Junior Maths & Junior Hindi Olympiad Exam 2019-20 जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड 2019-20
Junior Maths & Hindi Olympiad |
Junior Maths & Junior Hindi Olympiad Exam 2019-20
जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड 2019-20
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 7 वी एवं 8 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित ओलम्पियाड तथा जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का होगा आयोजन, ओलम्पियाड परीक्षा के सम्बंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिशा निर्देश जारी।
जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा 2019-20 के प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा, ओलम्पियाड परीक्षा के सम्बंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी दिशा निर्देश आपकी जानकारी के लिए दिए जा रहे हैं, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
इस पोस्ट में आप जानेंगे -
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड में कौन भाग ले सकता है?
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा के चरण।
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड प्रथम चरण परीक्षा तिथि
- प्रथम एवं द्वितीय चरण परीक्षा पद्धति
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा केन्द्र
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड में प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयन होने वाले विद्यार्थियों की संख्या।
- जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- चरणवार परीक्षा के आयोजन की जानकारी
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा के सम्बन्ध में जारी आदेश क्र/राशि के/पापु/ऑलि/2019/5626 भोपाल, दिनांक- 09/09/2019 द्वारा जारी निर्देश
प्रदेश की समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों (स्कूल शिक्षा विभाग /आदिवासी विकास विभाग/शासकीय अनुदान प्राप्त) में कक्षा 7 वी व 8 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित एवं जूनियर हिन्दी ऑलिंपियाड सत्र 2019-20 हेतु पूर्व बर्षों की भोॉति आयोजित किया जा रहा है तत्संबंध में निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये जा रहे हैं -
1. जूनियर गणित ओलंपियाड हेतु नोडल संस्था SISE जबलपुर एवं हिन्दी ओलिम्पियाड हेतु नोडल संस्था CTE उज्जैन निर्धारित की जाती है।
2. जूनियर गणित/हिन्दी ओलम्पियाड केवल म.प्र. शासन के स्कूल शिक्षा विभाग / आदिवासी विकास विभाग /शासकीय अनुदान प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 7 वीं एवं 8वीं के सत्र 2019-20 के नियमित विद्यार्थियों के लिए है। यह परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क है।
3. जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी।
4. जूनियर गणित ओलंपियाड / हिन्दी ओलम्पियाड की परीक्षाएं एक ही साथ एक ही तिथि पर आयोजित होगी। प्रथम चरण की परीक्षा दिनांक 8 दिसम्बर 2019 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी तथा द्वितीय चरण की तिथि पृथक से घोषित की जाएंगी।
5. प्रथम चरण की जिलेवार प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची संलग्न है। इसी सूची के अनुसार ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक (8RCC )/ परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों को दिए जाने वाले परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर विद्यार्थियों को सूचित करेंगे। यदि उक्त चयनित परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया जाना है अथवा नवीन परीक्षा केन्द्र बनाए जाने हैं तो उसकी स्वीकृति जिला परियोजना समन्वयक द्वारा संबंधित नोडल संस्था की सहमति उपरान्त बनाया जा सकता है।
6. जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का प्रथम चरण OMR (Optical Mark Reader) पद्धति पर आधारित होगी प्रथम चरण की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेश होगा।
7. द्वितीय चरण की परीक्षा लिखित रूप में होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का समावेश होगा।
8. प्रथम चरण की परीक्षा में प्रविष्ट परीक्षार्थियों में से प्रत्येक विषय में (हिन्दी एवं गणित की अलग-अलग) गुणानुकम (मेरिट) के आधार पर प्रथम 1500-1500 का चयन दूसरे चरण की परीक्षा हेतु किया जाएगा परंतु 1500 वें विद्यार्थी के चयन के दौरान समान अंक प्राप्त जितने विद्यार्थी होंगे उनको द्वितीय स्तर की परीक्षा हेतु चयन में शामिल किया जाएगा और 1500 का बंधन लागू नही होगा।
9. द्वितीय चरण की परीक्षा संभाग स्तर पर संभागीय डाइट में होंगी तथा होशंगाबाद संभाग की परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय होशंगाबाद में आयोजित की जायेगी।
10. द्वितीय चरण परीक्षा उपरांत जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड में पृथक-पृथक प्रथम 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा अंतिम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के समान अंक वाले सभी विद्यार्थियों को स्थान दिया जाएगा इस हेतु भी प्रथम चरण की प्रकिया का पालन किया जाएगा।
Junior Maths Olympiad & Junior Hindi Olympiad Exam
11. चरणवार परीक्षा आयोजन का कार्यक्रम निम्नानुसार है
i. BRCC एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले www.mpolympiad.org वेबसाइट पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन पत्र जारी होने की दिनांक से 25 सितम्बर 2019 तक कराना आवश्यक होगा। BRCC एवं केन्द्र प्रभारी द्वारा किया गया स्वयं का रजिस्ट्रेशन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर द्वारा सत्यापन कर सक्रिय किया जाएगा। वेबसाइट पर रजिस्टर्ड एकाउंट सकिय होने पर BRC एवं केन्द्र प्रभारी के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर यूजर नेम एवं पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसके आधार पर वे अपने Account में Login कर सकेंगे। पंजीयन पश्चात केन्द्र प्रभारी पंजीकृत विद्यार्थियों के Enrollment No./ अनुकमांक की प्रमाणित सूची संबंधित माध्यमिक विद्यालयों को प्रथम चरण की परीक्षा के 15 दिवस पूर्व तक उपलब्ध कराएंगे।
ii. विकास खण्ड स्रोत समन्वयक (BRCC) वेबसाइट www.mpolympiad.org से प्रपत्र A डाउनलोड कर जनशिक्षक के माध्यम से प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
iii. प्रधानाध्यापक से अग्रेषित प्रपत्र A की सूची जन शिक्षक द्वारा माध्यमिक विद्यालयों से संकलित की जानकारी संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में जमा की जावेगी।
iv. विकास खण्ड स्रोत समन्वयक प्रतिदिन प्राप्त सूचियों को अपने कार्यालय से ऑनलाइन पंजीयन कराना सुनिश्चित करें इस हेतु BRCC कार्यालयमें उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जायेगा। (BRC) जनशिक्षक/प्रधानाध्यापक से भरे हुए प्रपत्र A एवं B ऑनलाइन पंजीयन हेतु दिनांक पत्र जारी होने की तिथि से 30/10/2019 शाम 5.00 बजे तक करना सुनिश्चित करेंगे।
v. लॉक स्रोत समन्वयक/परीक्षा केन्द्र प्रभारी सूची (प्रपत्र A) अनुसार विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन दिनांक 30/10/2019 तक करेंगे तथा विद्यार्थियों के रोल नं. निर्माण/जनरेट कर रोल नं. युक्त सत्यापित सूची जन शिक्षक के माध्यम से संबंधित माध्यमिक विद्यालय को भेजी जाएगी। 8RCC एवं केन्द्र प्रभारी आपस में समन्वय कर छात्र संख्या निर्धारित करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की सूची परीक्षा केन्द्र पर रखे।
vi. प्रतिदिन ऑनलाइन पंजीयन की समीक्षा जिले के प्रोग्रामर एवं जिले के जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जाएगी।
vii. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक शाला से न्यून्तम 05 बच्चों का पंजीयन जूनियर गणित एवं 05 बच्चों का पंजीयन हिन्दी ऑलिंपियाड हेतु पृथक-पृथक अनिवार्यतः किया जाए। विद्यार्थी की रूचि के अनुसार विद्यार्थी दोनों प्रतियोगिताओं हेतु पंजीयन करा सकता हैं।
12. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर एवं शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन द्वारा प्रथम चरण की परीक्षा के प्रश्नपत्र संभाग के संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण को दिनांक 02 दिसम्बर 2019 तक पहुंचाए जाएंगे तद्पश्चात संयुक्त संचालक द्वारा अपने संभाग के अधीन समस्त जिले के जिला परियोजना समन्वयक (DPC) को दिनांक 03 एवं 04 दिसम्बर 2019 तक उक्त प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने होगें।
13. जिला परियोजना समन्वयक 05 एवं 06 दिसम्बर 2019 को प्रश्न-पत्र व OMR शीट परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को वितरित करेंगे।
प्रश्न-पत्रों का वितरण एवं एकत्रीकरण -
◆ CTE उज्जैन द्वारा प्रश्न पत्र का वितरण एवं OMR शीट का एकत्रीकरण (हिन्दी एवं गणित दोनों हेतु)
1 उज्जैन संभाग
2 इन्दौर संभाग
3 भोपाल संभाग
4 ग्वालियर एवं चंबल संभाग
◆ राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर द्वारा प्रश्न पत्रों वितरण एवं OMR शीट का एकत्रीकरण (हिन्दी एवं गणित दोनों हेतु)
1 जबलपुर संभाग
2 शहडोल संभाग
3 रीवा संभाग
4 सागर संभाग
5 होशंगाबाद संभाग
नोट :-जूनियर गणित ओलंपियाड एवं हिन्दी ओलंपियाड की परीक्षा एक ही तिथि 08 दिसम्बर 2019 पर आयोजित होगी प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जूनियर गणित ओलंपियाड दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक हिन्दी ओलंपियाड।
14. परीक्षा उपरांत समस्त केन्द्राध्यक्ष 08/12/2019 तक हिन्दी एवं गणित ओलंपियाड की उपयोग की गयी OMR शीट तथा छात्र उपस्थिति पत्रक संबंधित जिले के जिला परियोजना समन्वयक (DPC) कार्यालय में जमा करेंगे।
15. समस्त जिले के जिला परियोजना समन्वयक (DPC) उपयोग की गई OMR Sheet, छात्र उपस्थिति पत्रक दिनांक 09 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019 के मध्य बिन्दु क्र. 12 में उल्लेखित संभाग वार निर्धारित नोडल संस्था पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
16. संभागवार निर्धारित की गई नोडल संस्थाओं में जमा की गई गणित की OMR शीट को SISE जबलपुर को एवं हिन्दी की OMR शीट CTET उज्जैन को सुरक्षित भिजवाना नोडल संस्थाओं द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
17. OMR Sheets के लिफाफों में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा OMR Sheet को बिना मोड़े ऊपर-नीचे गत्ता लगाकर पैक किया जाए। ताकि अमूल्यांकित OMR Sheets सुरक्षित रहे।
18. समस्त प्रतिभागी प्रपत्र में अपना मोबाइल नं. आवश्यक रुप से लिखे ताकि चयन होने पर आपको SMS द्वारा सूचना दी जा सकें।
19. समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश वेबसाइट www.sisejmo.org, www.hindiolympiad.org, www.mpolympiad.org पर जारी किए जा सकते हैं।
20. किसी भी केन्द्र पर 20 विद्यार्थियों से कम पंजीयन होने की स्थिति में उस केन्द्र को नजदीकी परीक्षा केन्द्र में समाहित किया जा सकता है। किसी परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर स्थानीय स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक द्वारा प्रस्ताव देने पर नवीन परीक्षा केन्द्र भी बनाया जा सकता है. जिसकी सूचना BRC द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के सात दिवस पूर्व अनिवार्यतः दी जाएगी।
21. उक्त परीक्षाओं हेतु समय-समय पर संचालक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, जबलपुर व शिक्षक शिक्षा महा विद्यालय, उज्जैन द्वारा पत्र एवं निर्देश जारी किए जाएंगे, जिनका पालन अनिवार्यतः किया जाए।
22. किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर www.mpolympiad.org पर प्रदर्शित दूरभाष नम्बरों पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Junior Maths Olympiad एवं Junior Hindi Olympiad परीक्षा के सम्बंध में दिशा निर्देश तथा परीक्षा केन्द्रों की जानकारी (pdf) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Junior Maths Olympiad एवं Junior Hindi Olympiad परीक्षा के सम्बंध में दिशा निर्देश तथा परीक्षा केन्द्रों की जानकारी (pdf) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment