MP Education : Whatsapp Based Assessment - अब whatsapp के माध्यम से होगा कक्षा 1 से 10 के विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति का मूल्याङ्कन, जानिए "व्हाटसएप बेस्ड असेसमेंट" के बारे में
HGHV - Whatsapp Based Assessment - whatsapp के माध्यम से होगा बच्चों की शैक्षिक प्रगति का मूल्याङ्कन, जानिए "व्हाटसएप बेस्ड असेसमेंट" के बारे में
RSK द्वारा "हमारा घर हमारा
विद्यालय" (HGHV) कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के
सीखने की प्रगति का आंकलन करने के लिए संस्था ConveGenius के
सहयोग से Whatsapp Based Assessment प्रणाली विकसित की है.
इस प्रणाली में whatsapp के माध्यम से बच्चों की शैक्षिक प्रगति का मूल्याङ्कन
किया जाएगा. Whatsapp Based Assessment प्रणाली के सम्बन्ध
में निर्देश तथा इसकी कार्यविधि की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, आशा
है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश क्र./राशिके/मूल्यांकन/2020/4162 भोपाल दिनांक 17/09/2020 द्वारा "हमारा घर हमारा विद्यालय" (HGHV)
कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के सीखने की प्रगति का
"व्हाटसएप बेस्ड असेसमेंट" संबंधी निर्देश जारी किए.
RSK द्वारा जारी दिशा-निर्देश इस
प्रकार है –
कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को नए परिप्रेक्ष्य
में लागू करते हुए “हमारा पर हमारा विद्यालय” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इस
कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक लर्निंग पैकेज के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियां
संचालित की जा रही हैं। इन शैक्षिक गतिविधियों द्वारा बच्चों के सीखने की प्रगति
को सतत रूप में आकलन करना नितान्त आवश्यक है। इस उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र
द्वारा "whatsapp बेस्ड मूल्यांकन" एक अभिनव तकनीक प्रारंभ की जा रही
है। यह प्रणाली “कॉन्वेजीनियस संस्था" के सहयोग से स्थापित की गयी है जहां
छात्र पढ़ी हुई अवधारणा से संबंधित क्विज/प्रश्नोत्तरी व्हाट्सएप पर ही प्राप्त कर
हल कर सकेंगे।
प्रथम चरण में व्हाट्सएप बेस्ड
मूल्यांकन भोपाल संभाग के सभी 5 जिलों में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। द्वितीय
चरण में इसका विस्तार नर्मदापुरम/ होशंगाबाद में भी किया जा चुका है। उक्त
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता करने के दृष्टिगत अब तृतीय
चरण में इस विस्तार पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 1 से 8 के हिन्दी एवं गणित विषयों के लिए दस-दस प्रश्नों की क्विज की लिंक
हर शनिवार को व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी, बच्चों द्वारा पूर
सप्ताह में अपनी सुविधानुसार इसे हल किया जा सकता है परन्तु यथासंभव सोमवार तक
प्रत्येक बच्चे द्वारा इसे हल करने हेतु शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाए। यह
आकलन साप्ताहिक होगा। हर शनिवार नई क्विज की लिंक साझा की जायेगी। राज्य स्तर से
जिलेवार व्हाट्सएप नम्बर साझा किए जा रहे हैं जो कि पत्र के साथ संलग्न है।
उपरोक्तानुसार जिले के सामने
अंकित व्हाट्सएप नंबर संबंधित जिलों के शिक्षको द्वारा अपने मोबाइल में व्हाट्सएप बेस्ड
असेसमेंट के नाम से सेव किया जाए एवं बच्चों को भी व्हाट्सएप बेस्ड असेसमेंट के
नाम से सेव करने हेतु निर्देशित किया जाए. व्हाटसएप बेस्ड असेसमेट की लिंक पूर्व
की तरह संबंधित जिले के Digi-LEP ग्रुप पर शेयर की जाएगी। जिसे
संबंधित अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को शेयर किया जाएगा। शिक्षक यह लिंक छात्रों
या उनके माता-पिता को शेयर करेंगे। भोपाल एवं नर्मदा संभाग के जिलों के साथ-साथ
प्रदेश के सभी जिलों के छात्रों के लिए हिन्दी व गणित के क्विज का प्रारंभ 19 सितम्बर 2020 को किया जा रहा है। यह सुनिश्चित
किया जाए कि असेसमेंट की लिंक 19 सितम्बर से पूर्व छात्रों
या उनके माता-पिता को शेयर न की जाए।
उक्त मूल्यांकन हेतु पीपीटी
संबंधित जिलों को प्रोग्रामर के ई-मेल पर साझा की जा रही है इसे सभी बी.आर.सी. को अविलम्ब
उपलब्ध कराई जाए और बी.आर.सी. के माध्यम से सभी शिक्षकों को यह पीपीटी उपलब्ध कराई
जाए। विदित हो कि व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण
है।
व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन में
शिक्षकों की जिम्मेदारी निम्नानुसार है -
- व्हाट्सएप मूल्यांकन के दिशा-निर्देश प्राप्त करें। अपने जिले के लिए व्हाटसएप लिंक प्राप्त करेंगे।
- सभी दिशा-निर्देश और व्हाट्सएप लिंक अपने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से साझा करेंगे।
- मूल्यांकन पूरा करने में विद्यार्थियों की सहायता करेंगे।
- सभी विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करेगे।
- शिक्षकों से अपेक्षा है कि यह छात्रों के माता-पिता को इस प्रकार के असेसमेंट के प्रति जागरूक करेंगे। इस हेतु छात्रों को मोबाईल उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध करेंगे।
कक्षा 1, 2 के छात्र स्वयं क्विज के प्रश्नों को पढ़ने और व्हाटसएप के साथ जुड़ने में
शायद अकेले सक्षम न हो पाएं। इन छात्रों के लिए उनके माता-पिता/बड़े
भाई-बहन/शिक्षक द्वारा प्रश्नों को पढ़कर बच्चे को समझाया जाए जिससे बच्चे क्विज
का उत्तर व्हाटसएप में दर्ज कर सके, ध्यान रखा जाए कि क्विज के प्रश्नों को बच्चों
द्वारा ही हल किया जाना है।
Whatsapp Based Assessment के लिए विद्यार्थी पंजीकरण कैसे करें? इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए.
Post a Comment