Header Ads

Class 3 to 5 BaseLine Test Order By RSK - कक्षा 3 से 5 में बेसलाइन टेस्ट (2021-22) आयोजन संबंधी निर्देश

Class 3 to 5 BaseLine Test Order By RSK

Class 3 to 5 BaseLine Test Order By RSK

मूलभूत दक्षताओं का आकलन करने हेतु कक्षा 3 से 5 में बेसलाइन टेस्ट (2021-22) आयोजन संबंधी निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश आदेश क्र./ रा.शि. के./ मूल्यांकन / बेसलाईन टेस्ट /2021/5131 भोपाल दिनांक 20/09/2021 के अनुसार मूलभूत दक्षताओं का आकलन करने हेतु कक्षा 3 से 5 में बेसलाइन टेस्ट (2021-22) आयोजन संबंधी निर्देश इस प्रकार है -

प्रदेश में शासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए "दक्षता उन्नयन कार्यक्रम” (Efficiency Upgradation Program) संचालित है। प्रत्येक विद्यार्थी की आवश्यकता अनुरूप दक्षता उन्नयन हेतु प्रयास करने के पूर्व यह अत्यंत आवश्यक है कि भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की दक्षताओं का सटीक आकलन किया जाए ताकि बच्चे के स्तर के अनुसार कक्षा में अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की शासकीय माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक दर्ज व अध्ययनरत समस्त बच्चों का बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया गया है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

वर्तमान में कक्षा 1 से 5 की शालाएं भी 20 सितम्बर 2021 से प्रारंभ होने जा रही है अतः कक्षा 3 से 5 में अध्ययनरत बच्चों का भी बेसलाईन टेस्ट लिया जाना है ताकि उनके सीखने के स्तर का आकलन कर सुधारात्मक प्रयास किये जा सकें।

कक्षा 3 से 5 में बेसलाईन टेस्ट आयोजन हेतु विस्तृत निर्देश निम्नानुसार -

1. बेसलाइन टेस्ट की अवधि 27 से 30 सितम्बर, 2021
राज्य द्वारा उपलब्ध कराए गए बेसलाइन टेस्ट टूल्स (Baseline Test Tools), प्रपत्रों व स्तर आकलन निर्देश के अनुसार दिनांक 27 से 30 सितम्बर, 2021 की अवधि में कक्षाशिक्षक / विषयशिक्षक द्वारा सभी छात्रों का बेसलाईन टेस्ट किया जाए।यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.(शालाएं इस वर्ष विलंब से प्रारंभ होने के फलस्वरूप यदि कोई छात्र 30 सितंबर के बाद शाला आना आरंभ करे तो उसका बेसलाईन टेस्ट अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाए।)

2. बेसलाईन टेस्ट संबंधी सामग्री

बेसलाईन टेस्ट संबंधी सामग्री (शीर्षक) निम्नानुसार होगी -

बेसलाईन टेस्ट सामग्री की सूची प्राथमिक शाला (कक्षा 3 से 5) हेतु
1 टूल बेसलाईन टेस्ट : हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच कक्षा 3 से 5 (प्रत्येक शाला हेतु 1-1 प्रति)
2 मूल्यांकन प्रपत्र विद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय हिन्दी व गणित (बेसलाइन टेस्ट) कक्षा 3 से 5 (कक्षावार 1-1 प्रति)
3 मूल्यांकन प्रपत्र विद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय-अंग्रेजी (बेसलाईन टेस्ट) कक्षा 3 से 5 (कक्षावार 1 प्रति)
4 संकलन प्रपत्र शालावार संकलन प्रपत्र विषय- हिन्दी व गणित (बेसलाईन टेस्ट) कक्षा 3 से 5 (शालावार (1 प्रति)
5 संकलन प्रपत्र शालावार संकलन प्रपत्र विषय अंग्रेजी (बेसलाईन टेस्ट) कक्षा 3 से 5 (शालावार 1 प्रति)
6 बेसलाईन टेस्ट                               विद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश (बुनियादी दक्षता जांच हेतु) कक्षा 3 से (शालावार 1 प्रति)

3. बेसलाईन टेस्ट सामग्री जिला परियोजना समन्वयक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

उक्त तालिका उल्लेख अनुसार बेसलाईन टेस्ट संबंधी टूल विद्यार्थीवार मूल्यांकन व संकलन प्रपत्र स्तर आकलन निर्देश की एक-एक प्रति समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं हेतु (उपरोक्त तालिका में निर्धारित संख्या अनुसार) जिला परियोजना समन्वयक द्वारा टेस्ट अवधि प्रारंभ होने के पूर्व अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाए सामग्री की व्यवस्था हेतु म.प्र. भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए जिले की अनुमोदित दरों पर मुद्रण कराएं अथवा दरें उपलब्ध न होने पर फोटोकॉपी कराने हेतु अधिकतम दर रूपए 0.75/- प्रति पृष्ठ की दर से राशि व्यय की जा सकती है।

