डिजिटल हस्ताक्षरित ट्रांसफर आर्डर की जांच - MP Education Department : Online Transfer Process
MP Teachers Transfer Policy |
Education Department Transfer Policy 2019 :
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ट्रान्सफर पालिसी जारी कर दी गई, संशोधित अंतिम तिथि 12 जुलाई 2019 तक होंगे ऑनलाइन आवेदन.
Online Transfer Link Open - Transfer हेतु Online आवेदन की लिंक ओपन हो गई है, आवेदन की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.
इस पोस्ट में आप देखेंगे -
Online Transfer Link Open - Transfer हेतु Online आवेदन की लिंक ओपन हो गई है, आवेदन की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.
इस पोस्ट में आप देखेंगे -
- डिजिटल हस्ताक्षरित स्थानांतरण आदेश की जांच कैसे करें?
- Education Department Transfer Policy
- शालाओं में रिक्त पदों की जानकारी
- रिक्त पद के लिए वेकेंसी कोड या रिक्ति कोड कैसे प्राप्त करें?
- आवेदन सह घोषणा पत्र कैसे प्राप्त व अपलोड करें?
- स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन की लिंक
- म्यूच्यूअल ट्रान्सफर आवेदन लिंक
- डिजिटल हस्ताक्षरित ट्रांसफर आदेश की ऑनलाइन जांच - Education Department द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश 'डिजिटल हस्ताक्षरित है, आप डिजिटल हस्ताक्षर की जाँच नीचे दी लिंक से कर सकते हैं, जांच के लिए आपको आदेश क्रमांक और यूनिक आई डी दर्ज करना है -
- डिजिटल हस्ताक्षरित ट्रांसफर आर्डर की जांच के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग
द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारीयों/कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति 2019-20
जारी कर दी गई.
ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन समय
सारणी -
Teachers Online Transfer Order अब 22 जुलाई 2019 तक जारी होंगे।
क्र.
|
विवरण
|
अवधि/तिथि
|
1
|
शैक्षणिक अमले के स्वैच्छिक
स्थानांतरण के लिए आवेदकों द्वारा Education Portal के माध्यम से Online आवेदन
प्रस्तुत करना
|
संशोधित तिथि 12 जुलाई
2019 तक
|
2
|
शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक अमले
के स्वैच्छिक एवं प्रशासकीय स्थानांतरण आदेश Portal के माध्यम से जनरेट कर जारी
करना
|
संशोधित तिथि 22 जुलाई 2019 तक
|
3
|
स्थानांतरित स्थल पर पदभार
ग्रहण करना
|
संशोधित तिथि 29 जुलाई 2019 तक
|
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने आदेश क्रमांक / एफ 01-17 / 2019 / 20-1 भोपाल दिनांक 22/06/2019 द्वारा स्थानांतरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए. शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रान्सफर पालिसी की प्रमुख बातें संक्षेप में इस प्रकार है –
शैक्षणिक अमले के स्वैच्छिक स्थानांतरण
PS एवं MS - प्राथमिक
एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की संख्या का निर्धारण निःशुल्क एवं अनिवार्य बल
शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE – 2009) एवं इस सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी
निर्देश / पद संरचना अनुसार होगा.
HS एवं HSS – हाई एवं
हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए पद संरचना शासन आदेश 27-2/2013/20-2 दिनांक
11/03/2013 के अनुसार रहेगी.
अतिशेष शिक्षक – पदसंरचना
के आधार पर जिन विद्यालयों में संख्यामान से अथवा विषयमान से निर्धारित संख्या से
अधिक शिक्षक कार्यरत होंगे, इसे अतिशेष शिक्षकों को स्थानांतरण नीति अनुसार अन्यत्र
(शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में) पदस्थ किया जाएगा.
अतिशेष शिक्षकों का
चिन्हांकन – शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विगत 3 शैक्षणिक सत्रों के औसत
नामांकन के आधार पर PS एवं MS में संख्यामान से अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन किया
जाएगा. चिन्हांकित अतिशेष शिक्षक स्थानांतरण नीति के अनुरूप अन्य शालाओं / विभाग
द्वारा संचालित छात्रावासों में उपलब्ध रिक्त पदों पर स्थानांतरण हेतु आवेदन कर
सकेंगे.
स्वैच्छिक एवं पारस्परिक
स्थानांतरण – आवेदक को स्वैच्छिक स्थानांतरण एवं आपसी स्थानांतरण हेतु
प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन को स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करना
होगा. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत ट्रांसफर पालिसी के प्रावधानों के अनुसार
कार्यवाही की जाएगी.
