Header Ads

HS – HSS Teachers Training Program : सतत् एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (CCLE-Continuous and Comprehensive Learning and Evalution) पर YouTube Live कार्यक्रम यहाँ देखिये

HS – HSS Teachers Training Program : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण 

Teachers Education Program : सतत और व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (CCLE)

Teachers Education Program : सतत और व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (CCLE)

सतत् एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (CCLE-Continuous and Comprehensive Learning and Evalution) पर YouTube Live कार्यक्रम यहाँ देखिये \

21st Century Skills  पर आधारित CCLE गतिविधियों पर YouTube Live Program 

शनिवार दिनांक 16 जुलाई को प्रथम तीन काल खंड में 21st Century Skills  पर आधारित CCLE की गतिविधियों हेतु ऑनलाइन निर्देश दिए गए हैं।  

शनिवार 16/07/2022 को शाला में CCLE गतिविधियों के तहत High school एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं CM राइज़ स्कूलों के प्राचार्य एवं कक्षा 9-12 के कक्षा अध्यापक इसमें ऑनलाइन निर्देश के अनुसार साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन करना है.

राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के संदर्भित आदेश दिनांक 26.08.2016 द्वारा शिक्षण सत्र 2016-17 से कक्ष 9 एवं 10 में प्रत्येक शनिवार को होने वाली बालसभा के माध्यम से सतत् एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (CCLE-Continuous and Comprehensive Learning and Evalution) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है तथा इस हेतु 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं (आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.।) पूर्व वर्ष में तथा इस वर्ष भी इस हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण दिए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में विद्यार्थियों के लिए 21 वी शताब्दी के कौशल (21st Century Skills) अर्जित करने हेतु जोर दिया गया है। 

दिनांक 02 जुलाई 2022 को प्रदेश के समस्त हाईस्कूल एवं हाई सेकेण्डरी के कक्षा 9 एवं 10 के कक्षा अध्यापकों को CCLE गतिविधियों के संचालन हेतु बेवेक्स लिंक https://www.mpedu. webex.com पर अपरान्ह 4:00 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसे यू-ट्यूब पर भी प्रसारित किया जाएगा। शाला प्राचार्य भी उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित रहें। 

👉HS / HSS शिक्षकों एवं प्राचार्य को इस कार्यक्रम से जुड़ने के निर्देश दिए गए है 

CCLE YouTube Live Program – 02 जुलाई 2022 

YouTube Live प्रसारण समय – अपरान्ह 04 बजे 

YouTube Live Link - CCLE पर School Education Department द्वारा आयोजित YouTube Live Program  देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

जिला स्तर पर आयोजित होने वाले 3 दिवसीय CCLE प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ 

प्रदेश के HS एवं HSS स्कूलों में संचालित सीसीएलई सतत और व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (Continuous and comprehensive Learning & evaluation) की मूल अवधारणाओं को समझाने एवं शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनन्दमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सके इस हेतु शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / अकादमिक / सी०सी०एल०ई० / प्रशिक्षण / 2022/905 भोपाल दिनांक 17/05/2022 के अनुसार शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ होने के पूर्व मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल से 02 शिक्षकों को जिला स्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किये जाने हेतु दिनांक 26 मई 16 जून 2022 तक जिला स्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा.

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. जिलेवार सीसीएलई प्रशिक्षण तिथियाँ 

दिनांक 26 मई से 28 मई 2022 तक
जिले – भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, देवास, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन

दिनांक 02 जून से 04 जून 2022 तक
जिले – छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कटनी, नरसिंहपुर, जबलपुर

दिनांक 14 जून से 16 जून 2022 तक
जिले – बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, उज्जैन, नीमच, भिण्ड, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर

जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त स्त्रोत शिक्षक –

  1. प्रशिक्षण संस्था उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं जिलास्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु उनकी शाला के एक शिक्षक.
  2. 02 संगीत / गायन / नाट्य / नृत्य में निपुण शिक्षक 
  3. 02 क्राफ्ट शिक्षक 
  4. 02 ड्राइंग शिक्षक 
  5. 02 गणित एवं विज्ञान शिक्षक 
  6. 02 प्रश्नमंच / साहित्यिक गतिविधि / ईको क्लब प्रभारी 

मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के लिए सीसीएलई गतिविधियों पर पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में DPI आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.