Header Ads

New : MP शिक्षक भर्ती समय सारणी - DPI द्वारा दिशानिर्देश जारी Teacher’s Recruitment & Counselling (TRC) पोर्टल, जानिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में।

MP Teachers Recruitment Process.
MP शिक्षक भर्ती कॉउंसलिंग प्रक्रिया
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक की भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी से ओपन होगा Teacher’s Recruitment & Counselling (TRC) पोर्टल.
NEW - MP shikshak भर्ती के सम्बन्ध में ये जानकरियां जरुर देखिये -
लोकशिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा जारी विज्ञप्ति क्र./एनसी/एफ/42/नियोजन/2019-20/1373 भोपाल, दिनांक 29.12.2019 के अनुसार PEB द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक “शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018” में क्वालिफाइड आवेदकों से Education Depatrment के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों (High School Teacher) तथा माध्यमिक शिक्षकों (Middle School Teacher) के सीधी भर्ती हेतु रिक्त पदों पर भर्ती हेतु mponline के माध्यम से ऑनलाइन प्रोसेस प्रारंभ की जा रही है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.



शिक्षक भर्ती नियम - उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षकों के सीधी भर्ती के रिक्त पदों यह भर्ती मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तों एवं भर्ती नियम, 2018 और इस नियम में समय-समय पर किये गये संशोधनों के अनुसार की जाएगी.

शिक्षक भर्ती mponline के माध्यम से - उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती mponline के माध्यम से की जाएगी इसके लिए Teacher’s Recruitment & Counselling पोर्टल (https://trc.mponline.gov.in) तैयार किया गया है.

शिक्षक भर्ती कॉउंसलिंग प्रक्रिया 10  – DPI द्वारा जारी दिशा दिशा निर्देश के अनुसार भर्ती सम्बन्धी विस्तृत विवरण, नियम, भर्ती प्रक्रिया,  निर्देश, रिक्त पदों की जानकारी, आरक्षण आदि की जानकारी https://trc.mponline.gov.in पर 10 जनवरी 2020 से उपलब्ध है. 

NEW : उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया समय सारणी
महत्वपूर्ण गतिविधियों की तिथियां :


क्र.
विवरण
दिनांक / अवधि
1
स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन
30.12.2019
2
MP ऑनलाईन के पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर निर्देशिका /रिक्तियां / सुसंगत नियम, अधिनियम तथा निर्देशों को अपलोड करना
10.01.2020
3
अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर (Ews) की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन (सिर्फ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए)
17 जनवरी से
 02 फरवरी
 2020
4
एम.पी. ऑनलाईन द्वारा रिक्तियों के आधार पर प्रावधिक चयन/ प्रतीक्षा सूचियों को अपलोड करना
20 फरवरी
2020
5
प्रावधिक चयनित/प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को अपलोड करना तथा शालाओं का विकल्प चयन करना
25 फरवरी से
 15  मार्च
2020
6
जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन
अप्रैल 2020
7
सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची / प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन - मई 2020
मई 2020





MP Teachers Recruitment 

शिक्षक भर्ती हेतु पंजीयन की सामान्य जानकारी
NEW :  माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया समय सारणी

महत्वपूर्ण गतिविधियों की तिथियां :
क्र.
विवरण
दिनांक / अवधि
1
स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन
30.12.2019
2
MP ऑनलाईन के पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर निर्देशिका /रिक्तियां / सुसंगत नियम, अधिनियम तथा निर्देशों को अपलोड करना
10.01.2020
3
अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर (Ews) की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन (सिर्फ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए)
22 जनवरी से
 07 फरवरी
 2020
4
एम.पी. ऑनलाईन द्वारा रिक्तियों के आधार पर प्रावधिक चयन/ प्रतीक्षा सूचियों को अपलोड करना
29 फरवरी
2020
5
प्रावधिक चयनित/प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को अपलोड करना तथा शालाओं का विकल्प चयन करना
05 मार्च से
 2मार्च
2020
6
जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन
अप्रैल 2020
7
सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची / प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन - मई 2020
मई 2020


mponline से होगा पंजीयन - शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में क्वालिफाइड (अर्हता प्राप्त) अभ्यर्थियों को mponline पर Teacher’s Recruitment & Counselling के अंतर्गत पंजीयन  (Registration) कराना होगा. यह पंजीयन आवेदक के रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP के माध्यम से होगा.

Documents अपलोडिंग – पंजीयन के बाद आवेदक को प्रोफाइल में लॉग इन कर पूर्व दर्ज विवरण के अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा, नवीन पृविष्टि का भी आप्शन रहेगा.

Teachers Bharti Chioce Filling आवेदक द्वारा mponline पर Teacher’s Recruitment & Counselling के माध्यम से जिलावार, विषयवार स्कूलों की चॉइस फिलिंग क्रम दर्ज करना होगा, निर्धारित शुल्क भुगतान के पश्चात् चॉइस लॉक हो जाएगी. अंतिम तिथि तक choice में संशोधन किया जा सकेगा.


Teachers Selection List एवं DocumentsVerification (अभिलेख सत्यापन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)चयन सूची का [प्रदर्शन होगा, चयनित आवेदकों को मूल दस्तावेजों का सत्यापन उसी जिले में किया जाएगा जिस जिले के लिए आवेदक का चयन हुआ है. 

शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण – प्रथम चरण के बाद रिक्तियां उपलब्ध होने पर द्वितीय चरण के लिए काउंसलिंग की जाएगी.

शिक्षक भर्ती पोर्टल - Teachers Recruitment & Counselling Portal 
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु रिक्तियां (High School Teachers Vacancy)  
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद (HST) के लिए कुल 15 हजार रिक्त पद हैं, जिनमें से अतिथि शिक्षक हेतु आवंटित पद 3762 तथा शेष पदों की संख्या 11238 है. उच्च माध्यमिक शिक्षक पद की विषयवार पदवार रिक्तियां देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –


माध्यमिक शिक्षक पद हेतु रिक्तियां (Middle School Teachers Vacancy)  
माध्यमिक शिक्षक पद (MST) के लिए हिन्दी के 100, English के 3358, संस्कृत के 772, उर्दू के 18, गणित के 1322, विज्ञान (बायोलॉजी) के 50 तथा सामाजिक विज्ञान के 60 इस प्रकार कुल 5670 पद रिक्त है. माध्यमिक शिक्षक पद की विषयवार पदवार रिक्तियां तथा अतिथि शिक्षक हेतु आवंटित पदों की जानकारी देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –


माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी दिशा निर्देश (दिनांक 10/01/2020)



 MP Education Gyan Deep पर विजित करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.