अब ट्रान्सफर आवेदन में Print / Lock Application के ऑप्शन भी उपलब्ध हो गए हैं, जो "स्थानांतरण के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करने पर निम्नानुसार शो होंगे -
अन्य विभाग में पदस्थापना – ट्रान्सफर पालिसी के बिंदु क्रमांक (2.2) के अनुसार ‘यदि कोई शिक्षक अन्य विभागान्तर्गत संचालित शालाओं / संस्थाओं में पदस्थापना चाहता है तो उसे सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी/3-14/06/03/एक दिनांक 29/०२/2008 में निहित प्रावधान के तहत प्रतिनियुक्ति पर ही भेजा जा सकेगा. इस हेतु आयुक्त, लोकशिक्षण अधिकृत होंगे.’ सम्बंधित शिक्षक द्वारा इस हेतु Education Portal पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. सामान्यप्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक सी/3-14/06/03/एक दिनांक 29/02/2008 देखने केलिए यहाँ क्लिक कीजिए.
अब ट्रान्सफर आवेदन में Print / Lock Application के ऑप्शन भी उपलब्ध हो गए हैं, जो "स्थानांतरण के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करने पर निम्नानुसार शो होंगे -
अन्य विभाग में पदस्थापना – ट्रान्सफर पालिसी के बिंदु क्रमांक (2.2) के अनुसार ‘यदि कोई शिक्षक अन्य विभागान्तर्गत संचालित शालाओं / संस्थाओं में पदस्थापना चाहता है तो उसे सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी/3-14/06/03/एक दिनांक 29/०२/2008 में निहित प्रावधान के तहत प्रतिनियुक्ति पर ही भेजा जा सकेगा. इस हेतु आयुक्त, लोकशिक्षण अधिकृत होंगे.’ सम्बंधित शिक्षक द्वारा इस हेतु Education Portal पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. सामान्यप्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक सी/3-14/06/03/एक दिनांक 29/02/2008 देखने केलिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Vacancy Code क्या है और इसे कहाँ से प्राप्त करें?
रिक्त पदों एवं Vacancy Code की जानकारी - ऑनलाइन आवेदन के समय आप को स्कूल चयन के समय रिक्ति कोड (Vacancy Code) की आवश्यकता हो सकती है, वेकेंसी कोड या रिक्ति कोड आप रिक्त पदों की जानकारी से प्राप्त कर सकते हैं. MP Education Portal पर प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्तियां प्रदर्शित होने लगी है जिन्हें आप निचे दी लिंक से देख सकते हैं -
रिक्त पदों एवं Vacancy Code की जानकारी - ऑनलाइन आवेदन के समय आप को स्कूल चयन के समय रिक्ति कोड (Vacancy Code) की आवश्यकता हो सकती है, वेकेंसी कोड या रिक्ति कोड आप रिक्त पदों की जानकारी से प्राप्त कर सकते हैं. MP Education Portal पर प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्तियां प्रदर्शित होने लगी है जिन्हें आप निचे दी लिंक से देख सकते हैं -
- PS रिक्त पद - प्राथमिक शालाओं में रिक्त पदों की जानकारी
- MS रिक्त पद - माध्यमिक शालाओं में रिक्त पदों की जानकारी
- HS रिक्त पद - हाई स्कूल में रिक्त पदों की जानकारी
- HSS रिक्त पद - हायर सेकेण्डरी में रिक्त पदों की जानकारी
स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन सह घोषणा पत्र प्रिंट व अपलोड करना
Education Portal पर 'स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन' लॉक करते समय आपको 'आवेदन सह घोषणा पत्र' पीडीएफ में अपलोड करना होगा। कई लोगों ने जानना चाहा कि आवेदन सह घोषणा पत्र कहाँ से प्राप्त/डाउनलोड होगा? यह ऑनलाइन आवेदन करते समय Education Portal से जनरेट होकर निकलेगा। जब आप आवेदन में सभी जानकारियां फील कर दें तथा ट्रांसफर हेतु स्कूल चॉइस पूर्ण कर लें उसके बाद आपको 'आवेदन प्रिंट करें' ऑप्शन से अपने ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन का प्रिंट लेना है, यही आपका 'आवेदन सह घोषणा पत्र' है जिस पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर इसका PDF फ़ाइल बनाना है। ध्यान रखें pdf का साइज 1 mb से कम हो। इस आवेदन सह घोषणा पत्र पर एक वेरिफिकेशन कोड अंकित होगा, जिसे आवेदन लॉक करते समय दर्ज करना होगा और साथ ही पीडीएफ अपलोड भी करना होगा। इसके बाद सबमिट कर आवेदन को लॉक कर सकेंगे।
