Header Ads

Eco Club Harit Diwali Swastha Diwali Program - विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ‘हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली’ प्रतियोगिताएँ


Harit Diwali Swastha Diwali Program - Eco Club विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ‘हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली’ प्रतियोगिताएँ  

राष्ट्रीय हरित कोर (NGC) योजनान्तर्गत ईको क्लब द्वारा प्रतिवर्ष स्कूलों में विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2020-21 में  Eco Club द्वारा दीपावली के अवसर पर “हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। यह आयोजन www.mp.mygov.in के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही अच्छा कार्य करने वाले ईको क्लब विद्यालयों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा. 

ऑनलाइन वेबीनार - कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एप्को द्वारा दिवाली अवसर पर विद्यार्थियों/शिक्षकों के लिए एप्को में दिनांक 07/11/2020 (प्रातः 1130 से 01:00 बजे तक) ऑनलाइन वैवीनार (विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान) का आयोजन किया गया है.

Online Quiz प्रतियोगिता - ईको क्लब विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये गूगल फॉर्म के माध्मय से "हरित दीवाली स्वस्थ्य दीवाली' विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता दिनांक 10/11/2020 (प्रातः 11:00 से 01:00 बजे तक) का आयोजन किया जा रहा है। Online Quiz प्रतियोगिता में प्रतिभागिता से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन विवज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को (e-Certificate) प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा।

Participate & Win Prize 

"हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ - "हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” अभियान अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO)  वेबसाइट www.mp.mygov.in के माध्यम से निम्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं का आयोजन कर रहा है –

रंगोली प्रतियोगिता – रंगोली प्रतियोगिता में Eco Club विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी स्वयं द्वारा बनाई गई के साथ सेल्फी भेज कर भाग ले सकते हैं. फोटोग्राफ का size 1MB तक होना चाहिए.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता – यह प्रतियोगिता Eco Club  महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है, प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी को “हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” विषय पर स्वयं द्वारा खींचा गया फोटोग्राफ भेजना है. फोटोग्राफ का size 1MB तक होना चाहिए.

शार्ट वीडियो प्रतियोगिता – Short Video प्रतियोगिता Eco Club शिक्षकों व प्राध्यापकों के लिए है, प्रतियोगिता के लिए “हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” विषय आधारित Short Video (अवधि - अधिकतम 2 मिनट) भेज सकते हैं.

प्रतियोगिता अवधि – 

प्रतियोगिता प्रारंभ होने का दिनांक – दिनांक 24-10-2020

प्रविष्टि भेजने का अंतिम दिनांक – दिनांक 24-11-2020 

प्रतियोगिता पुरस्कार - प्रत्येक वर्ग से 5-5 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को पुरूस्कार स्वरूप राशि रू.1000/- के साथ प्रमाण-पत्र दिया जायेगा, साथ ही National Green Corps की वेबसाइट पर विजेता प्रतिभागियों के फोटो प्रदर्शित किये जायेगे।

प्रतियोगिता को नियम एवं शर्ते:

  • NGC /  कार्यालय के अंतर्गत संचालित ईको क्लब विद्यालय / महाविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी / शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
  • प्रतियोगिता भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को www.mp.mygov.in पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। प्रतिभागी https://mp.mygov.in/user/register/ पर जा कर अपना नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नम्बर दर्ज कर स्वयं को register कर सकते हैं।
  • एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टी स्वीकार की जाएगी। प्रतिमागी के द्वारा प्रस्तुत किसी भी एक से अधिक प्रविष्टियों स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
  • सभी प्रविष्टियों केवल www.mp.mygov.in पर सबमिट की जानी चाहिए।

नोट - प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें www.mp.mygov.in पर दी गई है, प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व प्रतियोगिता की शर्तें अवश्य पढ़िए.

प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए mp mygov  वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आशा है, MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.