Header Ads

CM RISE Digital Teachers Training – 3 : “चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश - 3 की जानकारी

CM RISE Digital Teachers Training – 3

CM RISE Digital Teachers Training – 3

“चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार”
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण – 3


दिनांक 29 मई 2020 से प्रारम्भ होने वाले तृतीय प्रशिक्षण चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार की पूरी जानकारी के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.



CM RISE Digital Shikshak Prashikshan - राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षकों के उन्नयन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. DIKSHA App के माध्यम से CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण नाम से चल रहे इस प्रशिक्षण के दो कोर्स ऑनलाइन किए जा चुके है (दोनों कोर्स जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) और तीसरा कोर्स “चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण मध्य प्रदेश दिनांक 29 मई 2020 से प्रारंभ हो रहा है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स सभी शिक्षकों के लिए
राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा संचालित ये ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए है. CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी सभी स्तर के शिक्षकों को पूर्ण करना है. यदि आप HS / HSS शिक्षक हैं और अभी तक आपने पूर्व जारी दो कोर्स नहीं पूर्ण किए हैं तो आगे पूर्व दो कोर्स की जानकारी भी दी जा रही है.


DIKSHA App / PC / Laptop - ये  कोर्स मोबाइल पर DIKSHA एप के माध्यम से या PC / Laptop से पूर्ण किए जा सकते हैं, यहाँ हम आपको बता दें कि DIKSHA एप या PC / Laptop में लॉग इन करें तो हरे रंग में प्रदर्शित बटन Login With State System का ही प्रयोग कीजिए, यहाँ आपको Education Portal / M-ShikshaMitra हेतु प्रयुक्त Unique ID Password का प्रयोग करना है. यदि आप मोबाइल से कोर्स पूर्ण करना चाहते हैं तो पहले Google Play Store से DIKSHA App Download कीजिए, DIKSHA एप पर प्रशिक्षण पेज पर My State Trainings के अंतर्गत मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए उपलब्ध ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स प्रदर्शित होंगे. आप दीक्षा एप के माध्यम से कोर्स लॉग इन की प्रक्रिया की जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

पूर्व कोर्स लिंक - मोबाइल में लिंक पर क्लिक करने पर open करने हेतु आने वाले आप्शन में से DIKSHA एप का चयन कीजिए  

Download CM RISE Digital Teachers Training Certificate - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दो कोर्स के Certificate जारी हो रहे हैं, ये सर्टिफिकेट आप DIKSHA App में अपने प्रोफाइल पेज पर उपलब्ध होने पर डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको अपना प्रशिक्षण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने संबंधी हमारी पोस्ट यहाँ क्लिक  करके देख सकते हैं।

ये  कोर्स मोबाइल पर DIKSHA एप के माध्यम से या PC / Laptop से पूर्ण किए जा सकते हैं, यहाँ हम आपको बता दें कि DIKSHA एप या PC / Laptop में लॉग इन करें तो हरे रंग में प्रदर्शित बटन Login With State System का ही प्रयोग कीजिए, यहाँ आपको Education Portal / M-ShikshaMitra हेतु प्रयुक्त Unique ID Password का प्रयोग कीजिए. आप दीक्षा एप के माध्यम से कोर्स लॉग इन की प्रक्रिया की जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

“चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश  - 3
DIKSHA एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण श्रंखला का तीसरा कोर्स “चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” दिनांक 29 मई से प्रारंभ होगा. इस कोर्स की लिंक उपलब्ध हो गई है, जिसके माध्यम से आप सीधे (अपने एंड्राइड मोबाइल से DIKSHA App के माध्यम से अथवा PC / Laptop से) कोर्स तक पहुँच सकते हैं.

कोर्स पर जाने की लिंक आगे दी गई है जिस पर क्लिक करने पर प्रशिक्षण ओपन होगा, आप "प्रशिक्षण में भाग लीजिए" पर क्लिक कर ट्रेनिंग लेना शुरू कर सकते हैं।
प्रशिक्षण – 2 के समान इस प्रशिक्षण के भी कोर्स से परिचय के अलावा तीन भाग हैं –
भाग – 1 प्री वर्क
भाग – 2 कोर्स सत्र और
भाग – 3 पोस्ट वर्क 
कोर्स की लिंक -
चिंतन - प्रभावी शिक्षण का आधार, CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स - 3 पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

NEW - CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण में आने वाली समस्या का समाधान.

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook / whatsapp पर share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.