NMMS Exam Admit Card Download Link - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी यहाँ देखिये
NMMS Exam Admit Card Download Link
Admit Card - National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2024-25
NMMS Exam Date : 01/12/2024
NMMSS 2024-25 : Admit Card प्रवेश पत्र - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25
शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित कक्षा 8 वी में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना ‘राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिटछात्रवृत्ति परीक्षा’ 2024-25 का आयोजन दिनांक 01 Dec. 2024 को होने जा रहा है. NMMS Exam 2024-25 के लिए Admit Card (प्रवेश पत्र) उपलब्ध हो गए हैं, प्रवेश पत्र डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. |
12000 रूपये प्रतिवर्ष मिलती है छात्रवृत्ति – NMMS Scholarship योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी तक प्रतिवर्ष 12000/- रूपये स्कालरशिप दी जाती है. (राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिटछात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्रता, आरक्षण, परीक्षा योजना, NMMS Exam Syllabus, ऑनलाइन आवेदन आदि की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) |
छात्रवृत्ति की राशि - प्रतिवर्ष 12000/- रूपये
प्रवेश पत्र - NMMS Exam 2024-25 के प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट rskmp.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
Admit Card (प्रवेश पत्र) Link -NMMS Admit Card rskmp.in पोर्टल से शिक्षक लॉग इन के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकते हैं. NMMS Exam 2024-25 के प्रवेश पत्र Admit Card (प्रवेश पत्र) डाउनलोड करने के लिए आपको rskmp.in website पर अपनी यूनिक आई डी और जन्मतिथि से लॉग इन करना है. (विशेष - लॉग इन के पूर्व ब्राउज़र मेंब्राउज़र सेटिंग में जाकर डेस्कटॉप मोड एनेबल कर लीजिए)शिक्षक लॉग इन के बाद आपको नीचे दिए अनुसार आप्शन दिखाई देंगे, यहाँ NMMS पर क्लिक करने पर Admit Card का आप्शन शो होगा. एडमिट कार्ड पर क्लिक कीजिए. |
Admit Card पर क्लिक करने पर आपके सामने नीचे दिए चित्र अनुसार पेज ओपन होगा जहाँ आपके स्कूल DISE CODE के साथ स्कूल का नाम प्रदर्शित होगा.
आपको प्रवेश पत्र देखने के लिए Show बटन पर क्लिक करना है.
Show पर क्लिक करने पर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड शो होंगे, Admit Card PDF में डाउनलोड करने के लिए Save आयकन पर क्लिक कीजिए और आने वाले आप्शन में से PDF पर क्लिक करने पर सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेंगे.
NMMS Exam के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश |
---|
- परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचना अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय से 15 मिनट बाद तक ही परीक्षा कक्ष अनुमति दी जायेगी। इसके पश्चात् परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने के पूर्व ओ.एम.आर. उत्तरशीट वीक्षक को अनिवार्य रूप से सौंपना होगा.
- परीक्षा कक्ष में किताब या कापी, सेल्युलर, मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
- परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री प्रवेश पत्र केवल काला / नीला बॉलप्वाइंट पेन जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर होगा जिनमें से एक सही होगा।
- इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
- प्रश्नपत्रों के बीच छात्रों को कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- Tribal Department Special School Entrance Exam 2022 - विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड की जानकारी यहाँ देखिये
- Gyanodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2022-23 : शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2022-23 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- Rajya Shiksha Kendra YouTube Live Link : प्रश्न मंच (क्विज) प्रतियोगिता के सम्बन्ध में यू-ट्यूब लाइव 14 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे यहाँ देखिये
- CM RISE School Teachers Selection Exam : सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक परीक्षा : चयनित शिक्षकों की जिलेवार मेरिट लिस्ट यहाँ देखिये
- CM RISE School New Order – अधिक दर्ज संख्या वाले प्राथमिक / माध्यमिक शालाओं को बनाया जाएगा कैम्पस-2 स्कूल शिक्षा विभाग का नया आदेश
- NATIONAL VOTER AWARENESS CONTEST - राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतिए Prize, प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022, Contest की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- 5th / 8th Private Exam June 2022 - MP Open School Board के माध्यम से कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी प्राइवेट परीक्षा June 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
Post a Comment