Education Portal Par Lesson Plan (पाठ योजना) Kaise Upload Kare?
Education
Portal Par Lesson Plan (पाठ योजना) Kaise Upload Kare?
राज्य
शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों द्वारा
लर्निंग आउटकम्स आधारित टीचर हैंडबुक में उल्लेखित सीखने के मुख्य घटकों के आधार
पर आदर्श पाठ योजना (Lesson Plan) निर्मित करना है. प्रत्येक शिक्षक स्वयं द्वारा
पढ़ाए जाने वाले विषयों की पाठ्यपुस्तक के प्रत्येक पाठ की शिक्षण योजना (Teaching Plan) बनायेंगे, जो लर्निंग आउटकम्स आधारित टीचर हैंडबुक अनुसार दिए गए 9 कालम
के प्रारूप में निर्मित करना है. जिसके अनुसार अवधारणा क्षेत्र, पाठ का नाम, पैडागाजीकल
प्रक्रिया, शिक्षण सामग्री, अनुमानित समय, लर्निंग इंडिकेटर, मूल्याङ्कन हेतु
गतिविधियाँ एवं प्रश्न, आओ करके सीखें आदि पर आधारित Teaching Plan तैयार किए जाने है.
शाला में शिक्षकों की संख्या आधारित शालावार
शिक्षण योजना के सम्बन्ध में विषय की प्राथमिकता निम्नानुसार रखी जानी है –
शाला में उपलब्ध शिक्षक
|
विषय की प्राथमिकता
|
एक शिक्षक
|
गणित विषय
|
दो शिक्षक
|
प्रा.शा. / मा.शा. – एक गणित, एक हिन्दी विषय
|
तीन शिक्षक
|
प्रा.शा. / मा.शा – गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन / विज्ञान
|
चार शिक्षक
|
प्रा.शा. - गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी
मा.शा. - गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान |
पांच शिक्षक
|
प्रा.शा. - गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी
मा.शा. - गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी |
छः शिक्षक
|
प्रा.शा. - गणित, हिन्दी, पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी / बाल सभा / गणित
मा.शा. - गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी, अन्य भाषा / बाल सभा / गणित |
छः से अधिक शिक्षक
|
इस परिस्थिति में समस्त शिक्षक अपने विषयवार पाठ योजना तैयार करेंगे.
|
शिक्षण
योजना (Teaching
Plan) को Education Portal पर अपलोड करना –
शिक्षक द्वारा तैयार की गई शिक्षण सामग्री को Education Portal पर अपलोड करना होगा, शिक्षण योजना को एजुकेशन पोर्टल पर कैसे अपलोड करें
इसकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
शिक्षक
द्वारा तैयार शिक्षण योजना को Education Portal पर अपलोड करने के
लिए शिक्षक द्वारा अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड (जिसका प्रयोग M शिक्षा मित्र एप
में लॉग इन के लिए करते हैं) से लॉग इन करना होगा. लॉग इन के बाद डेशबोर्ड पर
उपलब्ध विकल्प ‘पठन-पाठन सामग्री अपलोड करें’ का प्रयोग कर शिक्षण योजना अपलोड की
जा सकेगी.
Lesson Plan
Upload करना - शिक्षण योजना (Teaching Plan) अपलोड
करने की डायरेक्ट लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है. लिंक पर क्लिक करने पर सबसे पहले आपको अपनी
यूनिक आई डी और पासवर्ड से ;लॉग इन करना होगा. लॉग इन के बाद पठन-पाठन सामग्री
अपलोड करने सम्बन्धी आप्शन ओपन हो जाएगा, जहाँ आप दी जानकारी दर्ज करने के साथ अपना
लेसन प्लान अपलोड कर सकेंगे.
Add and Upload Articles/Reference
Materials के अंतर्गत आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है -
Topic - यहाँ आपको अपनी शिक्षण योजना का टॉपिक दर्ज करना है.
Select
Language - पाठ योजना की भाषा चयन करना है.
Select
Category – यहाँ आपको
दिए गए विकल्पों में से Teaching learning Material (TLM) को सेलेक्ट करना है.
Author
Name – ऑथर नेम
में अपना नाम दर्ज करना है.
Publication – यहाँ स्वयं या Self लिखें.
Date of Publication – लेसन प्लान
अपलोड की तिथि दर्ज करना है.
उपरोक्त
जानकारी दर्ज / सेलेक्ट करने के बाद Upload File आप्शन पर
क्लिक कर अपनी शिक्षण योजना अपलोड करना है. शिक्षण योजना PDF फार्मेट में होना
चाहिए तथा फाइल का साइज़ 400kb होना चाहिए.
इस
जानकारी को whatsapp पर share करने के लिए नीचे दिए whatsapp बटन पर क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए
Post a Comment