Header Ads

MP Board Class 9th Enrollment Process - MPBSE द्वारा कक्षा 9 वी नामांकन प्रक्रिया में परिवर्तन, अब नामांकन के लिए SAMAGRA ID तथा Aadhar eKYC अनिवार्य

MP Board Class 9th Enrollment Process  - MPBSE द्वारा कक्षा 9 वी नामांकन प्रक्रिया में परिवर्तन, अब नामांकन के लिए SAMAGRA ID तथा Aadhar eKYC अनिवार्य 

MP Board Class 9th Enrollment Process  - MPBSE द्वारा कक्षा 9 वी नामांकन प्रक्रिया में परिवर्तन, अब नामांकन के लिए SAMAGRA ID तथा Aadhar eKYC अनिवार्य

सभी स्कूल एवं विद्यार्थियों के  महत्वपूर्ण  

Class 9th Enrollment में Students का डाटाबेस Samagra ID पर आधारित होगा, नामांकन के समय नहीं होगा परिवर्तन 

सभी विद्यार्थी एवं स्कूल ध्यान देवे, इस वर्ष नामांकन समग्र डाटाबेस के आधार पर होगा, यदि आपकी समग्र ID जानकारी में नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि में त्रुटि है तो तुरंत अपनी समग्र डिटेल्स में संशोधन कराए.

MPBSE द्वारा कक्षा 9 वी के विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है, अब नामांकन SAMAGRA ID के माध्यम से करना होगा और कक्षा 9 वी में नामांकन भरते समय सम्बन्धित विद्यार्थी को आधार eKYC सत्यापित SAMAGRA ID अंकित करना अनिवार्य किया गया है.

MPBSE प्रवेश नीति 2023-24 महत्वपूर्ण बिन्दू एवं निर्देश के बिन्दू 6 के अनुसार -

"इस वर्ष कक्षा 9वीं में नामांकन आवेदन भरते समय छात्र का डाटाबेस समग्र आई.डी. पर आधारित होगा, छात्र को नवीन प्रविष्टि की सुविधा नही होगी। नामांकन आवेदन में केवल विषय, माध्यम, नवीन पता. माता का नाम, मोबाईल नम्बर इत्यादि की प्रविष्टि कर सकेंगें। यदि छात्र के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि में कोई संशोधन करना है, तो प्रथमतः समग्र आई.डी. में संशोधन करने पर ही नामांकन आवेदन में संशोधन किया जावेगा।"

समग्र आई डी में सुधार - Aadhar eKYC के माध्यम से Samagra ID में Correction हेतु Online request दर्ज करने की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जारी ‘परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश’ परीक्षा वर्ष 2023-24 (MP Board Prawesh Niti 2023-24) के बिन्दू क्रमांक 1.3 के अनुसार कक्षा 9 वी के Students के लिए नामांकन की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी -  

1 - कक्षा 9वीं में नामांकन भरते समय सम्बंधित छात्र / छात्रा को आधार eKYC  सत्यापित समग्र आई.डी. अंकित करना अनिवार्य होगा।

2 - इस वर्ष कक्षा 9वीं में नामांकन भरते समय छात्र / छात्रा का डाटा समग्र आई.डी. पर आधारित होगा। अर्थात केवल समग्र आई.डी. प्रविष्ट करने पर जो जानकारी समग्र पोर्टल से प्राप्त होगी, वही मान्य होगी ।

3 - शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9वी में नामांकन हेतु यदि समग्र आई.डी. से प्राप्त जानकारी में कोई त्रुटि पायी जाती है, तो नामांकन फॉर्म पर जानकारी में सुधार की व्यवस्था नहीं दी जाएगी अन्यथा छात्र / छात्रा को समग्र पोर्टल (Samagra Portal MP) में ही अपनी जानकारी में सुधार करवाना।

आधार ईकेवाईसी क्या है ? (What is Aadhaar eKYC?)

आधार ईकेवाईसी (Aadhar eKYC) एक ऐसी प्रक्रिया है, जो आधार नंबर का उपयोग करते हुए व्यक्ति को अपनी पहचान सत्यापित करने और संबंधित जानकारी इलेक्ट्रोनिक रूप से प्रदान करने की सुविधा देती हैं। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. आधार 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या है जो भारतीय विशिष्ट मान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा भारत के नागरिकों को प्रदान की जाती है। आधार आईडी को 2 प्रकार से सत्यापित किया सकता है - 

(1) ओटीपी (OTP ) और (2) बायोमेट्रिक (Biometric)

समग्र आई.डी. का eKYC सत्यापन हेतु अनुरोध निम्न प्रकार से किया जा सकता है। 

1. स्वयं समग्र पोर्टल (www.samagra.gov.in) के माध्यम से ।

2. कियोस्क सेण्टर पर जाकर (MPOnline CSC एवं Lok Sewa केन्द्रों पर )

3. मोबाइल एप्प के माध्यम से।

4. स्कूल के माध्यम से (केवल स्कूल जिस निकाय के अंतर्गत आता है उसी निकाय के छात्रों का)

5. वार्ड / ग्राम पंचायत कार्यालय के माध्यम से

eKYC अनुरोध पूर्णतः निशुल्क है इस हेतु शासन द्वारा कियोस्क एजेंसियों को निर्धारित शुल्क दिया जाता हैं। प्रक्रिया -

i. उक्त में से किसी भी एक माध्यम से समग्र पोर्टल या मोबाइल एप पर जाना होगा।

ii. EKYC करने हेतु पॉपअप में दिए गए आप्शन को चुनें। 

iii. OTP के माध्यम से अपना समग्र लिंक्ड मोबाइल नंबर सत्यापित करें अथवा मोबाइल नंबर समग्र में लिंक न होने की दशा में वर्तमान में सक्रिय मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें । 

iv. अपना आधार नंबर दर्ज करें और इसे ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से सत्यापित करें।

v. eKYC से प्राप्त डेटा का समग्र डेटा (नाम, जन्म तिथि और लिंग) के साथ मिलान किया जाएगा ।

