प्रौढ़ शिक्षा एप्प - Madhya Pradesh Adult Literacy Program : अक्षर साथी साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प यहाँ से डाउनलोड करें
प्रौढ़ शिक्षा एप्प - Madhya Pradesh Adult Literacy Program : अक्षर साथी साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प यहाँ से डाउनलोड करें
पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत असाक्षरों को साक्षर बनाने के कार्यक्रम के अंतर्गत अक्षर साथी चयन किया गए हैं, इस साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अक्षर साथी एवं असाक्षरों के प्रयोग हेतु NIC द्वारा ‘प्रौढ़ शिक्षा’ एप (Madhya Pradesh Adult Literacy) तैयार किया गया है. साक्षरता कार्यक्रम एवं प्रौढ़ शिक्षा एप का शुभारम्भ शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार जी द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2022 को YouTube Live के माध्यम से किया जा चुका है. प्रौढ़ शिक्षा एप्प डाउनलोड करने की जानकारी एवं लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. |
MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में आप साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प के संचालन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) के निर्देश तथा ‘प्रौढ़ शिक्षा’ एप के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही इस पोस्ट में आगे प्रौढ़ शिक्षा एप डाउनलोड करने की लिंक भी दी गई है, जिस पर क्लिक कर Google Play Store से आप प्रौढ़ शिक्षा एप डाउनलोड कर सकेंगे. साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प के संचालन के संबंध में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. |
साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प के संचालन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश क्र / राशिके / साक्षरता / 2002/822 भोपाल, दिनांक 31-01-2022 के अनुसार दिशा निर्देश इस प्रकार है -
नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान अनुसार वर्ष 2030 तक प्रदेश के शत प्रतिशत साक्षर किया जाना है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने हेतु ‘पढ़ना लिखना अभियान’ मार्च 2022 तक एवं अप्रैल 2022 से 2027 तक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किये जाने के निर्देश है।यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं पारदर्शी संचालन हेतु NIC के सहयोग से ‘प्रौढ़ शिक्षा’ एप का विकास किया गया है जिसके अंतर्गत निम्नानुसार प्रावधान समाहित है - |
"अ" लक्षित असाक्षरों का चिन्हांकन : |
---|
1- गृह सम्पर्क अभियान के दौरान चिन्हांकित किये गये 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों की सूची जिला एवं विकासखण्ड सर पर उपलब्ध है।
2- अक्षर साथियों और शिक्षकों द्वारा भी निर्धारित प्रपत्र में डोर टू डोर सर्वे किया जाकर असाक्षरों का चिन्हांकन किया जा रहा है। जो कि ग्राम के प्रधानाध्यापक (सचिव, ग्राम / बार्ड लोक शिक्षा समिति) के पास उपलब्ध है।
3- प्रधानाध्यापक द्वारा अपने ग्राम / वार्ड स्तर पर सर्वप्रथम अक्षर साथियों का चिन्हांकन किया जाएगा इसके उपरांत इन चिन्हित अक्षर साथियों के द्वारा अपने-अपने मोबाइल में ‘प्रौढ़ शिक्षा’ एप डाऊनलोड कर का पंजीयन किया जाएगा।
4- प्रधानाध्यापक द्वारा प्रत्येक अक्षरसाथी का एप के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। पश्चात अक्षर साथी चिन्हित असाक्षरों को नवसाक्षर करने हेतु आवंटित किया जायेगा और प्रत्येक अक्षर साथी आवंटित असाक्षरों की जानकारी एप्प पर पंजीकृत करेंगे।
5- अक्षर साथियों द्वारा आंवटित असाक्षरों के घर जाकर उनसे सम्पर्क कर उन्हें मोटिवेट किया जाएगा और असाक्षरों से चर्चा कर कक्षा संचालन हेतु समय निर्धारित किया जायेगा।
6- अक्षर साथियों द्वारा अपना दायित्व समझकर अध्ययनरत असाक्षरों को मार्च 2022 में आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु तैयार करेंगे।
7- प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप पर ही अक्षर साथियों की प्रशिक्षण सामग्री एवं असाक्षरों की पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध रहेगी।
8- प्रौढ़ शिक्षा एप के माध्यम से ही निर्देश पठन-पाठन सामग्री वीडियोस एवं अन्य जानकारियाँ भेजी जायेगी।
9- इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग राज्य जिला विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर समग्र शिक्षा अभियान / प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की जायेगी।
10- ग्राम/पार्ड स्तर पर नोडल शाला के प्रधानाध्यापक, विकास खण्ड स्तर पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जिला स्तर पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी / जिला परियोजना समन्वयक नोडल अधिकारी के रूप करेंगे। यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. प्रत्येक स्तर पर व्यवस्थित संचालन की जवाबदारी का नोडल अधिकारियों को होगी।
"ब" मोबाइल एप्प के माध्यम से साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन |
---|
1- अक्षर साथी के द्वारा सर्वे / गृह सम्पर्क के दौरान जो असाक्षरों की सूची उपलब्ध हुई है उसमें से असाक्षरों के घर का पता दर्ज है। अक्षर साथी इस पते के आधार पर अक्षरों से सम्पर्क करेंगे।
2- एप्प में साक्षरों की जानकारी दर्ज करते हुए अक्षर साथी असाक्षरों से भेट के दिन उनकी फोटो भी अपलोड करेंगे
3- प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप पर ही अक्षर साथियों की प्रशिक्षण सामग्री एवं असाक्षरों की पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध रहेगी।
4- अक्षर साथियों द्वारा बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा के पूर्व एप पर ही दर्ज किया जाएगा कि परीक्षा में किस-किस असाक्षर को शामिल किया जाना है।
5- बुनियादी परीक्षा के बाद NIOS से परीक्षा परिणाम प्राप्त होते ही एप के माध्यम से ही अक्षर साथियों के नाम से प्रमाण-पत्र जनरेट हो जाएगा।
Download प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप - राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश द्वारा अक्षर साथियों एवं असाक्षरों के लिए NIC (National Informatics Centre Bhopal) के सहयोग से "प्रौढ़ शिक्षा" एप्प तैयार किया गया है. इस एप के माध्यम से -
अक्षर साथी
- एप्लीकेशन के माध्यम से आप अक्षर साथी बन सकते हैं।
- एप्लीकेशन के माध्यम से आप असाक्षर व्यीक्तियों को पढ़ाने के लिए अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते है।
- असाक्षर व्यक्ति दर्ज करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
शिक्षक
- अक्षर साथियों का सत्यापन एवं असाक्षर सदनों का सत्यपन कर सकते हैं।
अक्षर साथी / शिक्षक प्रौढ़ शिक्षा एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
साक्षरता कार्यक्रम एवं प्रौढ़ शिक्षा एप के सम्बन्ध में RSK आर्डर -
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment