Header Ads

ALOHA : प्रदेश के शिक्षकों के लिए राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित प्रशिक्षण ALOHA (A Life of happiness and fulfillment)


A Life of happiness andful fillment
प्रदेश के शिक्षकों के लिए राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित प्रशिक्षण ALOHA (A Life of happiness and fulfillment)

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित कोर्स- ALOHA (A Lfe of happiness and fulfilment) में प्रदेश के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराये जाने के  दिए निर्देश.



लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने क्रमांक / अप.संचा. / मिशन 1000 / प्रशि. / 2020 / 234 भोपाल, दिनांक 19/05/2010 द्वारा समस्त शिक्षकों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग अधिकारियों को राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित कोर्स ALOHA (A Life of happiness and fulfillment) हेतु पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया गया है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. 6 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कोर्स तथा पंजीयन की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा संचालित कोर्स की संक्षेप जानकारी -
  • प्रशिक्षण  का नाम - ALOHA (A Lfe of happiness and fulfilment)
  • कोर्स की भाषा यह कोर्स हिन्दी में है.
  • प्रशिक्षण का सञ्चालन - राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा
  • प्रशिक्षण हेतु किन्हें पंजीयन कराना है - समस्त शिक्षकों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग अधिकारियों को. (अन्य व्यक्ति भी यह कोर्स कर सकते हैं)
  • प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि  25 मई 2020
  • प्रशिक्षण का शुल्क  यह प्रशिक्षण पुर्णतः निःशुल्क है. (यदि आप कोर्स का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो प्रशिक्षण समाप्ति पर  500/- का शुल्क जमा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं)
ALOHA (A Lfe of happiness and fulfilment) कोर्स में भाग लेने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के निर्देश इस प्रकार है -
सुखी एवं सम्पन्न जीवन के निर्धारक क्या है ? यह निश्चित रूप से बड़ा सवाल है हम सभी के खुशी के बारे में अपने-अपने सिद्धांत है। पिछले ढेड़ दशक में वैज्ञानिको ने इस विषय पर बहुत कार्य किया है, तथा इस संबंध में अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली है कि एक खुशहाल एवं परिपूर्ण जीवन जीने के लिये क्या आवश्यकता है।



विगत वर्षों में इस विषय पर वैज्ञानिक दृष्टि कोण से किये गये अध्ययन के आधार पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा ALOHA (A Life of happiness and fulfillment) कोर्स विकसित किया गया है।

कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल जिले के विद्यालयों से 200 शिक्षक एवं राजगढ़ जिले के विद्यालयों से 100 शिक्षक राज्य आनंद संस्थान द्वारा विकसित उक्त ऑनलाईन कोर्स में पंजीयन कर प्रशिक्षणरत है प्रशिक्षण के एक सप्ताह उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फीड-बैक में यह अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण अत्यंत आनंदायी एवं जीवन के लिये इन परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी है।
अतएव प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं प्रभावशीलता को देखते हुए इसे प्रदेश के समस्त शिक्षकों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग अधिकारियों को लिया जाना है। प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के निर्देश पृथक से संलग्न है। सर्व संबंधित दिनांक 25 मई तक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट http://xeoni.com/happiness पर पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है, यदि कोई प्रशिक्षणार्थी इसका प्रमाण पत्र चाहता है तो रूपये पाँच सौ शुल्क आनंद संस्थान को ऑन-लाईन भुगतान कर प्राप्त कर सकते है।

प्रशिक्षण हेतु पंजीयन की प्रक्रिया  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देश के साथ कोर्स हेतु पंजीयन की प्रक्रिया सम्बन्धी निर्देश भी जारी किए हैं, राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित कोर्स ALOHA (A Life of happiness and ful fillment) में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के निर्देश इस प्रकार है -

1. वेबसाइट पर http://xeoni.com/happiness जाएँ।
2. नये अकाउंट का फार्म भरिये।
3. फार्म सबमिट करने के पश्चात आपको अकाउंट पंजीयन का एक ई-मेल प्राप्त होगा।
4. भेजे गये ई-मेल को पढ़ने के बाद उसमें दी गई Verification Link पर क्लिक करके आपको अकाउंट का सत्यापन करना होगा।
5. आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन होने के बाद आप लॉग इन कर सकेंगे।
6. अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग कर आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते है।
7. इसके बाद आप अपना कोर्स प्रारंभ कर सकते है।
8. पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में आप अपना पासवर्ड पंजीयत ई-मेल पर दुबारा प्राप्त कर सकते है।

प्रशिक्षण हेतु Login करना - ईमेल सत्यापन के बाद जारी रखें पर क्लिक करने पर कोर्स के बारे में जानकारी प्रदर्शित होगी, उसके बाद पेज पर दिए लॉग इन आप्शन से अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना है. लॉग इन करने पर आपके सामने प्रथम सप्ताह का कोर्स वीडियो और अन्य सामग्री होगी. प्रथम सप्ताह का कोर्सपूर्ण होने के बाद अगले सप्ताह के कोर्स पर पहुँच सकेंगे. 


इस प्रकार कुल 6 सप्ताह का कोर्स है जिसका संक्षेप विवरण इस प्रकार है -
  • Week 1 के कोर्स में 12 वीडियो, 1 क्विज और 2 असाईमेंट हैं.
  • Week 2 के कोर्स में 13 वीडियो, 2 क्विज और 1 असाईमेंट हैं.
  • Week 3 के कोर्स में 13 वीडियो, 1 क्विज और 1 असाईमेंट हैं.
  • Week 4 के कोर्स में 13 वीडियो, 2 क्विज और 1 असाईमेंट हैं.
  • Week 5 के कोर्स में 13 वीडियो, 1 क्विज और 1 असाईमेंट हैं.
  • Week 6 के कोर्स में 14 वीडियो, 1 क्विज और 2 असाईमेंट हैं.


MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, यह जानकारी उपयोगी लगे तो इस पोस्ट की लिंक को whatsapp / facebook आदि के माध्यम से share जरुर कीजिए.
share on whatsapp septadeep.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.