Header Ads

NTSE Exam Admit Card download Link - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कीजिए.

https://septadeep.blogspot.com/2020/12/ntse-exam-admit-card-download-link.html

NTSE Exam Admit Card – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र जारी 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 का आयोजन रविवार 13 दिसम्बर, 2020 को होने जा रहा है. NTSE Exam के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट  mponline पर अपलोड कर दिए गए हैं. NTSE Exam हेतु Admit Card Download करने की लिंक इस जानकारी में आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप Application Number और Date of Birth दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी इस प्रकार है –

परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा

परीक्षा की तिथि (NTSE Exam Date) – 13 दिसम्बर 2020 (रविवार)

परीक्षा प्रश्नपत्र

परीक्षा प्रारंभ समय

Answer Sheet वितरण समय

Answer Sheet में आवश्यक जानकारियाँ भरने का समय

प्रश्नपत्र वितरण समय

मानसिक योग्यता परिक्षण (MAT)

प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक (दृष्टिबाधित के लिए 10:00 बजे से 12:30)

प्रातः 09:45 बजे

प्रातः 09:45 से 10:00 बजे तक

प्रातः 09:55 बजे से

शैक्षिक  योग्यता परिक्षण (SAT)

दोपहर 01:30 बजे से 03:30 बजे तक (दृष्टिबाधित के लिए 01:30 बजे से 04:00)

दोपहर 01:15 बजे

दोपहर 01:15 से 01:30 बजे तक

दोपहर 01:25 बजे से

परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश –

परीक्षा कक्षा में प्रवेश - परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 15 मिनट बाद तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके पश्चात परीक्षा कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

OMR Answer Sheet - परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने से पूर्व OMR Answer Sheet  पर्यवेक्षक को सौपना अनिवार्य होगा.

परीक्षा कक्ष में परीक्षा वर्जित सामग्री - कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कॉपी, सेल्युलर मोबाइल फोन, केलकुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल परचा, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पुर्णतः वर्जित है.

परीक्षा हाल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री – प्रवेश पत्र, केवल काला / नीला बॉल पॉइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा)

प्रश्नों का प्रकार - सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न छार संभावित उत्तर होंगे, जिनमें से एक सही होगा. परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं होगा.

निःशक्तजन के लिए लेखन लिपिक - परीक्षा में निःशक्तजन के लिए सम्बन्धित विशेषज्ञ चिकित्सक (शासकीय) के प्रमाणीकरण एवं सिविल सर्जन के प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के आधार पर लेखन लिपिक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

(विस्तृत निर्देश के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा नियम पुस्तिका देखिए)

Download Admit Card – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए mponline वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.