Covid-19 vaccine Certificate on Whatsapp – ऐसे प्राप्त करे अपना Covid-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट Whatsapp पर
Vaccination Certificate Whatsapp se Kaise Download Kare.
आपने कोविड-19 टीकाकरण करा लिया है और अपना Covid Vaccination Certificate Download करना चाहते हैं तो MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए है. |
पहले Covid Vaccination Certificate COWIN Portal या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से डाउनलोड करना होता था, इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नम्बर से OTP के माध्यम से Cowin Portal पर लॉग इन करना होता था और उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड आप्शन से Covid Vaccination Certificate Download करना होता था. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. सरकार द्वारा अब Covid Vaccination Certificate Download करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है. अब आप Whatsapp के माध्यम से आसानी से अपना वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. |
Vaccination Certificate Whatsapp से कैसे डाउनलोड करें? |
---|
Whatsapp पर Vaccination Certificate प्राप्त करने के लिए आपको MyGov Corona HelpDesk Whatsapp Number 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करना है. इसके बाद Whatsapp ओपन कर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क whatsapp नम्बर पर मेसेज के रूप में Download Certificate या Covid Certificate या Certificate टाइप के मेसेज भेजना है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों का एक OTP प्राप्त होगा, उसे मेसेज के रूप में सेंड करना है. रिप्लाई मेसेज में आपके नम्बर पर जिनका टीकाकरण पंजीयन हुआ है, उनके नाम आयेंगे. आपको जिनका Vaccination Certificate Download करना हैं उनके नाम के आगे दिया नम्बर मेसेज में Send करना है. इस प्रकार आपको Whatsapp पर Vaccination Certificate प्राप्त हो जाएगा. |
Whatsapp पर Vaccine Certificate Download करना Step by Step
1. Covid Helpdesk Number 9013151515 अपने मोबाइल में save करे।
2. Whatsapp ओपन कर Covid Helpdesk नम्बर पर Covid Certificate या Download Certificate टाइप कर मेसेज Send करें।
3. रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी टाइप कर send करें।
4. प्रदर्शित नाम सूची में से जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका नम्बर टाइप कर send करे।
कोरोना की दूसरी लहर से आज पूरे देश में हालात हम सभी के सामने है, ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी से परिस्थिति और विकट हो गई है. ऐसी स्थति में कोविड-19 से खुद को, परिवार को, देश को बचने का एक ही तरीका है ‘टीकाकरण’
जिन देशों में टीकाकरण (Vaccination) हुआ है, वह अब कोरोना वायरस से बहुत हद तक कम प्रभावित हो रहे हैं. वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत अल्प समय में हमारे सामने टीका उपलब्ध कराया है.
टीकाकरण ही वर्तमान में बचाव का उपाय है, हम सभी को टीका लगवाना है. कुछ गलत जानकारियों के कारण टीके को लेकर समाज में बहुत सारी भ्रांतियां फ़ैल रही है, लेकिन याद रखिये ये टीके वैज्ञानिक अनुसन्धान और एक प्रक्रिया के बाद स्वीकृत किये गए हैं.
Covid-19 Vaccination - टीके के प्रति भ्रांतियों को दूर करने और टीकाकरण के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए ‘विकास संवाद’ संस्था द्वारा एक लीफलेट प्रकाशित कराकर जागरूकता का प्रयास किया है. आज की इस पोस्ट में हम ‘विकास संवाद’ द्वारा प्रकाशित यह जानकारी share कर रहे हैं. आप सभी से आग्रह है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक share कीजिए, जिससे समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा हो और अधिक से अधिक टीकाकरण के माध्यम से इस महामारी के संकट को कम किया जा सके.
FAQ About Covid-19 Vaccination - विकास संवाद संस्था द्वारा टीकाकरण से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया है इसमें आप जानेंगे - वैक्सीन या टीका क्या है ?, कैसे बनती है वैक्सीन ?, क्या कोविड-19 टीके से संक्रमण हो सकता है ?, कोविड- 19 की वैक्सीन शरीर में कैसे काम करती है?
हमारे देश में लगने वाली वैक्सीन कौन सी हैं?, क्या सभी वैक्सीन का असर एक जैसा है?, क्या तनाव की वजह से टीके का असर कम होता है ?, वैक्सीनेशन के दायरे में कौन आएगा, COVID-19 Vaccination हेतु Online Registration कैसे करें?, टीकाकरण पंजीयन के लिए किन पहचान पत्रों की जरूरत होगी ?, पंजीयन के बाद क्या होगा?, क्या पहले और दूसरे टीके के लिए अलग-अलग पंजीयन करना होगा ?, क्या अलग-अलग टीके लगवाए जा सकते हैं जैसे पहला कोवैक्सिन का तो दूसरा कोवीशील्ड का?, वैक्सीनेशन कहां हो रहा है?, क्या वैक्सीनेशन निःशुल्क है?
आप टीका लगवाने जा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?, क्या टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ सकती है?, क्या टीकाकरण के बाद शराब पीना उचित है?, कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए?, बच्चों को भी कोरोना हो रहा है, तो क्या उन्हें टीका लगेगा ?, टीके के बिना भी बच्चों को भी कर सकते हैं सुरक्षित, कैसे ?, क्या महिलाएं माहवारी के दौरान वैक्सीन लगवा सकती हैं?, किन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए ?, मैं अपने मूल शहर से दूर हूं। क्या किसी और राज्य में वैक्सीन का डोज़ ले सकूंगा ?, क्या वैक्सीन सुरक्षित है?, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति का कब टीकाकरण होगा?, क्या सीधे अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं?, क्या कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद रक्तदान कर सकते हैं?, क्या टीकाकरण के साइड इफेक्ट होने पर कोई हेल्प लाइन नंबर है ? त्तथा कोरोना महामारी को लेकर समाज में चल रही अफवाहें आदि प्रश्नों पर जानकारी दी गई है.
'विकास संवाद' द्वारा कोविड जागरूकता के लिए प्रकाशित लीफलेट
(साभार - यह लीफलेट 'विकास संवाद' ई-7/226, प्रथम ताल, धन्वन्तरी कॉम्प्लेक्स के सामने, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया है)
MP Education Gyan Deep
कृपया इस जानकारी को कृपया शेयर अवश्य कीजिए, Whatsapp पर Share करने के लिए नीचे दिए Whatsapp Share बटन पर क्लिक कीजिए -
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए।
ये जानकारियां भी देखिये -
- Covid-19 Vaccination के लिए Mobile से Online Registration कैसे करें?
- COVID-19 Treatment for Government Employee & Dependent - Govt. Employee को मिलती है निःशुल्क इलाज की सुविधा - शासकीय सेवक के लिए चिकित्सा सुविधाओं व चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति प्रक्रिया व नियम
- CM COVID-19 Yoddha Kalyan Yojna : मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अवधि में वृद्धि, जानिए कोरोना वारियर्स के लिए MP Govt. की बीमा योजना के बारे में.
- COVID-19 Yoddha Kalyan Yojana Dava Form - मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना आवेदन फॉर्म / दावा प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी
- Fight Against COVID-19 - कोरोना से लड़ने के लिए Volunteer (स्वयंसेवक) बनिए. Volunteer के कार्य एवं पंजीयन की जानकारी.
Post a Comment