Header Ads

ALOHA - Confirmation email / Password Reset Process – राज्य आनंद संस्थान के पाठ्यक्रम ALOHA में लॉग इन में समस्या कैसे दूर करें?

ALOHA - Confirmation email / Password Reset Process – राज्य आनंद संस्थान के पाठ्यक्रम ALOHA में लॉग इन में समस्या कैसे दूर करें?


ALOHA (A Life of happiness and fulfillment) कोर्स हेतु पंजीयन के बाद, संस्थान से कंफर्मेशन ईमेल प्राप्त होने पर ही लॉग इन कर कोर्स प्रारंभ किया जा सकता है. अनेक लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें कंफर्मेशन ईमेल नहीं प्राप्त हुई है और वे लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. कंफर्मेशन ईमेल और पासवर्ड रिसेट के सम्बन्ध में हमने राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति श्री विजय मेवाड़ा, इंदौर से संपर्क किया. श्री मेवाड़ा जी द्वारा कंफर्मेशन ईमेल प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया MP Education Gyan Deep को प्रेषित की है. प्रक्रिया का अनुसरण कर पासवर्ड रिसेट / कंफर्मेशन ईमेल प्राप्त सकते हैं।



श्री विजय मेवाड़ा, जिला संपर्क व्यक्ति, राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा भेजी गई कंफर्मेशन ईमेल और पासवर्ड रिसेट की प्रक्रिया इस प्रकार है -

1. सर्वप्रथम लॉगइन पेज पर जाएं
2. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करने का प्रयास करें
3. यदि लॉगिन नहीं होता है तो-लॉगइन स्ट्रीप के नीचे (क्या आप अपना यूजर नेम या पासवर्ड भूल गए है) पर ( क्लिक करें)
4. नया पेज खुलेगा जिसमें या तो यूजर नेम या ईमेल आईडी प्रविष्ट करें( खोज पर क्लिक करें)
5. एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा यदि आपने यूजर नेम और आईडी सही प्रविष्ट किया है तो आपको एक मेल भेजा गया है।
6. मेल बॉक्स ओपन कर मेल को क्लिक करें - नया पासवर्ड बनाने हेतु कहा जायेगा पूर्व में बनाये पासवर्ड को ही पुनः दर्ज कर दें। इस तरह आपका कंफेरमशन मेल भी आ जायेगा और लॉगिन भी हो जाएगा।
कंफर्मेशन ईमेल प्राप्त करने / पासवर्ड रिसेट की प्रक्रिया का यूजर मैन्युअल नीचे दिया गया है.


आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको जानकारी उपयोगी लगे तो इसे whatsapp पर share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.