Header Ads

MP Board द्वारा Board Exam Form के सम्बन्ध में नए दिशा निर्देश (New Order) जारी, सामान्य शुल्क के साथ 30 नवम्बर 2020 तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फार्म

MP Board High School & Higher Secondary Exam Form 2020-21


MP Board द्वारा Board Exam Form के सम्बन्ध में नए दिशा निर्देश जारी, सामान्य शुल्क के साथ 30 नवम्बर 2020 तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फार्म 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक /1878 /परीक्षा समन्वय/ 2020 भोपाल, दिनांक 02/11/2020 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र ऑन लाईन भरने संबंधी निर्देश जारी किए गए.

मण्डल के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

MP Board Exam Form Date 2020-21 

MPBSE Website -  मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर परीक्षा के लिये ऑन लाईन आवेदन-पत्र के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी निर्देश की प्रमुख बातें आगे दी जा रही  है.

Exam Form School Login से ही भरे जा सकेंगे -  मण्डल से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर लॉगिन करने पर विद्यालय को परीक्षा आवेदन-पत्र भरने का विकल्प उपलब्ध होगा। परीक्षा फार्म के चिन्ह पर क्लिक करने पर संबंधित विद्यालय द्वारा नामांकित सभी विद्यार्थियों की जानकारी कक्षावार दृश्य होगी।

Correction in Students Details - विद्यार्थी के हिन्दी व अंग्रेजी में नाम, जन्म तिथि, फोटो एवं परीक्षा के विषय आदि में परिवर्तन / संशोधन संबंधित विद्यालय प्राचार्य के पासवर्ड से कर सकेंगे।

Exam Fee भुगतान करना  - विद्यालय जिन विद्यार्थियों के संबंध में दर्ज जानकारी की पुष्टि का चिन्ह (✔️) दर्ज कर प्रमाणीकरण करेंगे, उनका परीक्षा शुल्क एकजाई रूप से पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। संबंधित विद्यालय द्वारा प्रमाणीकरण व परीक्षा शुल्क का भुगतान करने पर संबंधित विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन-पत्र ऑन लाईन प्रस्तुत एवं ग्राहय हो जावेगा। विद्यालय भिन्न-भिन्न विद्यार्थियों के लिये भिन्न-भिन्न समय पर प्रमाणीकरण व शुल्क जमा करने की कार्यवाही कर सकेंगे। 

बैंक शुल्क नहीं - परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये बैंक शुल्क नहीं लगेगा। यदि कोई बैंक किसी प्रकार का शुल्क लगाता है तो मण्डल की हेल्प लाईन नम्बर पर सूचना देकर उसका समाधान कराया जा सकेगा। 

Private Exam Form - स्वाध्यायी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र में उनका नामांकन आवेदन निहित होगा अर्थात आवेदन का प्रथम भाग नामांकन फार्म एवं द्वितीय भाग परीक्षा आवेदन-पत्र होगा पूर्व से नामांकित विद्यार्थी की दशा में विद्यालय नामांकन फार्म की जानकारी अद्यतन कर पुष्टि कर सकेगा। 

MPBSE द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालय प्रमुख पोर्टल पर यथासंभव स्वंय कार्य करें तथा विद्यालय का यूजर नेम/पासवर्ड किसी अन्य संस्था/निजी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें।

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.