Workshop on the use of Mathematics learning resources and math kits - गणित सीखने के संसाधनों एवं गणित किट के उपयोग पर कार्यशाला
Workshop on the use of Mathematics learning resources and math kits - गणित शिक्षा की 9वी राष्ट्रीय संगोठी के अंर्तगत गणित सीखने के संसाधनों एवं गणित किट के उपयोग पर कार्यशाला.
Teachers Education Program
9th National Seminar of Mathematics Education
क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT), भोपाल द्वारा दिनांक 20 से 22 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित होने वाले गणित के राष्ट्रीय संगोष्ठी (9th National Seminar of Mathematics Education) के द्वितीय दिवस दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को अपरान्ह 2 से 5 बजे तक गणित सीखने के संसाधनों एवं गणित किट के उपयोग पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
Workshop on Mathematics
गणित सीखने के संसाधनों एवं गणित किट पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन कार्यशाला में शिक्षकों की सहभागिता के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा जारी आदेश क्रमांक / राशिके/पापु/ 2020/1701 भोपाल, दिनांक 16-12-2020 के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रदेश के निम्न संस्थाओं एवं शिक्षकों सहभागिता अनिवार्य है –
- IASE/CTE/SISE समस्त स्टाफ एवं बी.एड., एम.एड. शिक्षार्थी
- डाइट समस्त स्टाफ ए डी.ई.एल.एड. विद्यार्थी
- एपीसी अकादमिक, समस्त बीआरसी, समस्त बीएसी, समस्त सीएसी
- गणित एवं विज्ञान के माध्यमिक स्तर के समस्त शिक्षक
गणित कार्यशाला की सामान्य जानकारी
- कार्यशाला का दिनांक – 21 दिसम्बर 2020
- कार्यशाला का समय – अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक.
स्त्रोत व्यक्ति
- प्रो. हुकुम सिह, सेवानिवृत, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली
- प्रो ए.के वजलवार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली
- प्रो. ए.के राजपूत, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली
गणित कार्यशाला की Link - गणित सीखने के संसाधनों एवं गणित किट पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन कार्यशाला को YouTube Live और Facebook Live के माध्यम से देखा जा सकता है, कार्यशाला की लिंक आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल से कार्यशाला में सहभागिता कर सकते हैं.
YouTube Live के माध्यम से कार्यशाला में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Facebook Live के माध्यम से कार्यशाला में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए "यहाँ click" कीजिए।
- ज्ञानदीप की अपडेट पाने के लिए हमारा Telegram चैनल ज्वाइन कीजिए - MP Education Gyan Deep से Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment