FLN अंतर्गत शिक्षकों का होगा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश, जानिए किन शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण !!
FLN अंतर्गत Primary School Teachers की होगी Training राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश.
Teachers Education Program : शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा एफ.एल.एन. अंतर्गत प्राथमिक शाला शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर आयोजित करने सम्बन्धी आदेश क्रमांक / राशिके / FIN समग्र (शिप्रशि) / 2022 / 3029 भोपाल, दिनांक 02.05.2022 के अनुसार FLN अंतर्गत Primary School Teachers Training के निर्देश की प्रमुख बातें इस प्रकार है -
प्रत्येक शाला से एक शिक्षक को प्रशिक्षण - प्रत्येक शाला से कक्षा 1 एवं 2 में अध्यापन कराने वाले एक शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। यदि किसी शाला में एक से अधिक शिक्षक कक्षा 1 एवं 2 हेतु उपलब्ध हो, तो उनमें से एक शिक्षक को एफ.एल.एन. हेतु नामांकित कर प्रशिक्षण दिया जाए।
शिक्षक प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर - प्रशिक्षण स्थल सामान्यतः ब्लॉक मुख्यालय में रखा जाए स्थल का चयन प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर बी.आर.सी.सी द्वारा किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक मुख्यालय के इतर भी अन्य स्थान पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सकेगा। जैसे यदि ब्लॉक का भौगोलिक क्षेत्र विस्तार अधिक है, तो एक बैच ब्लॉक मुख्यालय में एवं अन्य बैच किसी उपयुक्त जनशिक्षा केन्द्र में रखा जा सकता है, जहाँ अधिकतम प्राथमिक शिक्षकों का पहुँच पाना सुगम हो ।
शिक्षक प्रशिक्षण अवधि - प्रशिक्षण की अवधि 5 दिवस होगी। एक समय पर एक साथ 2 बैच में प्रशिक्षण का आयोजन होगा।
शिक्षक प्रशिक्षण की तिथि - प्रशिक्षण की तिथियां बी.आर.सी.सी. द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्धारित की जा सकेंगी। समय-सारिणी तैयार करते समय केवल इस बात का ध्यान रखा जाए कि अंतिम बैच का प्रशिक्षण 10 जून 2022 तक संपन्न हो जाए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- MPBoard : Re-totaling / AnswerBook Photocopy - 10th - 12th रिटोटलिंग तथा उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये.
- HS एवं HSS - Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam 2022 : रुक जाना नहीं योजना 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखिए.
- MP Board Supplementary Exam Form : कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल एवं आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये .......
- MP Board HS & HSS Supply Exam 2022 MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2022 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल यहाँ देखिये
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment