NISHTHA Training Module 10-11-12 Link - निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल 10, 11 एवं 12 कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक
10. MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र
11. MP भाषा शिक्षण शास्त्र
12. MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
Teachers Education Program
Teachets Traning Program - निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण में शामिल माड्यूल की सामान्य जानकारी एवं माड्यूल लिंक दी जा रही है. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.
Module 10 - MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र (Pedagogy of Social Sciences)
Module विवरण – यह माड्यूल सामाजिक विज्ञान शिक्षण से सम्बन्धित है, माड्यूल में उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई है. इस माड्यूल का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले विषयों इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान का परिचय देना है. माड्यूल में सामाजिक विज्ञानं शिक्षण में सीखने के प्रतिफल तथा सीखने सिखाने की प्रस्तावित प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई है.
Module 11 – MP भाषा शिक्षण शास्त्र (Pedagogy of Languages)
Module विवरण – निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के इस माड्यूल में भाषा सीखने, भारत में भाषा शिक्षा की स्थिति, भाषा सिखाने के तरीकों एवं भाषा आकलन के प्रयासों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है. माड्यूल में पहली, दूसरी एवं तीसरी भाषा के रूप में भाषाओँ का शिक्षण, भाषा शिक्षण और अधिगम के प्रतिफलों को पूरा करने के उद्देश्य, भाषा कौशलों का शिक्षण, भाषा का आकलन और इसकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई है.
Module 12 – MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Science)
Module विवरण – यह माड्यूल उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, यह माड्यूल अधिगम के उद्देश्य, विज्ञान क्या है?, विज्ञान अधिगम परिणाम, अधिगम परिणामों को प्राप्त करने के लिए सुझायी गई शैक्षणिक गतिविधियाँ, NCERT की विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के उदहारण आदि पर केन्द्रित है.
ये जानकारियाँ भी देखिए -
- NISHTHA Activity Blog Link - निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण में दी गई गतिविधियों (Comment) की जानकारी एवं लिंक, जानिए NISHTHA Activities Blog पर कमेन्ट कैसे पब्लिश करें?
- MP Education : Rearranged Syllabus 1 to 8 - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) ने जारी किया द्वारा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम
- How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
- IFMIS : बिना लॉग इन ifms mptreasury से Salary Slip प्राप्त करना
- Gyan Deep Info Quiz
Post a Comment