Header Ads

NISHTHA Training Module 4-5-6 Link – निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण द्वितीय चरण (01 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020) कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक


NISHTHA Training Module 4, 5 & 6 – निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण द्वितीय चरण (01 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020) कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक 

Teachers Education Program - NISHTHA Online Training For Teachers 

NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत द्वितीय चरण में शैक्षणिक रणनीतियाँ अंतर्गत 3 माड्यूल का प्रशिक्षण 01 नवम्बर 2020 से प्रारंभ होने जा रहा है. शिक्षकों को पहले चरण में जेनेरिक विषय के अंतर्गत 3 माड्यूल का प्रशिक्षण 30 नवम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है, द्वितीय चरण के इन तीनो प्रशिक्षण माड्यूल को 15 नवम्बर, 2020 तक पूर्ण करना होगा. MP Education Gyan Deep द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के तीनो माड्यूल की सामान्य जानकारी एवं माड्यूल लिंक दी जा रही है, Link ओपन करने पर आने वाले ऑप्शंस में DIKSHA एप को select कीजिए। कोर्स 1 नवम्बर 2020 से शुरु होना है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

NEWSpecial Festival Advance Scheme for the Government Servants - राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना की जानकारी, आदेश तथा विशेष त्यौहार अग्रिम हेतु आवेदन का प्रारूप

दिनांक 1 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020 (शैक्षणिक रणनीतियाँ अंतर्गत 3 माड्यूल)

4 – MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता

5 – MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय

6 – MP कला समेकित शिक्षा (आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग)

Nishtha ऑनलाइन प्रशिक्षण में दी गई गतिविधियों की जानकारी एवं लिंक 

निष्ठा (NISHTHA) गतिविधि ब्लॉग लिंक  - NISHTHA ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक माड्यूल में कुछ गतिविधियाँ दी गई है, जिनमें आपको गतिविधि में दी गई link के द्वारा निष्ठा एक्टिविटी ब्लॉग पर जाकर अपने अनुभव / विचार कमेन्ट के रूप में लिखना है. MP Education Gyan Deep द्वारा प्रत्येक माड्यूल के लिए ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी व लिंक भी आगे दी जा रही है.

NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के तीन माड्यूल माड्यूल क्रमांक 4, 5 एवं 6  (01 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020) की सामान्य जानकारी एवं निष्ठा कोर्स लिंक की जानकारी इस प्रकार है –

Module 4. MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता 

माड्यूल विवरण - निष्ठा प्रशिक्षण का यह माड्यूल शिक्षकों में जेंडर से सम्बन्धित मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता और समझ विकसित करने में सहायक होगा. यह माड्यूल शिक्षको में जेंडर एवं शैक्षणिक प्रक्रियाओं के बारे में एक दृष्टिकोण निर्मित करने में सहायक होगा. माड्यूल में सम्मिलित गतिविधियों का उद्देश्य कक्षा में जेंडर अनुकूल वातावरण को प्रोत्साहित करना है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

कोर्स के भाग - इस माड्यूल के भाग मॉड्यूल अवलोकन, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयाम का परिचय, विद्यालयी शिक्षण में जेंडर संबंधी आयामों की समझ, भाषा शिक्षण में जेंडर संबंधी चिंताओं का एकीकरण, सामाजिक विज्ञान शिक्षण के माध्यम से जेंडर समेकन, जेंडर संबंधी चिंताओं का गणित शिक्षण द्वारा समेकन, विज्ञान शिक्षण के दौरान जेंडर चिंताओं का समेकन, गतिविधियों के माध्यम से जेंडर संबंधी चिंताओं को समझना, सारांश, पोर्टफोलियो गतिविधि, अतिरिक्त संसाधन, प्रश्नोत्तरी और मॉड्यूल समापन है.