विशेष - आवेदन को लॉक करने से पूर्व आवेदन को अच्छी तरह से जांच ले, अपनी ट्रांसफर चॉइस और अन्य जानकारी सही होने पर ही लॉक करें क्योंकि आवेदन लॉक होने के बाद आप मे कोई अपडेट / सुधार / ट्रांसफर चॉइस स्कूल जोड़ना या हटाना नहीं कर सकेंगे। यह विवरण विभिन्न लोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आपकी सुविधा दिया गया है, आवेदन के सम्बंध में Education Portal पर दिए गए निर्देशों को भलीभांति समझकर ही आवेदन लॉक कीजिए।
ट्रांसफर आवेदन के सम्बंध में ध्यान देने योग्य बातें - शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वैच्छिक एवं पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है। अतः शिक्षा विभाग में कार्यरत जो शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं वे 12 जुलाई 2019 तक अपना आवेदन सबमिट कर दे, अच्छी प्रकार देख ले कि आवेदन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन पूर्ण कर लॉक करें। आपकी सामान्य जानकारी के लिए ध्यान देने योग्य प्रमुख बातें -
● शिक्षा विभाग के अंतर्गत ट्रांसफर हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है।
● स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से education portal पर लॉगिन करें।
● प्रथम आपकी बेसिक जानकारी, दिव्यांगता/गंभीर बीमारी सम्बन्धित डिटेल्स, वैवाहिक स्थिति, पति/पत्नी के सम्बंध में विवरण आदि जानकारी दर्ज कर Save करना है।
● इसके बाद स्थानांतरण हेतु शाला का चयन के लिए आपको सम्बन्धित रिक्त पद का रिक्ति कोड दर्ज कर शाला का चयन करना है, रिक्ति कोड आपके पद के अनुरूप होने पर मैच वाले कालम में Yes शो होगा।
● अधिकतम 20 शालाओं का विकल्प के रूप में चयन कर सकते हैं। लॉक करने से पूर्व चयनित विकल्प भली प्रकार से देख लेवे क्योंकि एक बार लॉक होने के बाद आप आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार/संशोधन नहीं कर सकेंगे।
● शाला चयन के बाद मीनू में ऑप्शन "स्थानांतरण आवेदन सह घोषणा पत्र ड्राफ्ट" का प्रिंट लेना है, इस आवेदन सह घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर स्कैन कर पीडीएफ में save कर लेना है।
● आवेदन के अंतिम चरण में आवेदन को लॉक करना है, आवेदन लॉक करें ऑप्शन के अंतर्गत ओपन होने वाले पेज पर वेरिफिकेशन कोड (यह कोड आवेदन सह घोषणा पत्र पर अंकित मिलेगा) दर्ज करना है तथा आवेदन सह घोषणा पत्र की पीडीएफ फ़ाइल (आकार 1 mb से कम हो) अपलोड कर सबमिट करने पर आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
● आवेदन का प्रिंट लेकर रख लीजिए।
उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार आवेदन सबमिट करने के बाद education portal पर उपलब्ध ऑप्शन जिले वार स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदनों की सूची में चेक कर लेवे कि आपका आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो गया है।
Online Transfer Application Link - स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक 24 जून 2019 से प्रारंभ हुए अब 12 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, MP Education Gyan Deep द्वारा लिंक ट्रान्सफर हेतु आवेदन की लिंक निचे दी जा रही है जिससे आप Transfer हेतु Online आवेदन कर सकते हैं.
