Header Ads

शिक्षक भर्ती : BREAKING NEWS - माध्यमिक शिक्षक भर्ती : दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची, अतिरिक्त सूची एवं Document Verification Schedule यहाँ देखिये

MP Teachers Recruitment TRC MPONLINE

BREAKING NEWS - माध्यमिक शिक्षक भर्ती : दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की अतिरिक्त सूची जारी, दोनों सूचियों को देखने की जानकारी एवं लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
https://septadeep.blogspot.com/2020/06/document-verification-schedule-date-dpi.html

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल के आदेश  क्रमांक / UCR / PA / आयुक्त /  4 / 81 / 2022 भोपाल, दिनांक 29/09/2022 के अनुसार उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती सम्बन्धी जानकारी इस प्रकार है -

Document Verification – DPI द्वारा आज उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक दस्तावेज सत्यापन 30 सितम्बर 2022 से पुनः प्रारंभ होने जा रही है, Document Verification के सम्बन्ध में  आदेश DPI द्वारा नया आदेश जारी.

Breaking NEWS - शिक्षक भर्ती Document Verification हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी .... 

MP Education Department Teachers Recruitment Document Verification 

उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु विज्ञापन

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2018 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी हैं। रिक्तियों हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 30.9.2022 से तथा माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 6.10.2022 से आरंभ की जा रही है। 

उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड करने की समय अवधि 

उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 30.9.2022 को अपरान्ह 2 बजे से 16.10.2022 तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें।

क्र विवरण तिथि / समय अवधि
1 स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन 30/09/2022
2 अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन (सिर्फ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए) एवं सभी प्रवर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज अपलोड करना 30/09/2022 से 16/10/2022                               
3 एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर निर्देशिका / सुसंगत नियम अधिनियम तथा निर्देशों को अपलोड करना। 03/10/2022
4 एम.पी. ऑनलाईन द्वारा रिक्तियों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन सूची अपलोड करना   अक्टूबर 2022
5 जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन दस्तावेज सत्यापन सूची के आधार पर सत्यापन कराना नवम्बर 2022
6 दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता के आधार पर चयन सूची का प्रकाशन दिसंबर 2022
7 चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शालाओं का विकल्प चयन करना दिसंबर 2022

माध्यमिक शिक्षक हेतु पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड करने की समय अवधि में वृद्धि अब 20/10/2022 तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज 

माध्यमिक शिक्षक भर्ती अपडेट 17/11/2022 

दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची देखने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

माध्यमिक शिक्षक हेतु अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 6.10.2022 से संशोधित तिथि 20.10.2022 तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें। 

क्र विवरण तिथि / समय अवधि
1 स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन 30/09/2022
2 अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन (सिर्फ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए) एवं सभी प्रवर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज अपलोड करना 06/10/2022 से 20/10/2022                               
3 एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर निर्देशिका / सुसंगत नियम अधिनियम तथा निर्देशों को अपलोड करना। 03/10/2022
4 एम.पी. ऑनलाईन द्वारा रिक्तियों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन सूची अपलोड करना (चयनित सूची यहाँ Click करें)    (अतिरिक्त सूची  यहाँ क्लिक करें)  अक्टूबर 2022
5 जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन दस्तावेज सत्यापन सूची के आधार पर सत्यापन कराना नवम्बर 2022
6 दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता के आधार पर चयन सूची का प्रकाशन दिसंबर 2022
7 चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शालाओं का विकल्प चयन करना दिसंबर 2022

NEW माध्यमिक शिक्षक भर्ती : दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी 

माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत विभाग द्वारा trc mponline पोर्टल पर दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की अतिरिक्त सूची अपलोड कर दी गई है. आप नीचे दी जा रही लिंक से सूची देख सकते हैं. सूची देखने के लिए आपको विषय (Subject) एवं केटेगरी (Category) सेलेक्ट कर दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर Show पर Click करना है.

1. माध्यमिक शिक्षक पद हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

2. माध्यमिक शिक्षक पद हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की अतिरिक्त सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Teachers Recruitment Counselling : Document Verification Schedule

माध्यमिक शिक्षक भर्ती दस्तावेज  सत्यापन समय सारणी - DPI द्वारा trc mponline पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षक भर्ती अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन समय सारणी (Document Verification Schedule) जारी कर दी गई है, जिलेवार दस्तावेज सत्यापन समय सारणी नीचे दी लिंक से देख सकते हैं.

