Header Ads

Tribal Department Transfer - Tribal Department Transfer Order जारी

https://septadeep.blogspot.com/2019/06/tribal-department-online-transfer-mptass.html?m=1
Tribal Department Transfer Order

Adhyapak News : Tribal Adhyapak Online Transfer Process

MP Tribal Department Transfer Policy.

Tribal Department के अंतर्गत नवीन शिक्षक संवर्ग के साथ साथ नियमित शिक्षक संवर्ग के शिक्षक/कर्मचारी भी  लिए ट्रान्सफर हेतु MPTASS पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, आदिवासी विकास विभाग ने दिनांक 26/06/2019 को जारी किए निर्देश . 


ट्रांसफर पालिसी - दिनांक 24 जून 2019 को आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा  ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया के सम्बंध में निर्देश (ट्रांसफर पालिसी) जारी कर दी गई। 

स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन - ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन आवेदन विभाग के पोर्टल MPTASS के माध्यम से दिनांक 25 जून 2019 से दिनांक 10 जुलाई 2019 तक किए जा सकते हैं। (दिनांक 10/07/2019 को जारी को संशोधित समय सारणी जारी हुई है जो आगे दी गई है.)

Tribal Department Online Transfer Order - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात निर्धारित अवधि में जिला, संभाग एवं भोपाल स्तर से Online Transfer Order जारी होंगे, MP Education Gyan Deep द्वारा इस बारे में Update दी जाएगी। 



Tribal Department Transfer Order जारी - (ये अंतर्संभागीय स्थानांतरण सूची है, जो आयुक्त कार्यालय से जारी की गई है। संभाग के अंतर्गत संभागीय उपायुक्त द्वारा तथा जिले के अंदर सहायक आयुक्त द्वारा जारी की जाएगी)
नोट - कुछ जिलों की सूची अभी जारी नहीं हुई है, शीघ्र जारी हो सकती है। सूची जारी होने पर पोस्ट को अपडेट किया जाएगा।
आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विभागीय शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश आज जारी कर दिए गए हैं। विभाग द्वारा जिलेवार सूचियां जारी की गई है, आपने जिस जिले के लिए आवेदन किया है, उस सूची में अपना नाम देख सकते हैं। जिलेवार ट्रांसफर आदेश इस प्रकार है - 
Mutual Transfer Order
संभागीय स्वैच्छिक स्थानांतरण आदेश - संभाग के अंतर्गत एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण आदेश।
जिला शहडोल
                        
Tribal Department द्वारा ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए MPTASS पोर्टल तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से नवीन शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग से जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्त) स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आपकी सुविधा के लिए MP Education Gyan Deep  द्वारा आवेदन हेतु लिंक के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.


नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन  - Tribal Department की वेबसाइट MPTASS पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन नवीन शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग से विभाग में नियुक्त प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक) ही कर सकेंगे. आवेदन के लिए 'शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन' के समय प्राप्त TR Number (TR सहित लिखना है) का प्रयोग करना होगा। अपना TR नम्बर जानने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। DDO से सत्यापित नवीन शिक्षक संवर्ग ही स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे. MP Education Gyan Deep



ऑनलाइन आवेदन के लिए TR नम्बर जरुरी - नवीन शिक्षक संवर्ग को स्थानांतरण आवेदन के लिए पोर्टल पर अपना TR ID (शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन नम्बर) दर्ज करना होगा. उसके बाद सबमिट करने पर उनके शिक्षक प्रोफाइल में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और ईमेल पर OTP प्राप्त होगा जिसका प्रयोग कर आवेदन की आगे की प्रोसेस कर सकेंगे. OTP के बाद आगे की प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी जा रही है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

नियमित शिक्षक भी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - नवीन शिक्षक संवर्ग के साथ ही विभागीय नियमित शिक्षक संवर्ग/कर्मचारियों के स्थानांतरण भी MPTASS के माध्यम से होंगे. इस प्रकार आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग/कर्मचारी MPTASS के माध्यम से स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. (देखिए इस सम्बन्ध में जारी आर्डर)

आदिवासी विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 26/06/2019 को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए.

Employee Code के माध्यम से आवेदन - नवीन संविलयित शिक्षक संवर्ग के अतिरिक्त नियमित शिक्षक संवर्ग/कर्मचारियों को MPTASS पर कोषालय से प्राप्त Employee Code के माध्यम से आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. सही आई डी दर्ज करने के उपरांत रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल पर MPTASS पोर्टल से OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज कर सबमिट कर स्वैच्छिक ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जा सकेगी।

विभागीय शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए अलग लिंक - अलग लिंक नवीन शिक्षक संवर्ग और पूर्व शिक्षक संवर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन लिंक है, जिसकी लिंक आगे दी जा रही है। नवीन शिक्षक संवर्ग को ऑनलाइन आवेदन के लिए MPTASS पर शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन से प्राप्त TR नम्बर प्रयोग करना है जबकि विभागीय शिक्षक/कर्मचारियों को आवेदन हेतु कोषालय से प्राप्त Employee Code दर्ज करना होगा। दोनों संवर्ग के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन लिंक पोस्ट में आगे दी गई है।


बेसिक जानकारी - OTP दर्ज कर सबमिट करने पर शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन के आधार पर MPTASS पोर्टल पर दर्ज आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी. प्रदर्शित जानकारी में यदि आपका विषय नहीं दर्ज है या गलत विषय प्रदर्शित हो रहा हो तो आप विकल्प में से सही विषय का चयन कर सकते हैं.