बेसलाईन टेस्ट संबंधी टूल विद्यार्थीवार मूल्यांकन व संकलन प्रपत्र तथा स्तर आकलन निर्देश
क्र. विवरण
1 Baseline Test कक्षा 3 से 5 विषय हिन्दी – गणित – अंग्रेजी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
2 Baseline Test मूल्याङ्कन पत्रक एवं संकलन पत्रक डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
 3                   Baseline Test : विद्यार्थियों का स्तर आंकलन सम्बन्धी निर्देश (बुनियादी दक्षता जाँच हेतु) कक्षा 3 से 5) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

4. बेसलाईन टेस्ट की प्रक्रिया

शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए टूल, प्रपत्र व स्तर आकलन संबंधी निर्देश के आधार पर कक्षा / विषय शिक्षक द्वारा बेसलाईन टेस्ट सम्पादित कराया जाएगा। इसके लिए कक्षा / विषय शिक्षक द्वारा निर्धारित स्तर आकलन निर्देश अनुसार एक एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट संचालित किया जाएगा। लिखकर हल करने वाले प्रश्नों को बच्चों को अपनी कॉपी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाए। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे के पेज को उसके पोर्टफोलियो में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित किया जाएगा।

5. बेसलाईन टेस्ट संबंधी अभिलेख का संधारण, अकादमिक मॉनीटरिंग एवं ऑनसाइट सपोर्ट प्रदान करना

● शाला स्तर पर
बेसलाईन टेस्ट संबंधी प्रत्येक कक्षा का बच्चेवार अभिलेख व शालावार अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के पास उपलब्ध रहे और बच्चेवार जानकारी कक्षा / विषय शिक्षक के पास अनिवार्यतः उपलब्ध रहे, ताकि दक्षता उन्नयन हेतु छात्रों के वर्तमान सीखने के स्तर के अनुसार दक्षता उन्नयन के प्रयास किए जा सकें। साथ ही मॉनीटरिंग के समय अधिकारियों के अवलोकन एवं पुनः परीक्षण हेतु कक्षावार, विषयवार दक्षता उन्नयन हेतु निर्धारित समूहवार अभिलेख उपलब्ध रहें।

● जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर
जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर संबद्ध सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बेसलाईन टेस्ट के भरे हुए शालावार संकलन प्रपत्र की उपलब्धता रहे, जिससे प्रत्येक जनशिक्षक को उसके क्षेत्राधिकार की शालाओं के अकादमिक स्तर की जानकारी उपलब्ध रहे एवं इस जानकारी के आधार पर ही कमजोर प्रदर्शन वाली शालाओं की मॉनिटरिंग (Monitoring) एवं ऑनसाइट सपोर्ट (Onsite Support) के अतिरिक्त प्रयास किये जाएं।

6. शिक्षक पालकों की बैठक में मूलभूत दक्षताओं की स्थिति साझा करना


शाला स्तर पर आयोजित होने वाली शाला प्रबंधन समिति / शिक्षक - पालक बैठक (Parent Teacher Meeting) में प्रत्येक बच्चे का मूलभूत दक्षता (Basic Competencies) स्तर पालकों के साथ साझा किया जाए और उन्हें शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उनसे बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु अनुरोध किया जाए।

7. दक्षता उन्नयन हेतु शाला किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा

बेसलाईन टेस्ट के परिणामों के आधार पर दक्षता उन्नयन हेतु शाला में किए जा रहे प्रयासों की समय-समय पर विभिन्न स्तरों से निरंतर शत-प्रतिशत मॉनीटरिंग (Monitoring) व समीक्षा की जाएगी। समस्त शालाओं की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद एक विशेष संक्षिप्त प्रतिवेदन तैयार कर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एवं कमजोर प्रदर्शन वाली शालाओं में जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण हेतु अनुरोध किया जाए।

8. अन्य निर्देश (बेसलाइन टेस्ट अवधि में नहीं स्वीकृत होगा अवकाश)

बेसलाईन टेस्ट की अवधि में किसी भी शिक्षक का किसी भी तरह का अवकाश मान्य नहीं किया जाए। प्रत्येक बच्चे का निर्धारित प्रपत्रों में अभिलेख संचारित किया जाए। शिक्षक की अनाधिकृत अनुपस्थिति व व्यवस्थित अभिलेख संधारित न पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाए कि शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिकतम रहे।

RSK Order : Baseline Test के सम्बन्ध में RSK आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


संलग्न टूल एवं प्रपत्र

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info Whatsapp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.