Breaking News : Teachers Mutual Transfer Link Open - म्यूच्यूअल ट्रान्सफर के लिए आवेदन प्रारंभ, स्वैच्छिक / पारस्परिक ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
MP Education : Online Transfer Prosses For Teachers
Breaking News : Teachers Online Transfer Mutual Transfer Application Link Open
शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण (Mutual Transfer) की सुविधा उपलब्ध हो गई है, म्यूच्यूअल ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन की लिंक (Mutual Transfer Direct Link) पोस्ट में आगे दी गई है.
नवनियुक्त शिक्षक भी कर सकेंगे स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन, DPI ने जारी किया आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / यूसीआर / सी / 2022/143G भोपाल, दिनांक 30/09/2022 के अनुसार स्थानांतरण नीति 2022 नवनियुक्त शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी निर्देश इस प्रकार है -
विषयांतर्गत प्रकरण में निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2021 एवं 2022 में नियुक्त उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक शिक्षकों को परीवीक्षा अवधि में स्थानांतरण नीति 2022 अंतर्गत एक बार के लिए शिथिलता प्रदान करते हुए केवल सत्र 2022-2023 हेतु ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।
निम्न प्रावधानों के अंतर्गत स्थानांतरण किया जा सकेगा:
1. स्थानांतरण नीति 2022 की कंडिका 3.1.2 के आधार पर वरीयता प्रदान करते हुए स्थानांतरण किया जा सकेगा।
2. नव नियुक्त शिक्षकों को आपस में परस्पर स्थानांतरण की पात्रता होगी किन्तु पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के साथ परस्पर स्थानांतरण नहीं होगा।
3. स्थानांतरण हेतु नव नियुक्त शिक्षकों की परस्पर वरीयता उनकी टीईटी रैंक के आधार पर निर्धारित होगी।
शिक्षक ऑनलाइन ट्रान्सफर आवेदन की लिंक ओपन, ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये।
ऑनलाइन स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए Online आवेदन दर्ज करने की Link Open हो गई है, शिक्षक MP Education Portal पर अपनी Unique ID और Password से लॉग इन कर स्वैच्छिक ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए Teachers Transfer हेतु Online application दर्ज करने की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
विशेष - कृपया Teachers Transfer हेतु ऑनलाइन आवेदन में जल्दबाजी न करें, ट्रांसफर हेतु विकल्प चयन शालाओं की जानकारी सही प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को भलीभांति समझ अपना आवेदन दर्ज / लॉक करें।
Teachers Transfer हेतु Onlineआवेदन की Step By Step जानकारी
Step 1 अपनी Unique ID और Password से MP Education Portal पर लॉग इन कीजिए.
Step 2 Main Menu को ओपन कर Teacher Transfer Icon पर क्लिक कीजिए. (MP Education Portal पर Login के बाद सीधे Online Transfer Application Page पर जाने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.)
आपके सामने Online Teacher Transfer management System (OTTMS) Page Open हो जाएगा. यहाँ होम, Transfer application, Set-up (Posts), Verify Transfer Order और विश्लेषण आप्शन प्रदर्शित होंगे.
Step 3 Transfer application पर क्लिक करने पर आपके सामने Register Application, Register Chices, Print Draft Application, Lock Application और Print Application आप्शन शो होंगे जिनके माध्यम से अप अपना ट्रान्सफर आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
View My Vacancy – इस आप्शन पर क्लिक करने पर आप अपने विषय / पैनल समूह के लिए Posts, Post code and Vacancies देख सकते हैं, पेज ओपन होने पर आपके जिले के पद शो होंगे. आप जिला / विकासखण्ड अनुसार पोस्ट भी देख सकते हैं.
Transfer application - आप्शन पर क्लिक करने पर ‘ऑनलाइन स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन दर्ज करें’ पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी और स्थानांतरण नीति के अनुसार विकलांगता/ वैवाहिक स्थिति / रोग ग्रस्त (गंभीर बीमारी) से संबन्धित जानकारी दर्ज कर Register Details पर क्लिक कर अपना ट्रान्सफर आवेदन रजिस्टर कर सकेंगे.
Register Chices - ट्रान्सफर हेतु अपनी डिटेल्स रजिस्टर करने के बाद आप Register Chices आप्शन पर क्लिक कर स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु अपनी चॉइस दर्ज कर सकेंगे. चॉइस दर्ज करने के लिए आपको Vacancy Code / Post Code की आवश्यकता होगी. Post Code दर्ज कर वेकेंसी होने पर विकल्प के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं, अधिकतम 20 विकल्प चुने जा सकते हैं. (ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने से पूर्व आप Set-up (Posts) Option के अंतर्गत View Set-up & Post पर क्लिक कर View Posts, Post code and Vacancies से रिक्त पदों के Post code नोट कर लीजिये)
Print Draft Application – आवेदन पत्र भरने के बाद इस आप्शन पर क्लिक कर ड्राफ्ट आवेदन/घोषणा पत्र प्रिंट कर, उस पर हस्ताक्षर कर PDF के रूप में अपलोड करने के उपरांत ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा|
Lock Application – इसके माध्यम से आप अपना ट्रान्सफर आवेदन लॉक कर सकेंगे, आवेदन लॉक के पहले अपने आवेदन और विकल्प की भलीभांति जाँच अवश्य कीजिए.
Print Application – इस आप्शन के द्वारा आप अपने ऑनलाइन ट्रान्सफर आवेदन का प्रिंट ले सकेंगे.
आपकी सुविधा के लिए उपरोक्त सभी आप्शन की अलग अलग लिंक दी जा रही है, MP Education Portal पर अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉग इन के बाद इन links के माध्यम से आप सीधे सम्बन्धित पेज पर पहुँच सकेंगे.
Mutual Transfer Direct Link : लॉग इन के बाद पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Register Application Link – आवेदन रजिस्टर पेज पर सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Register Chices Link – ट्रान्सफर हेतु विकल्प दर्ज करने हेतु Register Choices पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Print Draft Application Link – अपने ट्रान्सफर आवेदन का ड्राफ्ट प्रिंट लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Lock Transfer Application Link – ट्रान्सफर आवेदन को लॉक करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Print Application Link – ऑनलाइन ट्रान्सफर आवेदन का प्रिंट लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- शिक्षक भर्ती : उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने जारी किया विज्ञापन, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- PS - MS Half Yearly Exam Time Table : अशासकीय शालाओं को भी करना होगी rsk mp पोर्टल पर इंट्री, राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 दिशा-निर्देश यहाँ देखिये
- Tribal CM RISE School Posting Order : जनजातीय कार्य विभाग सी.एम.राइज स्कूल में प्राचार्य - शिक्षकों के पदस्थापना आदेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Guest Teacher on Co-Academic Posts - सह-अकादमिक पदों एवं खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति DPI ने जारी किये निर्देश, DPI Order यहाँ देखिये.
- Primary Teacher Recruitment Update : MP में होगी 18 हजार 527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया?
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment