MP Board 10th and 12th Private Exam Form –MP Board की कक्षा 10 वी (High School) एवं कक्षा 12 वी (Higher Secondary) बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए स्वाध्यायी (Private) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
MP Board Class 10th and 12th Private Exam Form - MP Board कक्षा 10वी एवं 12 वी के लिए स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन की जानकारी
MP Board की कक्षा 10 वी (High School) एवं कक्षा 12 वी (Higher Secondary) बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए स्वाध्यायी (Private) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. Private परीक्षार्थियों के आवेदन MP Board की वेबसाइट www.mpbse.nic.in से School Login के माध्यम से किए जा सकते हैं. Mpbse की website पर स्कूल डेशबोर्ड पर उपलब्ध आप्शन 2- ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म प्रबंधन प्रणाली - 2020-21 के अंतर्गत कक्षा 10 वी एवं 12 वीं के छात्रों हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म पर क्लिक करने पर नियमित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प के साथ ही प्रदर्शित स्वाध्यायी परीक्षार्थी प्रबन्धन के माध्यम से स्वाध्यायी परीक्षार्थी आवेदन भरे जा सकते हैं.
MP Board High School / Higher Secondary Private Exam Form Ke Liye Patrata kya hai?
MP Board Private Exam Form Fee Details
MP Board Private Exam Form कहाँ से भरे जा सकेंगे?
mp board private form - जो विद्यार्थी कक्षा 10 वी / कक्षा 12 वी की परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहते हैं वे परीक्षा हेतु आवेदन के लिए हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. MP Education Gyan Deep द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
MP Board Class 10th Private Exam Form
कक्षा 10 वी (High School Exam) के लिए स्वाध्यायी परीक्षा फॉर्म के सम्बन्ध में जानकारी – MP Board कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में निम्न प्रकार के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं –
(यहाँ विद्यार्थी का प्रकार के साथ आवेदन के समय आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है)
➤माध्यमिक शिक्षा मण्डल से पूर्व में कक्षा 10 वी अनुत्तीर्ण विद्यार्थी - (कक्षा 10वीं परीक्षा में सम्मिलित होने का वर्ष व कक्षा 10 वी परीक्षा का रोल नम्बर)
➤माध्यमिक शिक्षा मण्डल से पूर्व में कक्षा 9 वी का नामांकन प्राप्त विद्यार्थी - (मा.शि.म. म.प्र. मे नामांकन का वर्ष व नामांकन क्रमांक)
➤मध्यप्रदेश अथवा अन्य राज्य / बोर्ड बोर्ड से कक्षा 8 वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी - (मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8 वी की परीक्षा मार्च 2020 या उसके पूर्व उत्तीर्ण की है / अन्य राज्य / बोर्ड बोर्ड से कक्षा 8 वी की परीक्षा मार्च 2020 या उसके पूर्व उत्तीर्ण की है.)
➤स्वाध्यायी श्रेणी सुधार (माध्यमिक शिक्षा मण्डल से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी) - (कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण का वर्ष / कक्षा 10वीं परीक्षा का रोल नंबर)
MP Board Class 12th Private Exam Form
कक्षा 12 वी (Higher Secondary Exam) के लिए स्वाध्यायी परीक्षा फॉर्म के सम्बन्ध में जानकारी – MP Board कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में निम्न प्रकार के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं –
(यहाँ विद्यार्थी का प्रकार के साथ आवेदन के समय आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है)
➤माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सत्र 2018-19 या उसके पूर्व कक्षा 10 वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी - कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने का वर्ष व 10 वीं की परीक्षा का रोल नंबर
➤माध्यमिक शिक्षा मण्डल से पूर्व में कक्षा 12 वी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी - कक्षा 12वीं की परीक्षा अनुत्तीर्ण होने का वर्ष व 12वीं की परीक्षा का रोल नंबर
➤अन्य राज्य / बोर्ड बोर्ड से सत्र 2018-19 या उसके पूर्व कक्षा 10 वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी - कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने का वर्ष व 10 वीं की परीक्षा का रोल नंबर
➤स्वाध्यायी श्रेणी सुधार (माध्यमिक शिक्षा मण्डल से कक्षा 12 वी उत्तीर्ण परीक्षार्थी) - कक्षा 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण का वर्ष व कक्षा 12 वीं परीक्षा का रोल नंबर
Private Exam Fee (स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन फीस) - MP Board से स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु आवेदन के लिए परीक्षा फीस नियमित विद्यार्थियों के सामान रूपये 900/- निर्धारित है, स्वाध्यायी परीक्षार्थी को अग्रेषण संस्था को 40/- अग्रेषण शुल्क भी देना होगा. परीक्षा फार्म हेतु कोई पोर्टल शुल्क या बैंक शुल्क नहीं लगेगा.
नोट - यह जानकारी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की सामान्य जानकारी के लिए दी जा रही है, Private Exam Form के सम्बन्ध में mp board private form last date 15-12-2020, आवश्यक दस्तावेज, परीक्षा शुल्क आदि की सम्पूर्ण जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए परीक्षार्थी स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
MP Board 10th private form last Date 2021
MP Board 12th private form last Date 2021
ये जानकारियाँ भी देखिए -
- MP Board New Blue Print - Reduced Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया Reduced Syllabus जारी किया.
- MP Board New Update - मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षाओं में वर्ष Exam 2021-22 विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त
- MP Board द्वारा Board Exam Form के सम्बन्ध में नए दिशा निर्देश (New Order) जारी, सामान्य शुल्क के साथ 30 नवम्बर 2020 तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फार्म
- Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2020-21 - MMVY योजना के लिए पात्रता एवं आवेदन कैसे करें? जानिए “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” के बारे में
- Ruk Jana Nahi Exam Time Table : December 2020 रुक जाना नहीं द्वितीय चरण परीक्षा दिसंबर 2020 टाइम टेबल
Post a Comment