MP Board Class 9th Enrollment Update - कक्षा 9th नामांकन, स्कूल रिकॉर्ड अनुसार विद्यार्थी के नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर आदि में संशोधन प्रारंभ
MP Board Class 9th Enrollment Update
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (WEBSITE www.mpbse.nic.in & E-mail id mpbse@mp.nic.in) ने आदेश क्रमांक / 322 1 / परीक्षा समन्वय / 2023, भोपाल, दिनांक 13/10/2023 (संदर्भ - मण्डल का आदेश पत्र क्रमांक / 3049/ प. स. / 2023 भोपाल, दिनांक 28.06.2023 एवं पत्र क्रमांक / 3201 / प. स. / 2023 भोपाल, दिनांक 27.09.2023) द्वारा कक्षा 9 वी नामांकन के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी किए
कक्षा 9 वी नामांकन के समय, शाला रिकॉर्ड अनुसार संशोधित की जा सकेगी जानकारी
सत्र 2023-24 में प्रवेशित कक्षा 9वीं के छात्रों का ऑनलाईन नामांकन आवेदन-पत्र भरने संबंधी नए संशोधित निर्देश इस प्रकार है -
संदर्भित पत्र दिनांक 28.06.2023 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिये परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के निर्देश प्रसारित किये गये है। मण्डल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका के बिन्दु क्रमांक 1.3 से 1.5 तक सत्र 2023-2024 में कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रों के ऑनलाइन नामांकन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया का विस्तृत उल्लेख किया गया है।
कक्षा 9वीं के छात्रों का नामांकन आवेदन पत्र भरते समय छात्र / छात्रा का डाटा समग्र आई.डी. की जानकारी पर आधारित किये जाने के कारण नामांकन आवेदन पत्र भरते समय विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से तथ्य प्रकाश में आया कि छात्रों के समग्र आई.डी. में प्रदर्शित हो रही जानकारियां संस्था अभिलेख से भिन्न / त्रुटि पूर्ण होने के कारण छात्रों के नामांकन आवेदन-पत्र भरने में समस्यायें उत्पन्न हो रही है। कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्र / छात्राओं के समग्र आई.डी. पर ई- के.वाई.सी. एवं छात्र / छात्राओं के समग्र आई.डी. में मोबाइल ऐप के माध्यम से आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक / एफ-14-13/ 2020 / 41-2 भोपाल, दिनांक 26.09.2023 द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये है जारी निर्देशों के उपरान्त भी आज दिनांक तक समग्र आई.डी. की जानकारी में संशोधन करने में आ रही समस्याओं के कारण नामांकन आवेदन-पत्र भरने में अपेक्षित प्रगति नहीं आ सकी है।
अतः इस वर्ष नामांकन हेतु समयाभाव को दृष्टिगत रखते हुये कक्षा 9वीं के नामांकन आवेदन- पत्र भरने के लिये सत्र 2023-2024 के लिए निम्नानुसार व्यवस्था लागू की जाती है –
SAMAGRA ID दर्ज करना अनिवार्य होगा
1- प्रत्येक छात्र का नामांकन आवेदन-पत्र भरते समय संबंधित छात्र की समग्र आई.डी. अंकित करना अनिवार्य होगा।
शाला स्कॉलर रिकॉर्ड अनुसार जानकारी में सुधार – संशोधन किया जा सकेगा
2- कक्षा 9वीं के छात्र / छात्रा का एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर समग्र आई.डी. अंकित करते ही समग्र आई.डी. में दर्ज छात्र / छात्रा की समस्त जानकारियां जैसे छात्र का नाम पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि आदि स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। प्रदर्शित जानकारी सही होने की स्थिति में सीधे नामांकन आवेदन-पत्र भरे जायें तथा समग्र की आई.डी. की जानकारी में भिन्नता होने पर संस्था अभिलेख (स्कॉलर रजिस्टर / टी.सी.) के अनुसार छात्र की जानकारी में सुधार / संशोधन कर नामांकन आवेदन-पत्र भरे जायें।
Update News - सुधार-संशोधन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, अभी बिना किसी डाक्यूमेंट्स अपलोड के विद्यार्थी के नाम, माता-पता के नाम, जन्मतिथि,जेंडर आदि में सुधार / संशोधन किया जा सकता है.
3- यदि छात्र की समग्र आई.डी. की जानकारी संस्था अभिलेख से भिन्न है तो भिन्न वाले भाग की जानकारी समग्र डाटाबेस में साझा की जायेगी परंतु नामांकन आवेदन-पत्र संशोधित जानकारी के आधार पर ही भरे जायेंगे।
4- कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के नवीन नामांकित हो रहे परीक्षार्थियों हेतु समग्र आई. डी. अंकित करने पर समग्र डाटाबेस में दर्ज जानकारी जैसे छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्मतिथि आदि नामांकन फार्म में ऑटोफिल होकर प्रदर्शित होगी, उक्त जानकारी में संशोधन की अनुमति होगी परन्तु संशोधन की स्थिति में "मिसमेच की जानकारी दर्ज की जावेगी" ।
शाला स्कॉलर-पंजी की प्रमाणित प्रति अपलोड करना होगी
5- समग्र आई.डी. में उल्लेखित जन्मतिथि में संशोधन किये जाने की स्थिति में संस्था स्कॉलर-पंजी की प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रति पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
नामांकन की अंतिम तिथि 31/10/2023
6- कक्षा 9वीं के छात्रों के नामांकन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 31 अक्टूबर 2023 ही रहेगी।
कक्षा 9वी नामांकन के सम्बन्ध में mpbse का नया आदेश दिनांक 13/10/2023 यहाँ देखिये.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment