Header Ads

Booklet for Newly Appointed Teachers _ स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी प्रशिक्षण पुस्तिका यहां से Download कीजिए

Booklet for Newly Appointed Teachers  : Training Program for Newly Appointed Teachers,  Madhya Pradesh 

Booklet for Newly Appointed Teachers _ नव नियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पुस्तिका यहां से Download  कीजिए

नव नियुक्त  प्राथमिक,  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पुस्तिका Download  की link पोस्ट मे दी गई है. 

स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत नव नियुक्त  प्राथमिक,  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 12.04.2023 को भोपाल में रखा गया है.  प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Youtube पर भी देख सकते हैं. YouTube Live की Link पोस्ट मे आगे दी गई है. 

स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नव नियुक्त शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जा रहा है. नव नियुक्त शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा एक “नव नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण” पुस्तिका जारी की गई है. 

शिक्षक प्रशिक्षण Booklet सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण 

यह पुस्तिका सभी शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, पुस्तिका में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, शालेय शिक्षताचार, सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम, मूल्यांकन, समावेशित शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर संक्षेप में जानकारी दी गई है.

MP Education Gyan Deep  द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग,  मध्यप्रदेश द्वारा नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए जारी प्रशिक्षण पुस्तिका (Booklet for Newly Appointed Teachers) की संक्षिप्त जानकारी  तथा pdf  Link share की जा रही है.  आशा है यह जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगी.

1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा व्यवस्था (5+3+3+4) ढांचा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (Early Childhood Care & Education), बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN-Foundational Literacy & Numeracy), ड्राप आउट बच्चे, स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र आदि जानकारी दी गई है.

2. शालेय शिष्टाचार 

शालेय शिष्टाचार के अंतर्गत निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई है –
  • शिक्षक में शिष्टाचार
  • विद्यार्थी में शिष्टाचार
  • वातावरण में शिष्टाचार परिलक्षित होना और 
  • हम शालीन शाला कैसे बना सकते हैं.

शालेय शिष्टाचार के अंतर्गत निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम 2009 में शारीरिक दंड न देने सम्बन्धी प्रावधान की जानकारी भी दी गई है.

3. सी.एम.राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम 

COVID-19 के दौर में DIKSHA App के माध्यम से प्रारंभ किये गई सी.एम.राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषताएँ, डिजिटल प्रशिक्षण की उपलब्धि एवं प्रभाव के साथ ही CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण की सूची तथा प्रशिक्षण की लिंक भी दी गई है.

साथ ही नव नियुक्त शिक्षक किस प्रकार दीक्षा एप्प के माध्यम से दीक्षा एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना, दीक्षा पर Login with State System के माध्यम से लॉग इन करना की जानकारी के साथ CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं इसकी प्रक्रिया भी दी गई है. 

4. मूल्यांकन 

मूल्यांकन का अर्थ / परिभाषा, मूल्यांकन क्यों किया जाना चाहिए?, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सन्दर्भ में विद्यार्थी का मूल्यांकन, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (CCE) क्यों, क्या एवं कैसे?, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन क्या है?, सतत मूल्यांकन का अर्थ, व्यापक मूल्यांकन का अर्थ, रचनात्मक आकलन (Formative Assessment), योगात्मक आकलन (Summative Assessment), सतत एवं व्यापक मूल्याङ्कन के लिए उपकरण व तकनीक (Tools & Techniques), प्रपत्र (अवलोकन प्रपत्र और स्व-मूल्यांकन प्रपत्र) एवं अभिलेखीकरण, व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों पर टिप्पणी लेखन, प्रोजेक्ट कार्य व उनका मूल्यांकन, प्रोजेक्ट कार्य के प्रमुख उद्देश्य, प्रोजेक्ट कार्य की प्रकृति कैसी हो? आदि की जानकारी दी गई है.

5. समावेशित शिक्षा 

समावेशित शिक्षा क्या है,  समावेशित शिक्षा का उद्देश्य की जानकारी के  साथ दिव्यांगजन अधिनियम  2016 मे  दिए गए दिव्यांगता के 21 प्रकार का चार्ट के  साथ समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा योजना अंतर्गत सामान्य प्रारंभिक शिक्षा स्तर की शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं  में दिव्यांग बच्चों को दर्ज कराने के बाद उन्हें अध्ययन हेतु मिलने वाली सुविधाओं  जैसे  परिवहन भत्ता,  मार्ग रक्षण भत्ता, वाचक भत्ता, दिव्यांग बालिकाओं  को स्टायफंड, निःशुल्क  गणवेश वितरण,  निःशुल्क  पाठ्यपुस्तक  वितरण, दिव्यांग बच्चों का छात्रावास, मोबाइल स्त्रोत  सलाहकार और दिव्यांग बच्चों को परीक्षा  / मूल्यांकन कार्य  मे  दी  जाने  वाली सुविधाओं का विवरण दिया गया है. 

YouTube Live Link : शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम YouTube Live प्रसारण दिनांक 12.04.2023 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पुस्तिका (Booklet for Newly Appointed Teachers)

Download Newly Appointed Teachers Booklet in PDF.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिए-

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.