CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त होने पर क्या करें? DIKSHA एप Account Merge कैसे करें?
CM RISE Digital शिक्षक
प्रशिक्षण – कोर्स 2 और 3 पूर्ण कर लिए किन्तु सर्टिफिकेट नहीं मिला?
MP Education Gyan Deep पर आपका पुनः स्वागत है।
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत तीन प्रशिक्षण प्राप्त किए किन्तु प्रशिक्षण 2 (शिक्षक की भूमिका) और प्रशिक्षण 3 (चिंतन - प्रभावी शिक्षण का) के सर्टिफिकेट नहीं ?
अनेक शिक्षकों ने CM RISE
Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत तीनों प्रशिक्षण प्राप्त किए
किन्तु सर्टिफिकेट केवल प्रथम प्रशिक्षण का ही प्राप्त हुआ है, शेष दो प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र प्राप्त नही हुए.
यदि आपने Login with
State System से अपनी यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉग इन कर कोर्स
पूर्ण किए हैं तभी आपको कोर्स 2 (शिक्षक की भूमिका) और कोर्स 3 (चिंतन - प्रभावी शिक्षण का आधार) के प्रमाण पत्र मिलेंगे, आपने अन्य आई डी से लॉग इन
किया है तो सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त होगा.
CM RISE Digital शिक्षक
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए क्या करें?
यदि आपने Login with
State System से लॉग इन नहीं किया है तो चिंता मत कीजिए, इसका समाधान है.
दीक्षा एप में अपने यूनिक आई डी, पासवर्ड (जो m-शिक्षा मित्र पर भी लॉग इन के लिए
उपयोग किए जाते है) से लॉग इन कीजिए.
विशेष - यदि आपने m शिक्षा मित्र / Education Portal वाली यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉगिन किया है तब दीक्षा एप में प्रोफाइल पेज पर ऊपर आपके नाम के first लेटर पर टिक का निशान तथा उपयोगकर्ता ID के नीचे स्कूल का नाम प्रदर्शित होगा।
DIKSHA में Login
with State System कैसे करें?
आपने यदि अन्य आई डी से लॉगिन कर
प्रशिक्षण पूर्ण किए हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं तो आपको दीक्षा एप
में अपनी यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. सबसे पहले आप दीक्षा एप से
लॉगआउट कीजिए उसके बाद नीचे दिए चित्र अनुसार Login with State System के
अंतर्गत अपनी Education Portal से प्राप्त यूनिक आई डी व
पासवर्ड से लॉग इन कीजिए.
यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉग इन
करने पर मोबाइल नम्बर वेरिफिकेशन का आप्शन आएगा, आपको मोबाइल
नम्बर दर्ज कर, उस पर प्राप्त OTP से
मोबाइल नम्बर वेरीफाई करना है.
DIKSHA एप पर एकाउंट merge करना -
मोबाइल नम्बर वेरीफाई होने के बाद एकाउंट merge
करने का आप्शन आएगा. यहाँ आपको पूर्व में किए अन्य आई डी लॉग इन का पासवर्ड दर्ज करना है. यदि आप सही से
पासवर्ड दर्ज कर merge की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं तो
आपके द्वारा पूर्ण किए गए प्रशिक्षण शो होंगे और शीघ्र आपको सर्टिफिकेट भी प्राप्त
हो जाएगा.
Account Merge न कर पाएं तो क्या करें?
यह देखने मे आया है कि बहुत कम लोग एकाउंट मर्ज कर पा रहे हैं, यदि आप एकाउंट merge नही कर पाते हैं तो आपको यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉगिन व मोबाइल नम्बर वेरिफिकेशन के बाद आने वाले विकल्प में से Create New का चयन कीजिये और प्रशिक्षण पुनः प्राप्त कीजिये, तभी आपको प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे.
Account Merge न कर पाएं तो क्या करें?
यह देखने मे आया है कि बहुत कम लोग एकाउंट मर्ज कर पा रहे हैं, यदि आप एकाउंट merge नही कर पाते हैं तो आपको यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉगिन व मोबाइल नम्बर वेरिफिकेशन के बाद आने वाले विकल्प में से Create New का चयन कीजिये और प्रशिक्षण पुनः प्राप्त कीजिये, तभी आपको प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे.
Post a Comment