शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय counseling Centre में counsellers हेतु आवेदन आमंत्रित
शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय counseling Centre में counsellers हेतु आवेदन आमंत्रित
MP Education Department द्वारा विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तर पर परामर्श केन्द्र (counseling Centre) की स्थापना की जा रही हैं। विकासखंड स्तर पर स्थापित किये जाने वाले परामर्श केन्द्र (counseling Centre) पर परामर्शदाता (counseller) की व्यवस्था के सम्बंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक /आरएमएसए /159 /2019 /2999 भोपाल, दिनांक 24 सितम्बर 2019 जारी किया गया।
यदि आप counsellers के रूप में कार्य करना चाहते हैं और इसके लिए निर्धारित अर्हताएं रखते है तो Vimarsh Portal के माध्यम से दिनांक 12 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विकासखंड स्तरीय counseling Centre में पदस्थापना के सम्बंध में पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
counsellers - प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में 02 परामर्शदाताओं (counsellers) की पदस्थापना की जायेगी।
counsellers हेतु कौन कर सकते हैं आवेदन?
विकासखंड स्तरीय counseling Centre में पदस्थापना हेतु शासकीय शालाओं में सामाजिक विज्ञान संवर्ग के शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक/सहायक शिक्षक/प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं तथा जिनके पास निर्धारित अर्हताएं हो और परामर्शदाता (counseller) बनने के इच्छुक हो दिनांक 12 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते है।
निर्धारित अर्हताएं
विकासखण्ड स्तरीय परामर्शदाता हेतु आवेदन करने वाले शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक/सहायक शिक्षक/प्राथमिक शिक्षक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता तथा अनुभव इत्यादि का विवरण निम्नानुसार है : -
अधिकतम आयु - 50 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता - निम्न में से कोई भी स्नातकोत्तर उपाधि
मनोविज्ञान/समाज शास्त्र/ मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSw)/पी.जी. डिप्लोमा इन गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग/एम.एड.
चयन - आवेदक का साइकोमेट्रिक टेस्ट लेने के बाद उन्हें विकास खण्ड पर स्थापित परामर्श केन्द्र (counseling Centre) पर पदस्थ किया जायेगा।
परामर्शदाता के कार्य - परामर्शदाता को कम से कम 08 कार्य दिवसों में विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों का भ्रमण कर तथा शेष दिवसों में परामर्श केन्द्र पर आने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग करनी होगी।
Vimarsh Portal से ऑनलाइन आवेदन - ऑनलाईन आवेदन पत्र विमर्श पोर्टल https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है। इच्छुक शिक्षक दिनांक 12.10.2019 तक अपना आवेदन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
Post a Comment