Header Ads

NISHTHA Training Module 10-11-12 Link - निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल 10, 11 एवं 12 कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक


NISHTHA Online Training के चौथे चरण विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल दिनांक 01 दिसम्बर 2020 से दीक्षा एप पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण में शामिल माड्यूल इस प्रकार है –

10. MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र

11. MP भाषा शिक्षण शास्त्र

12. MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र

Teachers Education Program

Teachets Traning Program - निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण में शामिल माड्यूल की सामान्य जानकारी एवं माड्यूल लिंक दी जा रही है. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

Module 10 - MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र (Pedagogy of Social Sciences)

Module विवरण – यह माड्यूल सामाजिक विज्ञान शिक्षण से सम्बन्धित है, माड्यूल में उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई है. इस माड्यूल का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले विषयों इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान का परिचय देना है. माड्यूल में सामाजिक विज्ञानं शिक्षण में सीखने के प्रतिफल तथा सीखने सिखाने की प्रस्तावित प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई है.

Module 10 Linkनिष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 10 - MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Module 11 – MP भाषा शिक्षण शास्त्र (Pedagogy of Languages)

Module विवरणनिष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के इस माड्यूल में भाषा सीखने, भारत में भाषा शिक्षा की स्थिति, भाषा सिखाने के तरीकों एवं भाषा आकलन के प्रयासों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है. माड्यूल में पहली, दूसरी एवं तीसरी भाषा के रूप में भाषाओँ का शिक्षण, भाषा शिक्षण और अधिगम के प्रतिफलों को पूरा करने के उद्देश्य, भाषा कौशलों का शिक्षण, भाषा का आकलन और इसकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई है.

Module 11 Linkनिष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 11 - MP भाषा शिक्षण शास्त्र पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Module 12 – MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Science)

Module विवरण – यह माड्यूल उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, यह माड्यूल अधिगम के उद्देश्य, विज्ञान क्या है?, विज्ञान अधिगम परिणाम, अधिगम परिणामों को प्राप्त करने के लिए सुझायी गई शैक्षणिक गतिविधियाँ, NCERT की विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के उदहारण आदि पर केन्द्रित है. 

Module 12 Link – निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 12 - MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

NEWNISHTHA Training Module 13-14-15 Link - निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल 13, 14 एवं 15 कोर्स माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.