Header Ads

MP Education Portal : Online Transfer Application विश्लेषण - जानिए अपने ट्रान्सफर आवेदन की स्थिति


 Online Transfer Application Status
Online Transfer Application Status

MP Education Portal : Online Transfer Application विश्लेषण

स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन के सम्बन्ध में यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपने जिस स्कूल को आपने Transfer हेतु Select किया है, उसे और किन लोगों ने अपनी चॉइस के रूप में सेलेक्ट किया है. साथ ही आप यह भी जन सकेंगे कि अन्य आवेदकों द्वारा सम्बंधित स्कूल को प्राथमिकता क्रम में कौन सा स्थान दिया है.



इस पोस्ट में आप जानेंगे –
  • आपने Transfer हेतु जिस स्कूल / पद के लिए आवेदन किया है, उस पद/संस्था के लिए कितने आवेदकों ने आवेदन किया है?
  • अन्य आवेदकों ने सम्बंधित संस्था को अपने प्राथमिकता क्रम में कौन सा स्थान दिया है?
  • स्थानांतरण हेतु दिया गया कारण (जिससे प्राथमिकता निर्धारित होना है)
  • आवेदक की कार्यभार ग्रहण तिथि (नियुक्ति तिथि)
 Mutual Transfer Order जारी, आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

इसके लिए MP Education Portal पर Online Teacher Transfer Management System के अंतर्गत विश्लेषण का आप्शन दिया गया है, जिसका प्रयोग कर आप सम्बंधित शाला में विषय वार आवेदकों की लिस्ट, उनके द्वारा सम्बंधित स्कूल को दी गई वरीयता आदि जानकारी देख सकते हैं.



Online Transfer आवेदन विश्लेषण के लिए पोर्टल पर उपलब्ध लिंक आगे दी जा रही है, सम्बंधित संस्था/पद पर आवेदनों की स्थिति जानने के लिए ‘विश्लेषण लिंक’ पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उस पर अओको सम्बंधित संस्था का Dise Code दर्ज कर  विषय/पैनल समूह सेलेक्ट करना है उसके बाद दिया कोड दर्ज कर सबमिट करना है. सबमिट करने पर आवेदकों की सूची निम्न जानकारी के साथ प्रदर्शित होगी –
  • आवेदकों की सूची पैनल (विषय/पद), 
  • दिव्यान्गता सम्बन्धी विवरण, 
  • रोग (गंभीर बीमारी), 
  • वैवाहिक स्थिति, 
  • पति या पत्नी के शासकीय कर्मचारी होने सम्बन्धी जानकारी, 
  • लिंग, 
  • कार्यग्रहण तिथि व 
  • चॉइस संख्या (सम्बन्धित आवेदक ने अपनी चॉइस में उस संस्था/पद को कौन सा क्रम दिया है) आदि जानकारी के साथ प्रदर्शित होगी.


Online Transfer Order हेतु प्राथमिकता क्रम का निर्धारण
Education Department द्वारा जरी Transfer Policy के अनुसार Online Transfer के लिए एक से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन की स्थिति में प्राथमिकता क्रम का निर्धारण किया गया है.
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं प्राचार्यों द्वारा स्वैच्छिक स्थानातरण हेतु यदि एक से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो ऐसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वी अथवा 12 वी की विगत वर्ष की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्य तथा उक्त विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याताओं / शिक्षकों को प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी. उक्त स्थिति को छोड़कर शेष अन्य सभी स्थानांतरण हेतु प्राथमिकता का क्रम निम्नानुसार निर्धारित किया जाएगा -

क्र.
शिक्षक संवर्ग के महिला / पुरुष
स्थानांतरण में प्राथमिकता क्रम का क्रमानुसार विवरण
1
महिला वर्ग
1. स्वयं अथवा परिवार के सदस्य कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी अथवा लकवा ग्रसित. (परिवार से आशय पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चों से है)
2. शासकीय सेवारत पति के कार्यस्थल पर स्थानांतरण.
2
पुरुष वर्ग
1. स्वयं अथवा परिवार के सदस्य कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी अथवा लकवा ग्रसित. (परिवार से आशय पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चों से है)
2. शासकीय सेवारत पत्नी के कार्यस्थल पर स्थानांतरण.
3
महिला वर्ग
निःशक्त कोटे के अंतर्गत नियुक्ति
4
पुरुष वर्ग
निःशक्त कोटे के अंतर्गत नियुक्ति
5
महिला वर्ग
विधवा, तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता
6
महिला वर्ग
एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठता मान्य होगी.
7
पुरुष वर्ग
एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठता मान्य होगी.




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.