निष्ठा कोर्स 4 लिंक - MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता कोर्स पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NISHTHA प्रशिक्षण माड्यूल 4 में दी गई ऑनलाइन गतिविधियाँ - निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण 'Module 4 - MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता' के अंतर्गत 2 ऑनलाइन गतिविधियाँ दी गई है जो इस प्रकार है -

मॉड्यूल 4 – गतिविधि 2: जेंडर पर मीडिया के चित्रण का विश्लेषण

मॉड्यूल 4- गतिविधि 4: सामाजिक मानदंड और व्यवहार का विवरण

उपरोक्त गतिविधियों के लिए NISHTHA Activity Blog LInk की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Module 5. MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय

माड्यूल विवरण - निष्ठा प्रशिक्षण का यह माड्यूल शिक्षकों को ICT के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए तैयार किया गया है, इस माड्यूल में शिक्षक शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के विषय में जानेंगे. इस माड्यूल में ICT की अवधारणा और शिक्षण अधिगम में इसकी संभावनाओं पर चर्चा की गई है. इस कोर्स से शिक्षक विभिन्न विषयों के लिए शिक्षण,  अधिगम तथा मूल्याङ्कन के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध विभिन्न सामग्री जैसे ई-कंटेंट, Software, उपकरण, हार्डवेयर आदि की जानकारी प्राप्त कर अपने शिक्षण में इन सबका प्रयोग करने में सक्षम हो सकेंगे.  

कोर्स के भाग - इस कोर्स माड्यूल में मॉड्यूल विवरण के साथ कोर्स के प्रमुख भाग शिक्षा में आई.सी.टी. का परिचय, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी क्या है, सूचना एवं संचार कैसे अधिगम एवं शिक्षण में सहयोग करता है,शिक्षण सामग्री - शिक्षा शास्त्र- टेक्नोलॉजी को कैसे एकीकृत कि या जाए, किस प्रौद्योगिकी आई.सी.टी का उपयोग किया जाना चाहिए, ऑनलाइन शिक्षण, विषयवस्तु-शिक्षाशास्त्र-तकनीक के समन्वय पर आधारित सेशन की योजना, सारांश, पोर्टफ़ोलियो गतिविधि, अतिरिक्त संसाधन, प्रश्नोत्तरी तथा मॉड्यूल समापन है.

निष्ठा कोर्स 5 लिंक - MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय माड्यूल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NISHTHA प्रशिक्षण माड्यूल 5 में दी गई ऑनलाइन गतिविधियाँ - निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण 'Module 5 - MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय' के अंतर्गत 2 ऑनलाइन गतिविधियाँ दी गई है जो इस प्रकार है -

मॉड्यूल 5 - गतिविधि 1: आईसीटी से क्या तात्पर्य है?

मॉड्यूल 5 - गतिविधि 3 : सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में कैसे सहयोग करता है?

उपरोक्त गतिविधियों के लिए NISHTHA Activity Blog LInk की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Module 6. MP कला समेकित शिक्षा

माड्यूल विवरण - निष्ठा प्रशिक्षण का यह माड्यूल शिक्षकों को शिक्षण में कला को समेकित करने में दक्ष बनता है, कला समेकित शिक्षा का आशय है अन्य विषयों के साथ कला का एकीकरण. कला समेकित पाठ्यक्रम अपनाने से कला कक्षा में सीखने का आधार बन जाती है. कला के साथ समेकित कर विभिन्न विषयों की शिक्षा को रोचक बनाया जा सकता है. इस माड्यूल में बताया गया है कि कलाएँ कैसे शिक्षा का माध्यम बन सकती है. कला गणित, भाषा, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की अवधारणाओं को बहुत सरलता से स्पष्ट कर सकती है. दृश्य कला, प्रदर्शन कला और साहित्यिक कला सीखने की प्रक्रियाओं का एक अभिन्न अंग बन जाति है. 

कोर्स के भाग - इस कोर्स माड्यूल के भाग मॉड्यूल विवरण, परिचय, कला समेकित शिक्षा क्या है, शिक्षण के रूप में कला समेकित शिक्षा, विभिन्न विषयों और अवधारणाओं के साथ कला समेकित शिक्षा को जोड़ना, कला समेकित शिक्षा द्वारा मूल्यांकन, सारांश, पोर्टफ़ोलियो गतिविधि, अतिरिक्त संसाधन, प्रश्नोत्तरी तथा मॉड्यूल समापन है.

निष्ठा कोर्स 6 लिंकNISHTHA कोर्स माड्यूल 6 MP कला समेकित शिक्षा पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NISHTHA प्रशिक्षण माड्यूल 6 में दी गई ऑनलाइन गतिविधियाँ - निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण 'Module 6 - MP कला समेकित शिक्षा' के अंतर्गत 2 ऑनलाइन गतिविधियाँ दी गई है जो इस प्रकार है -

मॉड्यूल 6 - गतिविधि 4 : द मेमोरी लेन

मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब

उपरोक्त गतिविधियों के लिए NISHTHA Activity Blog LInk की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए - 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.