माध्यमिक शिक्षक Document Verification Schedule देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये - 

शिक्षक भर्ती हेतु TRC mponline Portal पर पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 

विशेष - उपरोक्त तिथियों अनुमानित हैं तथा किसी भी समय आवश्यक होने पर परिवर्तित की जा सकेगीं। उपरोक्त तिथियों के अनुसार विवरण का प्रकाशन एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर किया जावेगा। अभिलेख सत्यापन के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से स्थान दिनांक तथा समय की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल / दूरभाष क्रमांक पर एसएमएस तथा ई-मेल के माध्यम से दी जावेगी। अभ्यर्थी स्वयं का स्टेटस भी https://trc.mponline.gov.in पर ऑनलाईन चेक कर सकेगें।

Tearcher’s Counselling हेतु Registration Process – शिक्षक भर्ती के लिए TRC mponline portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

शिक्षक भर्ती दिशा निर्देश, रिक्तियाँ एवं आरक्षण इत्यादि से संबंधित एम पी ऑनलाईन पोर्टल प्रदर्शित दिशा निर्देश इस प्रकार है -

उच्च माध्यमिक शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए निर्देश

1. अनारक्षित प्रवर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग में आते हैं (जिन्होने पात्रता परीक्षा में 75 अथवा अधिक अंक प्राप्त किए हैं) वे स्वयं को इस प्रवर्ग में पंजीकृत कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें। 

2. इसके अतिरिक्त 2018 की पात्रता परीक्षा में अर्हता अर्जित करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी स्कूल शिक्षा विभाग में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है अथवा नियुक्ति उपरांत पदभार ग्रहण नहीं किया है वे प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें।

3. मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), शर्तों एवं भर्ती नियम, 2018 और इस नियम में समय-समय पर किये गये संशोधनों के अनुसरण में प्रवर्गवार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण, एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगा। वास्तविक रिक्तियों की जानकारी एवं रोस्टर आरक्षण आदि विवरण एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

4. इस विज्ञापन दिनांक की स्थिति में अभ्यर्थी को निर्धारित अर्हता अर्जित करना अनिवार्य होगा।

5. ऐसे अभ्यर्थी जो अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल में परिवर्तन कराना चाहते हैं वे अपने आईडी प्रूफ के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें।

6. अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची संलग्न है।

नोट-1 दिसंबर 2019 में जारी विज्ञापन के आधार पर प्रावधिक चयन सूची में चयनित जिन अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं उन्हें भी पुनः प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड करने होंगें। 

नोट 2. माननीय उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के अनुक्रम में अन्य पिछडा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत तक की सीमा में ही नियुक्ति आदेश जारी किए जा सकेगें। शेष 13 प्रतिशत पदों के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन कार्यवाही की जा सकेगी।

नोट 3 जनजातिय कार्य विभाग द्वारा रिक्तियों की संख्या विभाग को सूचित करने की स्थिति में जनजातिय कार्य विभाग के रिक्त पदों को भी काउंसलिंग में सम्मिलित किया जा सकेगा।
आयुक्त, लोक शिक्षण

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु दस्तावेजों का विवरण अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज

1 जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची

2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची

3. स्नातकोत्तर उपाधि की दोनों वर्ष / प्रत्येक सेमस्टर की अंक सूची

4. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो

5. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र

6 अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र 7. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र

8. बी.एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की )

9. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो।

10 उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथपत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति दस्तावेजों का विवरण अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज

माध्यमिक शिक्षक पद हेतु दस्तावेजों का विवरण अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज

1. जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु 10वीं अथवा 12 वीं की अंक सूची

2. स्नातक उपाधि की तीनों वर्षों / प्रत्येक सेमस्टर की अंकसूची

3. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी - (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो म.प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो

4. म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र

5. अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र 6. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र 

7. बी.एड. की अंक सूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की ) / डीएलएड की अंक सूची समस्त सेमेस्टर अथवा समस्त वर्षों की

8. आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो।

9. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) –  Shikshak Bharti Document Verification - दस्तावेज सत्यापन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए।

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भो देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.