूबर 2021

साबुन से हाथ धोने के चरणों का प्रशिक्षण एवं शाला में व्यवस्था संधारित करना।


दिनांक 11 अक्टूबर 2021

साबुन से हाथ धुलाई की विभिन्न अवसरों पर चर्चा करते हुए समूह में चित्र बनाना। शालाओं में सुरक्षित पेयजल के भण्डारण एवं सही तरीके से रखने हेतु बढ़ावा देना तथा परिचर्चा एवं प्रशिक्षण.


दिनांक 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2021

शाला में सामूहिक साबुन से हाथ धुलाई करते हुए स्वच्छ हाथों का विद्यार्थियों एवं शिक्षको समूह फोटो लेना। (पानी की कमी वाले क्षेत्रों में टिपी टेप एवं लिक्विड सनेटाईजर जैसे विकल्प का अपनाना उचित होगा हाथ घुलाई के वेस्ट वाटर की निकासी अनिवार्यता गार्डन / सोकपिट / पौधों में निस्तारित किया जाये)


नोट- समस्त गतिविधियों में भौतिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य रखे।

02 अक्टूबर-2021 से 18 अक्टूबर-2021 के बीच विभिन्न गतिविधियाँ

  • ग्लोबल हेण्डवाशिंग डे पखवाड़े के दौरान शाला विद्यार्थियों द्वारा ग्राम सभाओं में 18 अक्टूबर-2021 के साबुन से हाथ धोने का डेमो प्रदान करना। 
  • 15वें वित्त आयोग मद से ग्राम पंचायत द्वारा शालाओं के जल एवं स्वच्छता संरचनाओं का आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव/ 
  • शालाओं में उपलब्ध जल स्त्रोतों के पानी की गुणवत्ता जाँच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की प्रयोगशाला से करवाना।

उपरोक्त स्वच्छता पूरक गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत से समन्वय कर आयोजित की जायें तथा शाला स्तर पर गतिविधियों हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कोविय-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जायें गतिविधियों की मॉनिटरिंग विकासखण्ड एवं जिले स्तर से की जाये तथा संलग्न रिपोर्टिंग प्रपत्र गूगल शीट के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक जिल से अद्यतन की जाये।

उपरोक्त गतिविधियों के प्रत्येक जिले 05 बेस्ट फोटोग्राफ्स एवं 02 विडियो सापट कॉपी में ई-मेल svpmp51@gmail.com पर ईमेल की जायें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.