Registration of IT Qualified Teachers on Vimarsh Portal - यदि आप आईटी योग्यताधारी शिक्षक हैं तो 30 अप्रैल तक अपना विमर्श पोर्टल पर पंजीयन करें.
Registration of IT Qualified Teachers on Vimarsh Portal
यदि आप आईटी योग्यताधारी शिक्षक (IT Qualified Teacher) 30 अप्रैल तक अपना विमर्श पोर्टल पर पंजीयन करें.
विद्यालयों में आईसीटी के माध्यम से शिक्षण तथा आई.टी. शिक्षा के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/आईटी सेल/LMS/198/2022/265 भोपाल दिनांक 22-04-2022 के अनुसार
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत वर्षों में कोविड संक्रमण की कठिन परिस्थितियों के दौरान भी विद्यार्थियों की पठन-पाठन गतिविधियों को ICT के माध्यम से संचालित किया गया तथा ICT के विस्तार हेतु एवं ICT समर्थ शिक्षा के लाभ को दृष्टिगत रखते हुये आईटी के प्रयोग हेतु विभाग प्राथमिकता के आधार पर प्रयासरत है।
- MP Board Class 10th - 12th Result 2022 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं (High School & Higher Secondary) का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.
- शिक्षक लॉग इन द्वारा मोबाइल से rskmp portal पर Class 5th - 8th Project Work Marks Entry कैसे करें?
- Application for Tribal CM RISE School - जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
वर्तमान में विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत आई.सी.टी. संसाधनों का समुचित उपयोग ई-लर्निंग (e-learning) हेतु नवीन पाठ्य सामग्री तैयार करने हेतु उपलब्ध सॉफ्टवेयर (Software) का उपयोग, पूर्व से उपलब्ध लर्निंग मटेरियल (learning material) का उपयोग मैप आई.टी (Map IT) द्वारा तैयार किया गया LMS (learning management system) के विभिन्न का उपयोग एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य तकनीकी कार्यों में आने वाली कठिनाईयों के समाधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है।
ये भी देखिये -
प्रत्येक जिले से लगभग 10 से 12 मास्टर ट्रेनर (master trainer) तैयार किये जाएंगे, जो भविष्य में जिला / विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे। इस हेतु इनोवेटिव (Innovative) तथा उत्साही शिक्षक जो तकनीकी कार्य में दक्ष हो तथा नवीन टेक्नॉलाजी (new technology) को शिक्षा में उपयोग करने की शक्ति रखते हो इस प्रकार के शिक्षकों को आई.टी. विभाग द्वारा विशेष रूप से नवीन टेक्नोलॉजी/ सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षित किया जायेगा। ऐसे शिक्षक स्वयं की सामान्य जानकारी विमर्श पोर्टल पर आईटी योग्यताधारी शिक्षकों की जानकारी आप्शन में दिनांक 30.04.22 तक दर्ज करना करें।
Vimarsh Portal पर पंजीयन - IT Qualified Teachers के लिए विमर्श पोर्टल पर पंजीयन के लिए लिंक नीचे दी जा रही है, रजिस्ट्रेशन के समय आपको यूनिक आई डी, नाम, पदनाम, जिला, वर्तमान कार्यरत संस्था का प्रकार, DISE Code (यदि शाला है तो), प्रथम नियुक्ति दिनांक, शैक्षणिक योग्यता, स्नातक विषय, आई.टी. से सम्बंधित योग्यता, आई. टी. फील्ड में कार्य अनुभव कुल वर्ष, कार्य स्थल, आई. टी. कार्य अनुभव क्षेत्र, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, किस तरह का कार्य कर सकते है, क्या वर्तमान में आई. टी. से सम्बंधित कोई कार्य कर रहे है आदि जानकारी देना है.
- 12th के तुरंत बाद Tech Job शुरू करे, आज ही HCL TechBee Program में प्रवेश लें!
- Shiksha Portal : Check Scholarship Status on Mobile - Shiksha Portal पर अपने मोबाइल के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें?
- Tribal Department CM RISE School List - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा CM RISE School List जारी देखिये लिस्ट
- MP Board Class 10th - 12th Result 2022 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं (High School & Higher Secondary) का परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा.
- विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment