Recruitment of Staff Nurse and Pharmacists : शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर हेतु संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट भर्ती की जानकारी यहाँ देखिये
Recruitment of 1,222 Contractual Staff Nurse and Pharmacists for Urban Health and Wellness Center under National Health Mission, Madhya Pradesh
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश के तहत शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र के लिए लगभग 1,222 संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश के विज्ञा.क्र. / रा.स्वा.मि. / मा संसा. / सेल-1 / 2022 / 2648 भोपाल दिनांक 22/04/2022 के अनुसार –
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश
15 वे वित्त आयोग (FC-XV) के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में संविदा आधार पर संविदा स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) के रिक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश में संविदा स्टॉफ नर्स के 611 एवं संविदा फार्मासिस्ट के 611 संविदात्मक रिक्त पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिए होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजनाओं में स्वीकृति अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा।
संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर) पदों का विवरण
संविदा स्टाफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) कुल पद 611 |
||||
अनारक्षित (27%) | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (10%) | अनुसूचित जनजाति (20%) | अनुसूचित जाति (16%) | अन्य पिछड़ा वर्ग (27%) |
165 | 61 | 122 | 98 | 165 |
संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर) शैक्षिक और अन्य पात्रताएँ: :
• उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकेण्डरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकेण्डरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
• मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों से जी. एन.एम. / बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण
• मध्यप्रदेश नर्सिंग कौसिल से वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) कुल पद 611 |
||
वर्ग | ओपन | महिला |
अनारक्षित वर्ग (27%) | 111 | 54 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (10%) | 41 | 20 |
अनुसूचित जनजाति (20%) | 82 | 40 |
अनुसूचित जाति (16%) | 66 | 32 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (27%) | 111 | 54 |
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर): शैक्षिक और अन्य पात्रताएँ
• बॉयोलॉजी केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
• मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का डिग्री / डिप्लोमा
• मध्यप्रदेश फार्मेसी कौसिल से भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) का वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।
ऑनलाइन आवेदन लिंक - संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.sams.co.in/
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment