Header Ads

Madhya Pradesh Song in MP3 : मध्यप्रदेश स्थापना कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में DPI MP निर्देश यहाँ देखिये.

मध्यप्रदेश स्थापना कार्यक्रम; Download Madhya Pradesh Song in MP3; Download Madhya Pradesh Song in PDF

मध्यप्रदेश स्थापना कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश निर्देश यहाँ देखिये.

मेरा मध्यप्रदेश ......

मध्यप्रदेश गान MP3 में (Madhya Pradesh Song in MP3) तथा मध्यप्रदेश गान पीडीएफ में (Madhya Pradesh Song in PDF) डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

दिनांक 1 नवम्बर से 07 नवम्बर 2022 तक मध्यप्रदेश स्थापना कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल-462021 (ई-मेल dpividhya@gmail.com) के आदेश क्रमांक / अकादमिक / सी / 49 / एकता दिवस / 2072/2324 भोपाल दिनांक 27/10/2022 के अनुसार निर्देश -

मध्य प्रदेश स्थापना के अवसर पर दिनांक 01 नवम्बर, 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं में दिनांक 05 नवम्बर 2022 को मध्य प्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक / लोकनृत्य और जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में निम्नानुसार अतिरिक्त निर्देश दिए जाते हैं - 

1. दिनांक 01/11/2022 को समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में विद्यालयीन प्रार्थना सभा में मध्य प्रदेश गान का गायन किया जाए। गायन के पूर्व विद्यार्थियों को इस हेतु संस्कृति विभाग द्वारा तैयार की गई मध्य प्रदेश गान की सीडी के अनुसार समुचित अभ्यास कराया जाए जो विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। 

मध्यप्रदेश गान MP3 Song तथा PDF में डाउनलोड कीजिए -

Download Madhya Pradesh Song in MP3 : आप संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन की वेबसाइट से मध्यप्रदेश गान MP3 में यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. (लिंक पर क्लिक करने पर Madhya Pradesh Song MP3 में Play होने लगे तब वहां दिए तीन बिन्दू पर क्लिक करने पर Download का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप मध्यप्रदेश गान MP3 Song डाउनलोड कर सकेंगे.)

Download Madhya Pradesh Song in PDF : मध्यप्रदेश गान पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

2. प्रार्थना सभा में प्राचार्य / प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी द्वारा मध्य प्रदेश के इतिहास एवं विकास पर विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में वर्तमान में हुए महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में चर्चा की जाए। प्रार्थना सभा में कक्षा 1 से 12 के सभी विद्यार्थी भाग लेगें। (कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को सहभागिता से मुक्त रखा जाएगा)

3. दिनांक 05/11/2022 को प्रथम 3 कालखण्ड में होने वाली बालसभा में सभी विद्यालयों में मध्य प्रदेश के भाभरा में जन्मे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन कराया जाए। नाटक की स्किप्ट इस पत्र के संलग्न प्रेषित की जा रही हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाये। सभी विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 28.10.2022 से खाली पीरियड में अथवा शालाए समय के पूर्व अथवा पश्चात नाटक का अभ्यास कराया जाए। 

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद नाटक पीडीएफ में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4. कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए बाल सभा में देश भक्ति के गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये तथा इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। (कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को सहभागिता से मुक्त रखा जाएगा)

5. उक्त दिवस के सभी कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण एवं फोटो को विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाये।

6. दिनांक 1 से 7 नवम्बर के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम जो अन्य विभागों द्वारा आयोजित किये गये हैं उनमें कक्षा 12वीं, 10वीं, 8वी एवं 5वीं बोर्ड के विद्यार्थी भाग नहीं लेंगे। अन्य विभागों के कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी विद्यालय समय के अंतर्गत एक घंटे से अधिक समय तक भाग लेने की अनुमति नहीं होगी, इन्हें स्कूलों से बाहर भी नहीं भेजा जाएगा।

दिनांक 1 नवम्बर से 7 नवम्बर 2022 तक स्थापना के कार्यक्रम में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को कार्यक्रम से मुक्त रखने के निर्देश   

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल dpividhya@gmail.com) के क्रमांक / अकादमिक / सी / 40 / एकता दिवस / 2022 / 2342 भोपाल दिनांक 27/10/2022 के अनुसार -

प्रदेश स्थापना के अवसर पर दिनांक 01 नवम्बर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक स्थापना दिवस कार्यक्रम में 1 से 12 तक के बच्चों को सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया है. वर्तमान में कक्षा 3 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 7 नवम्बर से 16 नवम्बर के मध्य होना है तथा मैरिट कम मीन्स की परीक्षा दिनांक 6 नवम्बर को आयोजित है उपर्युक्त परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम से कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को सहभागिता से मुक्त रखा जाए। 

मध्यप्रदेश स्थापना कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में DPI निर्देश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.