Header Ads

Guest Teachers Experience Certificate - अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में नए निर्देश 31/12/2019

 Guest Teachers Anubhav Praman Patra

Guest Teachers Experience Certificate  

Atithi  Shikshak  Anubhav  Praman Patra

अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में नए निर्देश 
New - DPI द्वारा दिनांक 31/12/2019 को जारी आदेश अनुसार अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की समय सारणी में संशोधन किया गया है जो कि निम्नानुसार है -
◆संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदन का सत्यापन - दिनांक 10/01/2020 तक
◆DEO द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर - 20/01/2020 तक
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से  प्रारंभ होने जा रही है, इस भर्ती में निर्धारित पात्रता प्राप्त करने वाले अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए 'अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र' आवश्यक होगा. इसीलिए उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) नए निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके अनुभव प्रमाण पत्र दावा फॉर्म ऑनलाइन जनरेट न हो सके थे या जिनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन संकुल प्राचार्य के मह्द्यम से नही हो सका था उनके क्लेम फॉर्म के निराकरण के सम्बन्ध में DPI ने आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2019 / 3852 भोपाल दिनांक 22/11/2019 द्वारा निर्देश जारी किए गए थे, इस सम्बन्ध मेंनए निर्देश जारी किए गए है.


DPI द्वारा जारी नए निर्देश अनुसार क्लेम फार्म सत्यापन तथा अनुभव प्रमाणपत्र जारी करने के संबंध में संकुल प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही समय-सीमा पुनः निर्धारित की गई है, नए निर्देश के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों के भी अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी किए जायेंगे.

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण के संबंध में आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2019 / 4144 भोपाल, दिनांक 31/12/2019 के अनुसार नए निर्देश इस प्रकार है -

1. संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही:
1.1 उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों के क्लेम फार्म सत्यापित करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। समय-सीमा 20 जनवरी 2020 तक।

1.2 सत्यापन उपरांत संबंधित अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाणपत्र ऑनलाईन रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को डिजिटल हस्ताक्षर हेतु ऑनलाईन फॉरवर्ड किये जाए।

1.3 संकुल प्राचार्य द्वारा ऑनलाईन रूप से फॉरवर्ड किये गये अनुभव प्रमाणपत्र की हस्ताक्षरित प्रति को व्यवस्थित रूप से एक फाईल में संधारित करके जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जाए। 

2. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही:
2.1 बिन्दु क्र-1.3 के अनुसार संकुल से प्राप्त फाईल में उपलब्ध दस्तावेज के परीक्षण उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर की अनुमति उपरांत GFMS पोर्टल पर संबंधित अनुभव प्रमाणपत्र को डिजिटल हस्ताक्षरित किया जाए। समय-सीमा 27 जनवरी 2020 तक।



2.2 जारी किये गये अनुभव प्रमाण का अभिलेख जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संधारित किया जाए। जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर संबंधित के अनुभव प्रमाणपत्र का अभिलेख उपलब्ध कराया जा सके।

जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यकतानुसार विकासखण्डवार समय-सारणी तैयार कर निर्धारित तिथि में विकासखण्ड के सभी संकुल प्राचार्यों से अनुभव प्रमाणपत्र से संबंधित नस्तियों को प्राप्त कर अनुभव प्रमाण पत्र को डिजिटल हस्ताक्षरित की कार्यवाही पूर्ण करें। इस संबंध में उन अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दें जिन्होने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

Offline Claim Form को ऑनलाइन करना - DPI द्वारा जारी निर्देश अनुसार GFMS पोर्टल हस्तलिखित क्लेम फॉर्म (Offline Claim Form) के निराकरण की सुविधा संकुल प्राचार्य को उपलब्ध करा दी गई, जिसका प्रयोग कर संकुल प्राचार्य सम्बंधित के भुगतान सम्बन्धी विवरण का परिक्षण करके Offline Claim Form को ऑनलाइन करने की कार्यवाही कर सकेंगे.

संकुल प्राचार्य द्वारा ऑफलाईन क्लेम को ऑनलाईन करने की प्रक्रिया -
आवेदको से प्राप्त ऑफलाईन क्लेम फॉर्म की जानकारी को ऑनलाईन GFMS Portal पर दर्ज करना
1- सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य GFMS पोर्टल पर DDO Login करेंगे, तत्पश्चात् मेन्यूबार में Experience Certificate Option पर जाकर ऑफलाईन मानदेय का सत्यापन करना है। जिसमें आवेदक का GFMS Portal पर E-kyc जिस पंजीकृत Mobile Number पर है। उसी Mobile Number को दर्ज करना है। उसके बाद कार्यरत संस्था का DISE Code, शिक्षण सत्र की जानकारी दर्ज करना है। तत्पश्चात संस्था प्रमुख द्वारा उपस्थिति पंजी में सत्यापित दिवसों का संख्या, मानदेय राशि वाउचर क्रमांक, बिल क्रमांक, भुगतान की तिथि की जानकारी दर्ज करेंगे।



2- दर्ज जानकारी से ऑनलाईन क्लेम फार्म जनरेट करना उक्त जानकारी दर्ज करने के उपरांत सूची में कार्य दिवस दिखने लगेगें। उसके बाद कार्यदिवसों को Claim form Registration Status आप्शन पर नीले अक्षरों में अंकित Create पर क्लिक करना है। क्लेम Create होते ही आवेदक के Login में क्लेम पहुँच जायेगा, जहाँ आवेदक अपने क्लेम को Download कर सकेंगे।

Offline क्लेम फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों द्वारा संकुल प्राचार्य द्वारा Create किया हुआ ऑनलाईन क्लेम फार्म Download करना -
संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर उक्त कार्यवाही करने के बाद आवेदक अपने लॉगिन आई.डी. पासवर्ड से ऑनलाईन क्लेम फार्म को डाऊनलोड करेंगे। जिस विद्यालय में कार्य किया है, उस विद्यालय के संस्था प्रमुख से ऑनलाईन क्लेम फॉर्म का पुनः सत्यापन कराकर संकुल कार्यालय में ऑनलाईन क्लेम फॉर्म की फाईल जमा करेंगे।

GFMS Portal पर अब 2007-08 से 2018-19 तक के अनुभव प्रमाण पत्र के लिए क्लेम फॉर्म उपलब्ध है, पूर्व में 2009-10 से ही प्रदर्शित हो रहे थे.


संशोधित (पुनः) समय सारणी - अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2019 / 4144 भोपाल, दिनांक 31/12/2019 अनुसार समय सरणी में निम्नानुसार संशोधन किया गया है - 

कार्य
समय सीमा
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदन का सत्यापन
20/01/2020 
(संशोधित)
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर
27/01/2020
(संशोधित)
संकुल प्राचार्य द्वारा निराकरण 20-01-2020 तक – संकुल प्राचार्य कार्यालय को प्राप्त अनुभव प्रमाण पत्र क्लेम फॉर्म के निराकरण के लिए समय सीमा 20-01-2020 तक रखी गई है. साथ ही निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस अवधि में केवल उन्हीं आवेदकों के क्लेम सत्यापित किए जाएँ जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर – संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापित किए गए क्लेम फॉर्म के आधार पर अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को फॉरवर्ड होगा, जिसका प्रमाणीकरण कर जिला शिक्षा अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे.  DEO द्वारा दिनांक 2701/2020 तक डिजिटल हस्ताक्षरित अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.