NTSE Exam Admit Card download Link - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कीजिए.
NTSE Exam Admit Card – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र जारी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 का आयोजन रविवार 13 दिसम्बर, 2020 को होने जा रहा है. NTSE Exam के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट mponline पर अपलोड कर दिए गए हैं. NTSE Exam हेतु Admit Card Download करने की लिंक इस जानकारी में आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप Application Number और Date of Birth दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी इस प्रकार है –
परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा
परीक्षा की तिथि (NTSE Exam Date) – 13 दिसम्बर 2020 (रविवार)
परीक्षा प्रश्नपत्र |
परीक्षा प्रारंभ समय |
Answer Sheet वितरण समय |
Answer Sheet में आवश्यक
जानकारियाँ भरने का समय |
प्रश्नपत्र वितरण समय |
मानसिक योग्यता परिक्षण
(MAT) |
प्रातः 10:00 बजे से 12:00
बजे तक (दृष्टिबाधित के लिए 10:00 बजे से 12:30) |
प्रातः 09:45 बजे |
प्रातः 09:45 से 10:00
बजे तक |
प्रातः 09:55 बजे से |
शैक्षिक योग्यता परिक्षण (SAT) |
दोपहर 01:30 बजे से 03:30 बजे तक (दृष्टिबाधित
के लिए 01:30 बजे से 04:00) |
दोपहर 01:15 बजे |
दोपहर 01:15 से 01:30
बजे तक |
दोपहर 01:25 बजे से |
परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश –
परीक्षा कक्षा में प्रवेश - परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 15 मिनट बाद तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके पश्चात परीक्षा कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
OMR Answer Sheet - परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने से पूर्व OMR Answer Sheet पर्यवेक्षक को सौपना अनिवार्य होगा.
परीक्षा कक्ष में परीक्षा वर्जित सामग्री - कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कॉपी, सेल्युलर मोबाइल फोन, केलकुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल परचा, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पुर्णतः वर्जित है.
परीक्षा हाल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री – प्रवेश पत्र, केवल काला / नीला बॉल पॉइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा)
प्रश्नों का प्रकार - सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न छार संभावित उत्तर होंगे, जिनमें से एक सही होगा. परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं होगा.
निःशक्तजन के लिए लेखन लिपिक - परीक्षा में निःशक्तजन के लिए सम्बन्धित विशेषज्ञ चिकित्सक (शासकीय) के प्रमाणीकरण एवं सिविल सर्जन के प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के आधार पर लेखन लिपिक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
(विस्तृत निर्देश के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा नियम पुस्तिका देखिए)
Download Admit Card – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए mponline वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियाँ भी देखिए -
- CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIP FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS
- MP Board का YouTube Channel “MPBSE Tutorial” – MPBSE द्वारा Students को E-Content उपलब्ध करने के लिए बनाया Youtube Channel जानिए चैनल के बारे में
- MP Board New Blue Print - Reduced Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया Reduced Syllabus जारी किया
- Navodaya Entrance Exam 2021 : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, NTSE Exam के सम्बन्ध में पूरी जानकारी
Post a Comment