1. Apply for Transfer - इस लिंक से आप स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन कर सकते हैं -
2. Apply for Mutual Transfer - इस लिंक से आप Mutual Transfer हेतु आवेदन कर सकते हैं -
Education Portal पर 'स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन' लॉक करते समय आपको 'आवेदन सह घोषणा पत्र' पीडीएफ में अपलोड करना होगा। कई लोगों ने जानना चाहा कि आवेदन सह घोषणा पत्र कहाँ से प्राप्त/डाउनलोड होगा? यह ऑनलाइन आवेदन करते समय Education Portal से जनरेट होकर निकलेगा। जब आप आवेदन में सभी जानकारियां फील कर दें तथा ट्रांसफर हेतु स्कूल चॉइस पूर्ण कर लें उसके बाद आपको 'आवेदन प्रिंट करें' ऑप्शन से अपने ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन का प्रिंट लेना है, यही आपका 'आवेदन सह घोषणा पत्र' है जिस पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर इसका PDF फ़ाइल बनाना है। ध्यान रखें pdf का साइज 1 mb से कम हो। इस आवेदन सह घोषणा पत्र पर एक वेरिफिकेशन कोड अंकित होगा, जिसे आवेदन लॉक करते समय दर्ज करना होगा और साथ ही पीडीएफ अपलोड भी करना होगा। इसके बाद सबमिट कर आवेदन को लॉक कर सकेंगे।
विशेष - आवेदन को लॉक करने से पूर्व आवेदन को अच्छी तरह से जांच ले, अपनी ट्रांसफर चॉइस और अन्य जानकारी सही होने पर ही लॉक करें क्योंकि आवेदन लॉक होने के बाद आप मे कोई अपडेट / सुधार / ट्रांसफर चॉइस स्कूल जोड़ना या हटाना नहीं कर सकेंगे। यह विवरण विभिन्न लोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आपकी सुविधा दिया गया है, आवेदन के सम्बंध में Education Portal पर दिए गए निर्देशों को भलीभांति समझकर ही आवेदन लॉक कीजिए।
ट्रांसफर आवेदन के सम्बंध में ध्यान देने योग्य बातें - शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वैच्छिक एवं पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है। अतः शिक्षा विभाग में कार्यरत जो शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं वे 12 जुलाई 2019 तक अपना आवेदन सबमिट कर दे, अच्छी प्रकार देख ले कि आवेदन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन पूर्ण कर लॉक करें। आपकी सामान्य जानकारी के लिए ध्यान देने योग्य प्रमुख बातें -
● शिक्षा विभाग के अंतर्गत ट्रांसफर हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है।
● स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से education portal पर लॉगिन करें।
● प्रथम आपकी बेसिक जानकारी, दिव्यांगता/गंभीर बीमारी सम्बन्धित डिटेल्स, वैवाहिक स्थिति, पति/पत्नी के सम्बंध में विवरण आदि जानकारी दर्ज कर Save करना है।
● इसके बाद स्थानांतरण हेतु शाला का चयन के लिए आपको सम्बन्धित रिक्त पद का रिक्ति कोड दर्ज कर शाला का चयन करना है, रिक्ति कोड आपके पद के अनुरूप होने पर मैच वाले कालम में Yes शो होगा।
● अधिकतम 20 शालाओं का विकल्प के रूप में चयन कर सकते हैं। लॉक करने से पूर्व चयनित विकल्प भली प्रकार से देख लेवे क्योंकि एक बार लॉक होने के बाद आप आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार/संशोधन नहीं कर सकेंगे।
● शाला चयन के बाद मीनू में ऑप्शन "स्थानांतरण आवेदन सह घोषणा पत्र ड्राफ्ट" का प्रिंट लेना है, इस आवेदन सह घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर स्कैन कर पीडीएफ में save कर लेना है।
● आवेदन के अंतिम चरण में आवेदन को लॉक करना है, आवेदन लॉक करें ऑप्शन के अंतर्गत ओपन होने वाले पेज पर वेरिफिकेशन कोड (यह कोड आवेदन सह घोषणा पत्र पर अंकित मिलेगा) दर्ज करना है तथा आवेदन सह घोषणा पत्र की पीडीएफ फ़ाइल (आकार 1 mb से कम हो) अपलोड कर सबमिट करने पर आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
● आवेदन का प्रिंट लेकर रख लीजिए।
उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार आवेदन सबमिट करने के बाद education portal पर उपलब्ध ऑप्शन जिले वार स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदनों की सूची में चेक कर लेवे कि आपका आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो गया है।
Online Transfer Application Link - स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक 24 जून 2019 से प्रारंभ हुए अब 12 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, MP Education Gyan Deep द्वारा लिंक ट्रान्सफर हेतु आवेदन की लिंक निचे दी जा रही है जिससे आप Transfer हेतु Online आवेदन कर सकते हैं.
1. Apply for Transfer - इस लिंक से आप स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन कर सकते हैं -
2. Apply for Mutual Transfer - इस लिंक से आप Mutual Transfer हेतु आवेदन कर सकते हैं -
MP Education Portal : Online Transfer Application विश्लेषण - जानिए अपने ट्रान्सफर आवेदन की स्थिति
Post a Comment