  • डेटा (नाम, जन्म तिथि और लिंग) मिलान होने पर है तो आधार आईडी को नागरिक की समग्र आईडी से तुरंत जोड़ दिया जाएगा।
  • डेटा (नाम, जन्म तिथि और लिंग) मिलान न होने की दशा में एक अनुरोध (request) जनरेट कर सम्बंधित वार्ड / ग्राम पंचायत कार्यालय को भेजा जाएगा।

vi. यह सुविधा स्कूल के लॉग इन पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे की स्कूल द्वारा छात्र / छात्रा का eKYC सत्यापन अनुरोध खोज कर उसका सत्यापन किया जा सकेगा।

क्या आधार ईकेवाईसी सत्यापन और प्रोफाइल अपडेशन के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी अपडेशन या ईकेवाईसी सत्यापन के लिए कोई शुल्क नहीं है। eKYC सेवा प्रदान करने के लिए कियोस्क केंद्रों को एमपीएसईडीसी द्वारा भुगतान किया जाता है।

समग्र पोर्टल (www.samagra.gov.in) पर जाकर नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पिता-माता के नाम में संशोधन किया जा सकता है।

डेटा अपडेशन की प्रक्रिया?

(i) स्वयं के माध्यम से ऑनलाइन - समग्र पोर्टल ( www.samagra.gov.in) 

(ii) वार्ड / ग्राम पंचायत कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन

(iii) 'SAMAGRA' मोबाइल एप के माध्यम से। 

समग्र मोबाइल एप के माध्यम से -

(1) गूगल प्ले स्टोर से 'SAMAGRA MOBILE APP’ डाउनलोड करें

(2) अपना समग्र आई.डी. अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम से एम में लॉगिन करें। 

(3) एप के माध्यम से eKYC सत्यापित समग्र ID में छात्र / छात्रा के नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी एवम माता पिता के नाम संशोधन किया जा सकता है।

समग्र आईडी में जानकारी अपडेट करने के चरण?

(A) ऑनलाइन मोड

I-  समग्र पोर्टल (www.samagra.gov.in) पर जाएं।

II-  नागरिक की समग्र आईडी और आधार प्रदान करें (ईकेवाईसी के माध्यम से अद्यतन करने के लिए)

III-  अपडेट प्रोफाइल में जाकर जिस जानकारी में संशोधन चाहते हैं उसे चुनें

IV-  परिवर्तन के लिए अनुरोध आरंभ करें।

V- eKYC सत्यापित समग्र आई.डी. से अनुरोध करने पर अधिकतम 12-24 घंटों के अन्दर संशोधित जानकारी समग्र पोर्टल पर अद्यतन हो जाएगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस हेतु किसी कार्यालय से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी ।

ये देखिये - समग्र आई डी में सुधार - Aadhar eKYC के माध्यम से Samagra ID में Correction हेतु Online request दर्ज करने की जानकारी यहाँ देखिये

(B) वार्ड / ग्राम पंचायत कार्यालय एवं स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन :

I- अपने निवास के अनुसार वार्ड / जीपी कार्यालय या अपने स्कूल पर जाएँ। 

II- वार्ड / जीपी अधिकारी या स्कूल अधिकारी द्वारा पोर्टल / एम लॉग इन करना होगा ।

III- छात्र / छात्रा को अपना समग्र आई.डी. प्रदान करें।

IV- ईकेवाईसी के माध्यम से अपडेट के लिए / ईकेवाईसी सत्यापन के लिए आधार संख्या प्रदान करें।

V- सहायक दस्तावेज प्रदान करके परिवर्तन के लिए अनुरोध प्रारंभ करें।

VI- eKYC सत्यापित समग्र आई.डी. से अनुरोध करने पर अधिकतम 12-24 घंटों के अन्दर संशोधित जानकारी समग्र पोर्टल पर अद्यतन हो जाएगी। इस हेतु किसी कार्यालय से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी देखिये -

MP Board Prawesh Niti - MP Board प्रवेश नीति एवं परीक्षा मार्गदर्शिका 2023-24 यहाँ देखिये, जानिए mpbse द्वारा प्रवेश नियमों में क्या बदलाव किये गए हैं?

समग्र आई डी में सुधार - Aadhar eKYC के माध्यम से Samagra ID में Correction हेतु Online request दर्ज करने की जानकारी यहाँ देखिये

Samagra Portal पर SSSM ID के लिए Online आवेदन कैसे करें?

 Correction in Samagra ID जानिए समग्र प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि और आधार नम्बर कैसे अपडेट करें ? How to Update Name, DOB & Aadhar Number in Samagra ID

ESSE 2023 - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में Principal, PGT तथा Non-teaching Staff के 4062 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कीजिए

RSK MP Online repository of ICT devices - शासकीय संस्थाओं में उपलब्ध ICT डिवाइस का ऑनलाइन कोष तैयार करने सम्बन्धी आदेश जारी

Tribal Department Online Transfer Link - eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?

Tribal Teachers Online Transfer - eHRMS पर अपना Employee Registration कैसे करें?

Tribal Department Teachers Transfer Policy - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.