स्कूल का चयन - सबमिट करने पर अगले पेज पर आपको चाही गई पदस्थापना के अंतर्गत Transfer विकल्प का चयन करना है. यहाँ आपको स्थानांतरण के प्रकार का चयन करे के अंतर्गत निम्न 4 आप्शन मिलेंगे –
  • जिले के अन्दर
  • संभाग के अन्दर अन्य जिले में
  • प्रदेश के किसी भी जिले में और
  • शिक्षा विभाग.


प्राथमिकता सूची – उपरोक्त में से चुने गए विकल्प के अनुसार जिला, ब्लाक, स्कूल आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें आपको स्थानांतरण हेतु संस्था चयन कर प्राथमिकता सूची में जोड़ना होगा. प्राथमिकता सूची में 1 से 5 तक संस्थाएं जोड़ी जा सकेगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

स्थानांतरण चाहने का कारण - स्थानांतरण के कारण का चयन करे के अंतर्गत आपको निम्न विकल्प प्राप्त होंगे –
  • पति-पत्नी की एक स्थान पर पदस्थापना,
  • गंभीर बीमारी (स्वयं की)
  • गंभीर बीमारी (पारिवारिक सदस्य की)
  • दिव्यन्गता
  • पारस्परिक स्थानांतरण और
  • अन्य
यदि अन्य कारण है तो उसका विवरण लिखना होगा.

दस्तावेज अपलोड करना - साथ ही आपको स्थानांतरण के कारण से सम्बंधित दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. 

Tribal Department Teachers Transfer

ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्व समय सारणी
क्र
कार्यवाही विवरण
दिनांक
1
शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों द्वारा द्वारा MPTASS के माध्यम से Online आवेदन प्रस्तुत करना
25 जून से 10 जुलाई 2019
2
सक्षम अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाकर आवश्यकतानुसार  अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा आदेश जारी कर MPTASS पोर्टल पर अपलोड करना
11 जुलाई से 20 जुलाई 2019
3
पदभार ग्रहण करना
31 जुलाई 2019 तक


संशोधित समय सारणी (दिनांक 24/07/2019 को जारी संशोधन के अनुसार)

क्रमांक
विवरण
संशोधित तिथि
1
शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना
19/07/2019 तक
2
विभाग के नियमित शिक्षक/कर्मचारियों द्वारा HRMIS ID से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना
19/07/2019 तक
3
सक्षम अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाकर आवश्यकतानुसार  अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा आदेश जारी कर MPTASS पोर्टल पर अपलोड करना
संशोधित तिथि 31/07/2019 तक



ऑनलाइन ट्रान्सफर आर्डर - Tribal विभाग द्वारा ट्रान्सफर आदेश जारी करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है, अब दिनांक 31 जुलाई 201९तक ट्रान्सफर आर्डर जारी होंगे. ट्रान्सफर आर्डर जारी होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा जानकारी को अपडेट किया जाएगा. 

Online Transfer Aawedan Link

Tribal Department के अंतर्गत कार्यरत नवीन शिक्षक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक Transfer हेतु Online आवेदन के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कर विभाग की वेबसाइट MPTASS पर जा सकते हैं – (यदि आपका मोबाइल नम्बर शिक्षक प्रोफाइल/HRMIS में दर्ज नहीं है तो  अब आप आधार ओटीपी से भी आवेदन कर सकते हैं)




शिक्षा विभाग से NOC प्राप्त आवेदकों के लिए 
Online आवेदन का अनुमोदन एवंआदेश जारी करने की प्रक्रिया की जानकारी 
जिले के अन्दर स्थानांतरण – आवेदक द्वारा जिले के अन्दर स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर उनका आवेदन विभागीय जिला अधिकारी के DDO लॉग इन पर प्रदर्शित होगा तथा जिले के अन्दर चाहे गए स्थानांतरण का अनुमोदन जिले के प्रभारी मंत्री से प्राप्त कर जिला अधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किये जायेंगे.
संभाग के अन्दर स्थानांतरण - आवेदक द्वारा संभाग के अन्दर स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर उनका आवेदन विभागीय संभागीय उपायुक्त  के DDO लॉग इन पर प्रदर्शित होगा. संभाग के अन्दर स्थानांतरण संभागीय उपायुक्त द्वारा प्राप्त आवेदनों पर आयुक्त आदिवासी विकास, मध्यप्रदेश के माध्यम से विभागीय मंत्री के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी किये जायेंगे.
अंतर्संभागीय स्थानांतरण - आवेदक द्वारा अंतर्संभाग स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर उनका आवेदन आयुक्त आदिवासी विकास के लॉग इन पर प्रदर्शित होगा. अंतर्संभागीय स्थानांतरण आदेश आयुक्त आदिवासी विकास, मध्यप्रदेश द्वारा विभागीय मंत्री के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी किये जायेंगे.

स्थानांतरण आदेश MPTASS पर – सक्षम अनुमोदन पश्चात् आदेश जारी कर्ता द्वारा स्थानांतरण आदेश MPTASS पर अपलोड किए जायेंगे.

ये प्रक्रिया केवल ट्राइबल डिपार्टमेंट में नियुक्त नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए है, एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा दिनांक 22/06/2019 को ट्रांसफर के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दी गए हैं. 

Tribal Department के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति आदेश डाउनलोड करने की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
TR Number क्या है ? 
TR नम्बर या TR आई डी क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी के लिए "शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण" सम्बन्धी जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए - 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.