Header Ads

Covid-19 Vaccination के लिए Mobile से Online Registration कैसे करें?

Aarogya Setu App / Co-Win Portal के माध्यम से Covid-19 Vaccination के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों के Vaccination की शुरुआत हो चुकी है। यदि आपकी आयु 45 वर्ष या अधिक है तो आप अपने मोबाइल से Cowin Website (https://www.cowin.gov.in) या Aarogya Setu App के माध्यम से Vaccination हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। Cowin Website / Aarogya Setu App के माध्यम से Covid Vaccination की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Covid-19 Vaccination Self Registration

COVID Vaccination ke liye  Mobile se Registration kaise kare?

Covid-19 Vaccination के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन (Covid vaccination registration through the Arogya Setu app)

1. आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु एप्प को ओपन कर (सभी जरूरी परमिशन को Allow करते हुए) लॉग इन करें.

2. Aarogya Setu एप्प के डेशबोर्ड में स्थित आप्शन Vaccination पर क्लिक कीजिए, आपके सामने निचे दिए चित्र अनुसार बॉक्स ओपन होगा. 

https://septadeep.blogspot.com/2021/04/covid-19-vaccination-mobile-online.html

यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर वेरीफाई करो पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर 6 अंकों का एक OTP आएगा, जिसे दिए बॉक्स में दर्ज कर सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

3. Click here to add beneficiary / टीकाकरण के लिए पंजीकरण करें पर क्लिक करने पर पेज ओपन होगा जहाँ आपको निम्न जानकारी / सेलेक्ट दर्ज करना होगा - 

  • फोटो आई डी कार्ड (Aadhaar Card, Driving License, PAN Card, Passport, Voter ID आदि में से)  जिसे लेकर आप टीकाकरण के लिए जाएंगे
  • फोटो आई डी का नम्बर
  • फोटो आई डी के अनुसार लाभार्थी का नाम
  • लिंग - पुरुष / महिला / अन्य 
  • जन्म का वर्ष 

Co-Win Portal के माध्यम से Covid Vaccination हेतु Registration करना 

यदि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप नहीं है तो आप Co-Win Portal cowin.gov.in के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.  Co-Win Portal cowin.gov.in से रजिस्ट्रेशन की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है. जिस पर क्लिक करने पर चित्र अनुसार पेज ओपन होगा –

https://septadeep.blogspot.com/2021/04/covid-19-vaccination-mobile-online.html

यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर GET OTP पर क्लिक करना है और मोबाइल पर आने वाले 6 अंक के OTP को दर्ज कर सबमिट करना है. आगे आप Add beneficiary के द्वारा टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहाँ भी आपको टीकाकरण के लिए रजिस्टर किये जाने वाले व्यक्ति का Photo ID Proof, Photo ID Number, नाम, लिंग, तथा जन्म का वर्ष दर्ज करना है.

इस प्रकार आप Aarogya Setu App या Co-Win Portal (https://www.cowin.gov.in) पर एक मोबाइल नम्बर से अधिकतम 4 लोगों के नाम एड कर सकते हैं. 

टीकाकरण केन्द्र तथा दिनांक का निर्धारण करना -

सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको सूची में दर्ज व्यक्तियों के नाम सेलेक्ट कर आप्शन टीकाकरण अनुसूची पर क्लिक करना है. आपके सामने नीचे दिए चित्र अनुसार टीकाकरण का समय पेज ओपन होगा.

https://septadeep.blogspot.com/2021/04/covid-19-vaccination-mobile-online.html

यहाँ आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज कर Free पर टिक कर टीकाकरण केन्द्र का पता लगें पर क्लिक करना है. टीकाकरण केन्द्र का चयन करें (Select Vaccination Center) के द्वारा अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र का नाम सेलेक्ट कर, निचे दिए बाक्स में टीकाकरण का दिनांक चयन कर उपलब्धता देखें पर क्लिक करें.  उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर आगे बढ़ें बटन पर क्लिक कर अपने टीकाकरण का दिनांक व समय रजिस्टर कर सकते हैं. 

👉👉Co-Win Portal के माध्यम से COVID-19 Vaccination के लिए ऑनलाइन Registration  के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.