Header Ads

Guest Teachers Update : ट्रांसफर से रिक्त हुए पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, DPI ने जारी किए निर्देश।

 Guest Teachers Recruitment.
Guest Teachers Recruitment

स्थानांतरण के फलस्वरूप रिक्तियों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखने के संबंध में DPI ने जारी किए निर्देश।



लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य, प्राचार्य हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूल को अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु निर्देश जारी किए।शिक्षकों के स्वैच्छिक/प्रशासनिक स्थानांतरण के फलस्वरूप स्थानांतरित शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत रिक्त पद के विरूद्ध पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक को शाला से तत्काल हटा दिया गया होगा. स्थानांतरित शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने के दिवस के बाद से अतिथि शिक्षक का मानदेय भुगतान नहीं होगा।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश नेआदेश क्रमांक / रा.मा.शि. अ./अतिथि शिक्षक/ 2019/3144 भोपाल, दिनांक 03/10/2019 द्वारा Transfer से शिक्षक के कार्यमुक्ति के उपरांत हुई रिक्तियों के विरूद्ध अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करने हेतु निर्देश जारी किए गए।

ट्रांसफर से रिक्त हुए पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बंध में निर्देश इस प्रकार है -
  • शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात परिवर्तित वेकेंसी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • स्थानांतरण के फलस्वरूप रिक्तियों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया संदर्भित पत्र के अनुसार की जाए।
  • यदि विद्यालय में पूर्व से पैनल उपलब्ध है, तो विद्यालय में उपलब्ध पैनल से मेरिट के क्रम में आवेदक को आमंत्रित करें। पोर्टल में विकासखण्डवार प्रत्येक वर्ग एवं विषय में उपलब्ध आवेदकों की मेरिट के अनुसार पैनल उपलब्ध हैं। जिसे बिना किसी पासवर्ड के देखा जा सकता है। संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर प्रदरित सूची में आवेदक के मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित होंगे।


निर्देश में कहा गया है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया के उपरांत रिक्तियों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने हेतु निम्नानुसार समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करे।
अतिथि शिक्षक भर्ती समय सारणी (संशोधित आदेश दिनांक 11/10/2019 के अनुसार)
अस्थायी रिक्तियों पर Guest Teachers की नियुक्ति - अस्थायी रिक्तियों पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था- सी.सी.एल./मेडिकल अवकाश/ ज्ञान पुंज/ प्रशिक्षण (D.Ed/B.Ed/M.Ed) पर जाने पर अस्थायी अतिथि शिक्षक की व्यवस्था - अतिथि शिक्षक को उसी अवधि के लिए ही आमंत्रित किया जाएगा जिस अवधि के लिए नियमित शिक्षक उपलब्ध नहीं है। अतिथि क्षिक की व्यवस्था ऊपर दिये गये निर्देश के अनुसार की जाए। अस्थाई रिक्तियों के प्रर्दशन एवं रखे गये अतिथि शिक्षकों की ज्वाईनिंग के लिये NIC द्वारा GFMS पोर्टल पर मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है जिसके उपरांत अस्थाई रिक्तियों के विरुद्ध रखे गये अतिथि शिक्षकों की प्रविष्टि GFMS पोर्टल पर करें। (Download Circular)

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.