Header Ads

Fight Against COVID-19 - कोरोना से लड़ने के लिए Volunteer (स्वयंसेवक) बनिए. Volunteer के कार्य एवं पंजीयन की जानकारी.

#MPFightAgaintCorona
आइये, सामाजिक भागीदारी से कोरोना पर विजय प्राप्त करने का करें प्रयास
https://septadeep.blogspot.com/2020/03/become-volunteer-fight-against-covid-19.html

Become Volunteer to Fight Against COVID-19

कोरोना से लड़ने के लिए Volunteer (स्वयंसेवक) बनिए.
Become Volunteer to fight corona - विश्व महामारी नोवेल कोरोना वायरस से लड़ने समाज और प्रशासन को आपकी मदद की आवश्यकता है, आप Volunteer (स्वयंसेवक) बन कर विश्व आपदा की इस घड़ी में अपनों की मदद कर सकते हैं. जिस तेज गति से इस महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, अकेले शासन स्तर से समाज को इसके प्रकोप से नहीं बचाया जा सकता है. आज समाज के ऐसे लोगों की जरूरत है जो इस महामारी के समय व्यवस्था सँभालने एवं इसका संक्रमण रोकने में अपना योगदान दे. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यदि आप भी मध्यप्रदेश शासन के Fight Against COVID-19 कार्यक्रम में Volunteer (स्वयंसेवक) बन कर समाज की मदद करना चाहते हैं तो इस जानकारी को अंत तक पढ़िए.

एक साथ मिलकर, हम COVID-19 के खिलाफ लड़ सकते हैं, आइये, सामाजिक भागीदारी से कोरोना पर विजय प्राप्त करने का करें प्रयास

Volunteer (स्वयंसेवक) के रूप में आप निम्न कार्यों में सहयोग कर सकते हैं -
  • यदि आप एक  Doctor है तो  रोगियों को Medical  Consultation प्रदान करके.
  • यदि आप Nurse / Paramedical है तो रोगियों को Health Support Services प्रदान करके.
  • वरिष्ठ नागरिकों को दवा वितरित करने का कार्य करके.
  • भोजन और अन्य वस्तुओं के वितरण में सहयोग करके.
  • खाना बनाकर स्वयंसेवकों को वितरण हेतु प्रदान करके.
  • Sanitizer और Mask वितरित करके.
  • Social Distancing के लिए लोगों को जागरूक करके.
  • Vaccination centre Volunteer
  • Vaccination Motivator
  • Vaccination Helper
  • Stopping Persons without Mask
  • Home Quarantine Helper
  • Yoga Prashikshak
  • जिला प्रबंधन को सहायता करके आदि.
ये जानकारियां भी देखिये 
Volunteer के रूप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? मध्यप्रदेश शासन के Fight Against COVID-19 अभियान के साथ Volunteer (स्वयंसेवक) के रूप में सहभागी बनने हेतु पंजीयन के लिए लिंक आगे दी जा रही जिस पर क्लिक करके आप Volunteer (स्वयंसेवक) हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

'योग से निरोग' कार्यक्रम 

योग से निरोग कार्यक्रम में भागदारी के लिए  इच्छुक स्वयंसेवक योग प्रशिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं.

दायित्व - प्रत्येक योग प्रशिक्षक को 10-10 मरीज किए जाएंगे आवंटित, इन मरीजों को 3 दिन का योग प्रशिक्षण ऑनलाइन गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, वेबेक्स आदि माध्यमों से दिया जाएगा।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक कैसे बने?
Volunteer Registration के लिए सर्वप्रथम आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर सबमिट करना होगा, आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे सबमिट कर आप पंजीयन की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे.

आने वाले पेज पर आपको पूरा नाम, जन्मतिथि, Gender, Email ID (ऑप्शनल), पता, Emergency Contact Number, क्षेत्र जहाँ आप Volunteer के रूप में सेवाएँ देना चाहते हैं (District, Area Detail) आदि जानकारी दर्ज करने के बाद स्वयं सेवक के रूप में जो कार्य करना कहते हैं चयन करना है. इस प्रकार आप स्वयंसेवक के रूप में शासन को अपना सहयोग दे सकते हैं. Volunteer (स्वयंसेवक बनने हेतु पंजीयन केलिए यहाँ क्लिक कीजिए)

प्रस्तुति –
श्री दीपक हलवे “प्राचार्य”
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.